itel T11 Pro: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, स्मार्टफोन और ऑडियो एक्सेसरीज निर्माता itel ने भारत में एक बार फिर itel T11 Pro TWS ईयरबड्स लॉन्च कर दिया है।
इस नए ईयरबड में कई धांसू फीचर्स समेत 43 घंटे तक प्लेबैक भी दिया गया हैं। आपको बता दें कि, इस नए ईयरबड्स में 13mm ड्राइवर ड्राइवर्स के साथ एक स्टाइलिश डिजाइन भी दिया गया है। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
itel T11 Pro Specifications
Brand | itel |
Deep Bass | Yes |
Driver Unit | 13 mm |
Connectivity | Wireless |
Model | Earbuds T11 Pro |
Bluetooth Range | 10 m |
Call Controls | Accept/Reject calls |
Battery Life | 42 hours (With Case) |
Warranty | 6 months |
Charging Time | 1.5 hours (Case) |
पकी जानकारी के लिए बता दूं कि, itel T11 Pro में 13mm का ड्राइवर ड्राइवर्स के साथ पावरफुल बेस आउटपुट शामिल किया गया है। इसके आलावा ऑडियो आउटपुट की ज्यादा क्लियरिटी के लिए ईयरबड्स 4 माइक AI-ENC से लैस किया गया है। साथ ही एनवायर्मेंटल नॉयज कैंसलेशन AI इंटीग्रेटेड है। यह ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी से लैस है जोकि 10 मीटर तक रेंज प्रदान करती है। और इस ईयरबड्स में 45ms लो लेटेंसी रेटिंग दी गई हैं।
प्रत्येक ईयरबड में 40mAh की बैटरी है जबकि चार्जिंग केस में 500mAh की बैटरी है। ईयरबड्स को यूएसबी-सी के माध्यम से चार्ज किया जा सकता है। सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में 2 घंटे तक प्लेबैक का वादा करते हैं। ईयरबड्स को फुल चार्ज होने पर 42 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। सेफ्टी के मामले में यह ईयरबड्स IPX5 रेटिंग के साथ आते हैं, जिससे पानी से सुरक्षा मिलती है।
itel इंडिया के CEO अरिजीत तालापात्रा का दावा है कि ब्रांड नए वियरेबल के लॉन्च के साथ स्मार्ट वियरेबल कैटेगरी में नई टेक्नोलॉजी लाने पर काम कर रहा है। और itel T11 Pro को मॉड्रन जेन-जेड लाइफस्टाइल को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
itel T11 Pro Price in India
वैसे तो itel T11 Pro की कीमत का खुलासा भी हो गया है इस ईयरबड्स को भारत में 1,299 रुपये की कीमत में लांच किया गया है। और इसे देश भर के रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। इस ईयरबड दो कलर्स ऑरोरा ब्लू और एशी ग्रीन में उपलब्ध हैं। और नए आईटेल ईयरबड अन्य बाजारों में उपलब्ध होंगे या नहीं फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है।
itel T11 Pro Important Things
itel t11 pro earbuds की कुछ महत्वपूर्ण बातें, जोकि नीचे निम्नलिखित है।
- कंपनी ने itel t11 pro earbudsको 360 डिग्री सुपर बैस टेक्नोलॉजी के साथ लांच किया है। इस बड्स में 13MM बेस बूस्ट ड्राइवर्स दिया गया हैं।
- बड्स को DSP (Digital Signal Processing) टेक्नोलॉजी के साथ लाया गया है।
- इन बड्स को क्रिस्टल क्लियर वॉइस के लिए 4 माइक इनएनसी फीचर के साथ लाया जा रहा है।
- बड्स को लेकर कंपनी का दावा है कि ऑडियो डिवाइस 42 घंटों के प्लेबैक टाइम के साथ लाए जा रहे हैं।
- कंपनी का दावा है कि बड्स के साथ 178 घंटे तक नॉन-स्टॉप म्यूजिक का आनंद लिया जा सकेगा।
- इन बड्स को कंपनी टाइप सी फास्ट चार्जिंग के साथ ला रही है।
- फास्ट चार्जिंग के साथ मात्र 10 मिनट चार्ज कर बड्स 120 मिनट का प्लैबैक देंगे।
- बड्स का इस्तेमाल लैग फ्री और स्मूद गेमिंग के लिए भी किया जा सकेगा।
- पानी से बचाव के लिए बड्स IPX5 वॉटर रेजिस्टेंट हैं।
- आइटल बड्स को दो कलर ऑप्शन Aurora Blue और Ashy Green में खरीद सकेंगे।
itel T11 Pro TWS Earbuds भारत में लॉन्च, कीमत 1300 से कम और बैटरी चलेगी 42 घंटे तकhttps://t.co/aApAIFfmqX
— Gadgets 360 Hindi (@GadgetsHindi) April 26, 2024
ये भी पढ़े:
Itel Icon 3 Smartwatch भारत में बहुत जल्द करेंगी एंट्री, लांच से पहले खूबियां आई सामने !
लांच हुआ Itel S24, 108MP कैमरा 8GB रैम समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ, पढ़े पूरी जानकारी !
itel A70 Sale: सिर्फ 6,499 रुपये में खरीदें, 12GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला बेस्ट स्मार्टफोन।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google