ITR Filing Tips and Tricks: इनकम टैक्स फ़ाइल करने की अंतिम तारीख (ITR Filing Last Date) तेजी से नजदीक आ रही है कई लोगो ने टैक्स रिटर्न फ़ाइल कर दिया है, लेकिन कई लोग ऐसे भी है जिनहोने अभी तक आईटीआर नही भरा है। अभी तक तो सरकार ने ITR फ़ाइल करने की अंतिम तारीख नही बढ़ाई है ऐसे मे आप अपनी ITR फ़ाइल को 31 जुलाई तक जमा करवा सकते है।
यदि आप इसकी आखिरी तारीख का इंतज़ार करेंगे तो शायद बाद मे अधिक भीड़भाड़ के कारण वेबसाइट मे दिक्कत आने लगेगी और फिर आपको इसका जुर्माना भी भरना पड़ सकता है, ऐसे मे आपको अपने आईटीआर फ़ाइल को जल्द से जल्द जमा करा देना चाहिए जिससे आपको बाद मे किसी समस्या का सामना न करना पड़े।
आइये जानते है ITR भरने से पहले आपको किन 9 चीजों का ध्यान रखना चाहिए।
सबसे पहले आपको फॉर्म- 16 या 16ए को डाउनलोड करना होगा
ITR फ़ाइल करने के लिए नौकरीपेशा व्यक्ति को सबसे पहले फॉर्म-16 की जरूरत पड़ेगी। उस फॉर्म मे सैलेरी पर लगे टैक्स के बारे मे सारी सूचना होती है, इतना ही नहीं उसमे सैलेरी का ब्रेकअप भी होता है।
TDS और TCS की जानकारी 26AS फॉर्म मे चेक करें
आयकर रिटर्न फ़ाइल करने से पहले 26एएस फॉर्म को जरूर चेक कर ले । इस फॉर्म मे आपके टैक्स की जानकारी होती है अगर आपको लगे की कोई जानकारी सही नही है तो आप उसे समय रहते सही भी करवा सकते है। हालांकि किसी भी जानकारी को सही करने मे 7-10 दिन का समय लगता है। इसलिए आपको आईटीआर फ़ाइल करने से 15-20 दिन पहले ही 26AS फॉर्म को चेक कर लेना है।
AIS फॉर्म मे इनकम और TDS-TCS डिटेल्स चेक करें
एक बार फॉर्म 26एएस को चेक कर लेने के बाद आपको AIS फॉर्म के साथ इसका मिलान जरूर करना चाहिए। क्योंकि AIS फॉर्म मे यह जानकारी होती है की आपने साल भर मे कौन-कौन सी ट्रांजेक्शन की है। यदि आपको लगे की ITR फ़ाइल करते समय कोई ट्रांजेक्शन छूट गई है तो उसे आईटीआर फ़ाइल करते समय जरूर बता दे।
कैपिटल गेन स्टेटमेंट फॉर्म हासिल करें
यदि आपने स्टॉक्स या म्यूचुअल फंड मे इन्वेस्ट किया है तो आपको कैपिटल गेन स्टेटमेंट हासिल करना जरूरी है। क्योंकि 1 लाख रुपए से अधिक से लॉन्ग टर्म गेन पर 10% टैक्स लगता है।
बैंक बैलेंस और डिपॉजिट पर मिले ब्याज को जरूर चेक करें
अधिकतर टैक्स देने वाल व्यक्ति अपने अन्य स्त्रोतों से हुई आय को रिपोर्ट नही करते है इसमे उनके ब्याज की आय भी शामिल होती है। आपको इस बात का ध्यान रखना है की यदि आपको बैंक डिपॉजिट या किसी अन्य योजना मे डिपॉजिट से आय मिलती है, तो आपको उसको ITR फ़ाइल करते वक्त बताना जरूरी है।
क्रिप्टो से हुई कमाई भी बताएं
यदि आप अपना पैसा क्रिप्टो मे इन्वेस्ट करते है तो आपको आईटीआर भरते वक्त यह भी बात ध्यान रखनी होगी की आपको अपने क्रिप्टो असेस्ट्स मे होने वाली कमाई की घोषणा भी करनी होगी क्रिप्टो मे इस साल के बजट मे 30% ब्याज लगने की घोषणा की गई है ऐसे मे अभी ITR भरते वक्त यह टैक्स नही लगेगा।
विदेशी असेस्ट्स और इनकम की दे जानकारी
ITR भरते वक्त आपको यह भी बताना होगा की विदेशो मे आपकी संपत्ति कहां-कहां है। अगर आपकी संपत्ति विदेशो मे हुई टो आपको इसकी जानकारी आयकर विभाग को देनी होगी।
फ़ाइनल फॉर्म मे छूट चेक करें
जब आप अपनी फ़ाइल जमा करें तो उसमे भरी सारी जानकारी को एक बार जरूर चेक कर ले। जल्दबाज़ी मे टैक्स रिटर्न फ़ाइल ना करे ।
टैक्स रिटर्न को वेरिफ़ाई करें
सिर्फ ITR भरना ही काफी नही है, ITR भरने के बाद आपको उसको वेरिफिकेशन कराना भी जरूरी है।
- आप अपने आधार ओटीपी से आसानी से टैक्स रिटर्न वेरिफ़ाई कर सकते है, लेकिन आपका आधार पैन कार्ड से लिंक होना जरूरी है।
- आप चाहे तो अपने नेटबैंकिंग अकाउंट मे लॉगिन करके भी टैक्स वेरिफ़ाई कर सकते है।
- आप ATM के जरिए भी टैक्स रिटर्न वेरिफ़ाई कर सकते है।
ये भी पढ़े:
Income Tax Returns 2024: किस रिजीम में है ज्यादा फायदा, जाने इसे स्विच करने का प्रोसेस !
Income Tax मे बिना किसी बदलाव के कैसे होगा करोड़ो लोगो को लाभ? जानो पूरी जानकारी जनवरी 2024!
Tax Saving Tips: अपने सैलरी में ये 5 अलाउंस शामिल करा लें, जमकर बचेगा Tax
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google Image