Jija Sali Holi Shayari in Hindi: होली पर जीजा-साली शायरी आपको यहां पर मिलेगी। हमारे पास ब्रदर इन लॉ को लेकर होली पर एक से बढ़कर एक रोमांटिक शायरी और मैसेज हैं। आप यहां से इसे अपने जीजा जी और साली का भेजकर होली की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

लेटेस्ट जीजा साली के स्पेशल होली विशेष श्यारी 2025
चाल है तेरी मतवाली
और आंखें हैं मय की प्याली।
मैं बेहोश हुआ पीकर
होली पर जब आगोश में आई साली।
बजती नहीं है एक हाथ से ताली
अच्छी लगती नहीं मुझे घरवाली।
गोरे गालों पे रंग लगाने को
अच्छी लगती है तो बस साली।
होली तो बस एक बहाना है
हमें साली के करीब जो आना है।
ऐसे रंग लगायेंगे सनम तुझे
ना भूल पाएगी इस जनम मुझे।
होली में अगर हुड़दंग न हो
प्यार से साली से छीना झपटी न हो।
तब तक होली में मजा नहीं
जब तक जीजा साली में ठिठोली न हो।
हम आपके दिल में रहते हैं
हर दर्द को बड़े प्यार से सहते हैं।
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको साली जी
इसलिए एक दिन पहले ही होली विश करते हैं।
ऐ जीजा, इलाज तेरे इस दर्द का,
मेरे तो क्या पास किसी के नहीं,
यूँ तो समाया है नस नस में
दवा इसकी उस खुदा के पास भी नही।
दिल भी क्या कोई चीज है देने की,
इसे हम दे बैठे जीजाजी को
कर दिया चकनाचूर दिल शीशे का,
बैठाया दिल में दीदी को।
कहते हैं शराब होगी जितनी पुरानी
नशा करगी उतना ही ज्यादा
कुछ लोग मरते है बड़ी साली पर भी
क्योंकि जवां तड़पती है ज्यादा।
साली के हुस्न के बिना,
निकलने को है यह जान तेरी
कर प्यास बुझाने का,
कोई इंतजाम, ऐ बीबी मेरी।
मत पूछों आज कौन आया हैं,
हाय जीजा मेरा आया है,
बड़ी सूरत के बाद आज उसने
मुझकों गले लगाया है।
मुश्किल है दीदार साली के,
आज सालों के साथ बैठकर,
दिल और बैचेन हो गया,
आज खिड़की उनकी बंद देखकर।
खुशियों से भरी रहे आपकी झोली,
हमेशा मीठी रहे आप बोली,
जीजा की तरफ से साली को मुबारक हो साल 2025 की होली।
ये भी पढ़े ! Holi Puja Muhurat 2025: क्या है होलिका दहन के लिए क्या है शुभ मुहूर्त? यहाँ जानें सम्पूर्ण जानकारी!