Jio Unlimited Offer for IPL: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का आगाज 22 मार्च से हो रहा है। 2 महीनों से ज्यादा चलने वाले इस इवेंट में तमाम क्रिकेट टीमें आमने-सामने होंगी। आईपीएल देखने के लिए उत्साहित जियो क्रिकेट फैंस के लिए कंपनी खास ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत जियो यूजर्स को फ्री में पूरा आईपीएल देखने के लिए मिलेगा।
उन्हें जियोहॉटस्टार के लिए अलग से रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं होगी। जियो का कहना है कि पुराने यूजर्स के अलावा जियो से जुड़ने वाले नए यूजर्स को भी इसका फायदा मिलेगा। हालांकि यह ऑफर 299 रुपये या उससे अधिक के रिचार्ज पर मान्य होगा, तो चलिए इस ऑफर के बारे में जानते है।
IPL 2025 सीजन के लिए शानदार ऑफर
मौजूदा जियो ग्राहक 299 रुपये वाले प्लान का रिचार्ज कर सकते हैं, वहीं मौजूदा यूजर्स इस प्लान या इससे अधिक कीमत वाले प्लान का रिचार्ज कर सकते हैं। यूजर्स को 90 दिन का फ्री JioHotstarसब्सक्रिप्शन 4K में क्रिकेट सीजन के हर मैच का आनंद टीवी या मोबाइल पर शानदार 4K रेजॉल्यूशन में प्रदान करता है, वह भी बिल्कुल फ्री में है।
50 दिन का फ्री JioFiber/AirFiber ट्रायल में JioFiber या JioAirFiber के साथ अल्ट्रा-फास्ट इंटरनेट का अनुभव कर सकते हैं। इस ऑफर में 800+ टीवी चैनल, 11+ OTT ऐप्स तक एक्सेस, अनलिमिटेड वाई-फाई कनेक्टिविटी और इमर्सिव 4K क्रिकेट व्यूइंग शामिल है।
इतने दिन तक उठा पाएंगे ऑफर का लाभ
JioHotstar का फ्री ऑफर केवल 31 मार्च 2025 तक ही वैलिड है यानी 90 दिनों तक फ्री जियो हॉटस्टार पाने के लिए आपको 31 मार्च से पहले पहले रिचार्ज खरीदना होगा। इसके अलावा जिन लोगों ने पहले रिचार्ज करा लिया है। वह यूजर्स 100 रुपये का एड-ऑन पैक लेकर जियो हॉटस्टार पर फ्री में आईपीएल का मजा ले सकते हैं।
फ्री ट्रायल कनेक्शन भी दे रही कंपनी
रिलायंस जियो ने यह भी बताया है कि वह घरों के लिए जियोफाइबर या जियोएयरफाइबर का मुफ्त ट्रायल कनेक्शन दे रही है। यह फ्री ट्रायल 50 दिनों के लिए मिलेगा। फ्री ट्रायल में लोगों को 800 से ज्यादा टीवी चैनल, 11 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स और अनलिमिटेड वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी। जियो के अलावा फिलहाल किसी और टेलिकॉम ऑपरेटर ने आईपीएल 2025 के लिए इस तरह की पेशकश अभी नहीं है।
ये भी पढ़े ! Airtel ने होली पर अपने यूजर की कराई मोज़, लॉन्च किया सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान!