Second Hand Laptop: आजकल ज्यादातर लोग सेकेंड हैंड Laptop को खरीदने की ज्यादा चाह रखते है। जिससे उसे कम बजट में एक सेकेंड हैंड Laptop तो मिल जाता है। लेकिन आगे चलकर कुछ गलतियों को लेकर बहुत ज्यादा पछतावा होता है। तो आज हम आपको कुछ ऐसे चीजों के बारे में जानेंगे जिसे समझने के बाद आपको कभी भी ये पछतावा नहीं होगा कि, “काश मेँ ये न लेकर वो लेता तो सही रहता।”
इससे ना तो आपका समय बर्बाद होगा। और ना ही पैसे फालतू में इन्वेस्ट होंगे। यह जानकारी हर एक इंसान के लिए जरुरी है, जो एक सेकेंड हैंड Laptop खजरीदने के बारे में सोच रहे है। तो आइये इसके बारे में पूरे विस्तार से चर्चा करते है।
सबसे पहले अपने जरूरतों को तय करें
अगर आप भी जा रहे है एक सेकेंड हैंड लैपटॉप खरीदने तो उससे पहले यह तय करें कि आप लैपटॉप का इस्तेमाल किस काम के लिए करेंगे। यदि आप सिर्फ सामान्य काम जैसे कि इंटरनेट ब्राउज़ करना, ऑफिस का काम करना, या फिर थोड़ा सा गेम खेलना चाहते हैं, तो आप एक पुराने लैपटॉप को भी खरीद सकते हैं।
लेकिन अगर आप भारी-भरकम काम जैसे कि वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक्स डिज़ाइन, या फिर गेमिंग करना चाहते हैं, तो आपको एक नए लैपटॉप की जरूरत पड़ेगी। क्योंकि सेकेंड हैंड लैपटॉप तो आप खरीद लेंगे, लेकिन कुछ दिन चलने के बाद उसमें बहुत तरह के प्रॉब्लम दिखने शुरू हो जायेंगे। इससे ना तो आप काम कर पाएंगे। आपका समय भी बर्बाद होगा और आप पैसा भी फालतू में वेस्ट जायेगा।
लैपटॉप की कंडीशन को अच्छे से चेक आउट करें
यदि आप किसी सेकेंड हैंड लैपटॉप के दुकान में जाते है तो वहां जाने के बाद आपको सबसे पहला काम यही करना है कि, उस लैपटॉप की कंडीशन को अच्छे से देखें। कि कहीं, लैपटॉप की बॉडी पर कोई खरोंच या दरार तो नहीं है, या फिर स्क्रीन पर कोई दाग या खराबी तो नहीं है, कीबोर्ड और माउस पैड ठीक से काम करते हैं या नहीं, और लैपटॉप की बैटरी लाइफ कितनी है, इन सभी बातों को ध्यान से चेक करें।
लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन को अच्छे से चेक करें
लैपटॉप की कंडीशन को चेक करने के बाद, लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन को भी चेक करना बहुत जरूरी होता है। लैपटॉप में प्रोसेसर, रैम, स्टोरेज, और डिस्प्ले कैसा है, इन सभी बातों को ध्यान से चेक करें। अगर आपके लिए इनमें से किसी एक चीज का महत्व ज्यादा है, तो उस पर विशेष ध्यान दें।
लैपटॉप की वारंटी को भी ध्यान से चेक करें
आपकी जानकारी के लिए बात दें कि, जिस भी लैपटॉप को आप खरीद रहे है क्या उस लैपटॉप में वारंटी है तो अगर उस लैपटॉप में वारंटी है, तो यह एक अच्छा सौदा है। वारंटी के दौरान अगर लैपटॉप में कोई खराबी आती है, तो आप इसे मुफ्त में ठीक करवा सकते हैं। तो इन चीजों के ऊपर भी ध्यान से चेक आउट करें।
लैपटॉप की कीमत देखें
अगर सेकेंड हैंड लैपटॉप की कीमत उसकी कंडीशन, स्पेसिफिकेशन, और वारंटी पर निर्भर करती है। तो लैपटॉप की कीमत को लेकर ज्यादा भाव न दें, लेकिन अगर कीमत बहुत कम है, तो उस लैपटॉप से बचें। क्योंकि जितना पैसा आप सेकेंड हैंड लैपटॉप में लगाते है, तो उससे अच्छा है कि थोड़ा और पैसा लगाकर एक नया लैपटॉप खरीद लें। ये रहे वो चीजें जिनके बारे में आपको पता होनी चाहिए, जिसके बदौलत आप एक अच्छा सेकेंड हैंड लैपटॉप की चॉइस कर सकते हैं।
ये भी पढ़े:
Amazon Sale: अरे बाप रे ! Amazon पर आधी दामों में मिल रही है HP और Dell के दमदार फीचर्स वाला Laptop
Top Laptop Company: जानें भारत में सबसे लोकप्रिय 05 Laptop Company की पूरी जानकारी।
Realme 12 5G Price: भारत में लांच से पहले सस्ती हुई Realme 12 5G Series, जानें पूरी जानकारी !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google Image