Krrish 4: भारतीय सिनेमा की सबसे चर्चित सुपरहीरो फ्रेंचाइज़ी ‘क्रिश’ का चौथा पार्ट अब 2026 में ही पर्दे पर आएगा। ऋतिक रोशन और राकेश रोशन की यह महत्वाकांक्षी फिल्म एक बार फिर टल गई है। इसके पीछे का सबसे बड़ा वजह इसका भारी-भरकम बजट, जो 700 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इसी बजट को लेकर फिल्म की प्रोग्रेस में लगातार रुकावटें आ रही हैं और अब फिल्म की पूरी टीम में बड़ा फेरबदल हो गया है, तो आइये इसके बारे में जानते है।
700 करोड़ के बजट से रुकी Krrish 4
दरअसल, साल 2003 में आई फिल्म ‘कोई मिल गया’ ने भारत को पहला सुपरहिट सुपरहीरो दिया था। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा लीड रोल में नजर आए थे। यहां से शुरू हुआ कृष का सफर अगली किस्त 2006 में कृष के नाम से लेकर आए। ये पार्ट भी हिट रहा और लोगों को खूब पसंद आया। इसके बाद इस सीरीज का तीसरा पार्ट 2013 में रिलीज हुआ था और खूब कमाई की थी।
अब करीब 10 साल से लोगों को इस फिल्म के चौथे पार्ट का इंतजार है। लेकिन बीते दिनों राकेश रोशन भी इसको लेकर खुलासा कर चुके हैं फिल्म पर काम चल रहा है। बीते दिनों कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि 700 करोड़ रुपयों के बजट से इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद प्रोड्यूस करने वाले हैं। हा
फिल्म डायरेक्टर करण मल्होत्रा इस प्रोजेक्ट से हटे
एक मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि, ऋतिक रोशन ने अपने करीबी दोस्त और ‘फाइटर’ के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद को ‘क्रिश 4’ के लिए प्रोडक्शन और स्टूडियो टाई-अप का काम सौंपा था। लेकिन जब भारत की किसी भी प्रमुख स्टूडियो ने इस भारी बजट पर हामी नहीं भरी, तो सिद्धार्थ आनंद और उनकी प्रोडक्शन कंपनी मार्फ्लिक्स इस प्रोजेक्ट से हट गई। इसी के साथ करण मल्होत्रा, जो सिद्धार्थ की सिफारिश पर निर्देशक बने थे। वह भी अब इस फिल्म से अलग हो गए हैं।
साल 2026 पर टली फिल्म क्रिश 4 की शूटिंग
पहले बात हुई थी कि 2025 के दूसरे हिस्से में फिल्म फ्लोर पर जाएगी। लेकिन अब यह साफ हो गया है कि शूटिंग की शुरुआत 2026 में ही होगी। इससे पहले पूरी टीम, स्क्रिप्ट और बजट को दोबारा रिवाइज किया जाएगा, ताकि इसे कमर्शियल रूप से वायबल बनाया जा सके।
Rs. 700 cr. budget hurdle delays Hrithik Roshan’s Krrish 4 to 2026; Siddharth Anand exits and a new team likely to take charge.#HrithikRoshan #Krrish4 #Bollywood #EntertainmentNews pic.twitter.com/pfDiDZxEpz
— Cool Boy (@coolboy4226) March 15, 2025
ये भी पढ़े ! Dhoom 4 में हुई रणबीर कपूर की एंट्री, शातिर चोर के रूप में आएंगे नजर