Lava O2 5G Smartphone: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, Lava O2 भारत में लावा की ओर से लॉन्च किया जाने वाला अपकमिंग स्मार्टफोन है। जोकि कम बजट वालों एक लिए एक बेस्ट सेगमेंट है। बता दे कि, कंपनी ने इस फोन को टीज करना शुरू कर दिया है। Lava O2 भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है जो कि इसके पहले आए Lava O1 का सक्सेसर है। कंपनी ने ग्रीन कलर वेरिएंट को अधिकारिक रूप से टीज किया है।
यह पुराने मॉडल से यह डिजाइन में थोड़ा अलग है। फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसके साथ में LED फ्लैश भी है। Amazon लिस्टिंग की बात करें तो यहां पर फोन के एक और कलर वेरिएंट का पता चलता है जो कि मैजेस्टि पर्पल होगा। तो आइये इस स्मार्टफोन के बारे में पूरी जानकारी जानते है।
Lava O2 का कैसा होगा मॉडल?
एक्स (Twitter) पर पोस्ट करते हुए कंपनी ने अपने टीजर में हैंडसेट के बारे में बताया कि वह हरे रंग में हैं और इसके ऊपरी बाएं हिस्से के कोने में डुअल रियर कैमरे कै सेटअप है। वहीं अलग-अलग साइड से देखने पर कैमरा मॉड्यूल का स्वरूप बदल जाता है। रियर पैनल के निचले बाएं कोने पर एक छोटा सा लावा का लोगो बना हुआ है, जो मैट फिनिश जैसा है। वहीं टीजर में साफ देखा जा सकता है कि लावा O2 के निचले किनारे पर एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक स्पीकर है।
Lava O2 Specifications
डिस्प्ले (Display)
अमेजन प्रोडक्ट पेज से पता चला है कि Lava O2 स्मार्टफोन में 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच डिस्प्ले दी जाएगी। यह स्क्रीन पंच-होल डिजाइन वाली होगी जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी।
प्रोसेसर (Processor)
Processor क्षमता के बारे में बात करें, यहाँ एक उत्कृष्ट प्रोसेसर उपलब्ध होगा जो इस स्मार्टफोन की प्रदर्शन गुणवत्ता को बढ़ाएगा। यह स्मार्टफोन कंपनी द्वारा एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करने का निर्णय लिया गया है। इस लावा के सस्ते स्मार्टफोन में Unisoc T616 प्रोसेसर भी उपलब्ध हो सकता है।
Lava O2 specifications revealed via Amazon listing.
— Oneily Gadget (@OneilyGadget) March 17, 2024
– Unisoc T616 chipset
– 6.5" HD+ 90Hz IPS LCD
– 5000mAh battery, 18W fast charge
– 50MP AI dual rear camera
– 8MP front camera
– 3.5mm audio jack
– Android 13
– Side FPS
– 8GB + 8GB* RAM
– 128GB ROM
– Majestic Purple color pic.twitter.com/UunVecfh2c
रैम और स्टोरेज (Ram & Storage)
Lava Smartphone की रैम और स्टोरेज के बारे में अधिक जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस स्मार्टफोन को कंपनी अभी एकल वेरिएंट के साथ मार्केट में लॉन्च कर सकती है। अमेजॉन की रिपोर्ट के अनुसार, यह स्मार्टफोन मार्केट में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध हो सकता है। यानी यह स्मार्टफोन 16GB रैम पर परफॉर्म कर सकेगा। वहीं इस फोन में 128जीबी स्टोरेज दिए जाने की जानकारी मिली है।
बैटरी (Battery)
बैटरी के मामले में भी यह स्मार्टफोन उत्कृष्ट होने वाला है। कंपनी इस स्मार्टफोन को चार्जर सपोर्ट के साथ शानदार बैटरी के साथ पेश करेगी। यह स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ 18W का चार्ज भी प्रदान कर सकती है।
Lava O2 Price in India
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि, Lava O2 के कीमत को लेकर अभी तक कंपनी की तरफ से खुलासा नहीं किया गया है। अगर हम मीडिया रिपोर्ट में चल रही चर्चाओं के अनुसार इस स्मार्टफोन के संभावित कीमत की बात करें तो कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को मार्केट में ₹10000 तक की कीमत के साथ में लॉन्च कर सकती है।
ये भी पढ़े:
Samsung के जैसे ही OnePlus भी ला रहा है AI Support वाला OnePlus Ace 3V Smartphone
Poco X6 Neo: 5000mAh बैटरी पावर के साथ लॉन्च हुआ पोको का ये धांसू फ़ोन, जाने क्या है कीमत !
जल्द आ रहा Galaxy A35 और Galaxy A55 11 5G, कीमत बस इतना !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google Image