Lava Yuva 5G: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, लावा ने भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है, और इस नए स्मार्टफोन Yuva 5G का टीज़र जारी कर दिया गया है। लावा ने नए फोन का टीज़र वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी कर दिया है, जिसमें इसके डिज़ाइन की झलक देखी जा सकती है।
टीज़र में आने वाले फोन के कुछ कैमरा फीचर्स को लेकर भी कंफर्मेशन हो गई है। हालांकि कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि 5G फोन आने वाले हफ्तों में लॉन्च किया जा सकता है।
बताते चलें कि, इस साल के शुरुआत में कंपनी के एक और मॉडल को लेकर जानकारियां लीक हो रही हैं, और लावा युवा 4 प्रो 5जी की कुछ फोटो भी पहले ही लीक हो चुकी है। आधिकारिक तौर पर टीज़ किए गए डिज़ाइन को देख कर ये माना जा रहा है कि कंपनी इसी फोन को लावा युवा 5G के रूप में लॉन्च किया जा सकता है।
Lava Yuva 5G Specifications
Sr no. | Category (केटेगरी) | Specification (स्पेसिफिकेशन) |
1. | General (सामान्य) | Android v14 |
2. | Display (डिस्प्ले) | 6.78 inches, 1080 x 2436 px, 120 Hz Display with Punch Hole |
3. | Camera (कैमरा) | 50 MP + 2 MP + 0.08 MP Triple Rear & 50 MP Front Camera |
4. | Technical (तकनिकी) | MediaTek Dimensity, Dimensity 6080 |
5. | Connectivity (कनेक्टिविटी) | Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi, IR Blaster |
6. | Battery (बैटरी) | 5000 mAh Battery with 20W Fast Charging |
5. | Storage (स्टोरेज) | 8GB RAM, 128GB inbuilt |
Lava Yuva 5G Display
Lava Yuva 5G स्मार्टफोन में 6.78-इंच फुल-HD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 3D Curved स्क्रीन,120Hz रिफ्रेश रेट, 1300 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट और 1080 x 2436 का पिक्सल रिजॉल्यूशन मिल जाता है।
Lava Yuva 5G Processor
Lava Yuva 5G में परफॉरमेंस के लिए क्वॉलकॉम का S6nm MediaTek Dimensity 7020 चिपसेट लगाया गया है। इस समर्टफोने में Android 14 पर बेस्ड OriginOS 4 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है, जोकि इस प्राइस रेंज में बढ़िया अनुभव देता है।
Lava Yuva 5G Storage
डाटा को स्टोर करने के लिए Lava Yuva 5G को 12GB RAM के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें 12GB एक्सटेंटेड RAM भी शामिल है। वहीं, इस मोबाइल को 512GB स्टोरेज के साथ बाजार में उतारा गया है।
Lava Yuva 5G Battery
यदि हम इस मोबाइल फ़ोन की बैटरी की बात करे तो इसमें 5,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है। स्मार्टफोन में 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Lava Yuva 5G Camera
फोटोग्राफी के लिए Lava Yuva 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस फोन के बैक पैनल पर मौजूद तीनों कैमरा सेंसर 50MP के हैं। यूजर्स को यहां पर क्वॉड फ्लैश से लैस 50MP Sony IMX890 OIS मेन सेंसर, 50MP 3x 70mm Periscope Telephoto लेंस तथा 50MP Ultrawide एंगल लेंस मिलता है।
Lava ने अपने नए फोन में Sony Imaging Chip का उपयोग किया है जो बेमिसाल फोटोग्राफी रिजल्ट प्रदान करती है। वहीं सेल्फी के लिए मोबाइल में 50MP autofocus कैमरा दिया गया है।
ब्रांड ने शेयर किया Lava Yuva 5G फोन का टीजर, कम कीमत में जल्द होगा लॉन्च#LavaYuva5G #Yuva5G @LavaMobile https://t.co/kRChNpayzd
— 91mobilesHindi (@91mobilesHi) May 24, 2024
Lava Yuva 5G Price in India
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि कंपनी ने Lava Yuva 5G की कीमत का खुलासा कर दिया है, यह स्मार्टफोन आपको 10,000 के रेज में देखने को मिल जाएगी।
ये भी पढ़े:
Ray-Ban Smart Glasses से कर सकेंगे WhatsApp पर वीडियो, जाने इसके बारे मे जानकारी !
WhatsApp Update 2024: WhatsApp पर आया एक और कमाल का फीचर, CEO ने खुद दी इसकी जानकारी।
WhatsApp AI Feature: अब WhatsApp पर भी AI का फीचर्स, मिलेंगे हर सवालों का जवाब !
WhatsApp Status Tricks: किसी का भी चुपके से देख सकते है स्टेटस, Seen List में नहीं आएगा आपका नाम !
WhatsApp Call Recording: इन स्टेप्स को फॉलो कर, कर सकेंगे WhatsApp पर कॉल रिकॉर्ड !
WhatsApp New Feature हुआ लांच, अब चुटकी में रिकवर करे पुराणी फोटो, वीडियो और चैट !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google