LG AI Robot : AI (Artificial Intelligence) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस धीरे धीरे हर एक क्षेत्र में काम कर रहा है और हर एक क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन भी कर रहा है ऐसे में LG कंपनी जो की कई सारे इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर चुका है ऐसे में LG ने अब अपना LG AI Robot को लॉन्च कर दिया है, जो की एक Home Manager के रूप में घर के सारे काम करने में सक्षम है और इस Robot में आपको एक या दो नहीं बल्कि कई सारे अन्य फीचर्स देखने को मिलते है, जैसे की Voice, Video रिकॉर्डिंग और इसके अलावा यह अपनी भावनाओं को भी व्यक्त करने में माहिर है।
Ai देखते देखते टेक्नोलॉजी की दुनिया में अपने कदम रखता जा रहा है और फिर यह हमारे कई सारे कार्यों को करने में मदद करता है जिसका इस्तेमाल न सिर्फ कोई Student बल्कि कई कंपनियों और इंटरप्राइसेज में भी हो रह है और इसी तरह से अब LG ने AI की दुनिया में कदम रखने के लिए अपना खुद का LG AI Robot लॉन्च किया है जो की एक नए भविष्य को लेकर आ सकता है जिसकी संपूर्ण जानकारी हमने आपको अपने लेख में दी है, जिसके लिए लेख को अंत तक पढ़ते रहे।
LG AI Robot क्या है ?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Tech की दुनिया में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है, ऐसे में LG ने Ai को एक नए तरीके से इस्तेमाल करने के लिए इसको Hardware के साथ जोड़ा है जो की कई सारे घर के कार्य करने में सक्षम बताया जा रहा है इसके अलावा इसको इमोशंस देने का भी पूरा प्रयास किया गया है और इसमें आपको कई अन्य फीचर्स भी दिए गए है जो की इस Ai Robot में जान डालने का काम कर रहा है।
LG AI Robot में है ये खास फीचर्स
आपको जानकर हैरानी होगी की इस Ai Robot में चलने फिरने के लिए 2 व्हील्स भी दे रखे है जो की घर के कार्यों के लिए कार्य कर सकता है साथ में इसमें Voice Recording, Video Recording का फीचर भी दिया गया है और इसके अलावा इस Ai Robot में जान डालने के लिए Emotions भी दे रखे है जिसका इस्तेमाल जेस्चर्स के द्वारा करने में सक्षम है इसके अलावा इसमें सुनने और बोलने की क्षमता भी है जो की इसको और भी ज्यादा खास बनाता है।
LG AI Robot कर सकता है घर के सारे ?
LG पिछले कई वर्षों में बेहतरीन इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रॉडक्ट बनाने के लिए जानी जाती है और फिर देखते देखते LG AI Robot को भी लॉन्च कर दिया गया है जिसका मुख्य इस्तेमाल घर के कार्यों में होगा और इसको बनाने का मुख्य उद्देश्य भी घर के कार्यों में सरलता से करना ही था जिसमे यह रोबोट अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और यह घर के सभी कार्य आसानी से कर सकता है जो की हर एक घर में बहुत लाभकारी होगा।
LG AI Robot : फिरायला गेल्यावर घराची चिंता विसरा; LG ने तयार केला एआय होम असिस्टंट रोबोट; घरातील पाळीव प्राण्यावरही ठेवणार लक्ष!https://t.co/Boxqb2EWu9
— ABP माझा (@abpmajhatv) December 31, 2023
LG AI Robot का क्या होगा भविष्य ?
आपके मन में भी यह सवाल जरूर आ रहा होगा की यह एक पहला ऐसा रोबोट है जिसमे AI के द्वारा कार्यों को बेहतर तरीके से करने में मदद करेगा और इसके अलावा यह भविष्य में एक नया बदलाव भी लेकर आ सकता है अभी तक Ai सिर्फ हमारे Technology से ही जुड़ा हुआ था लेकिन अब यह Hardware के साथ भी कमाल करने के लिए तैयार है और संभव है की यह एक भविष्य में नई क्रांति लेकर आए, जो की सभी के कार्यों को और भी ज्यादा आसान बना देगा।
कई सारे सेंसर के साथ बना LG AI Robot
आपको बता दे की यह Ai Robot में आपको कई अन्य सेंसर्स भी देखने को मिलते है जो की घर के अन्य प्रोड्यूस जो की Smart Home Appliances को कनेक्ट करने में सक्षम है और इसके अलावा इसमें स्पीकर भी दिया हुआ है साथ में आपको जानकर हैरानी होगी की यह आपको टेंपरेचर और एयर क्वालिटी जैसे कई फीचर्स भी देखने को मिलते है।
यह भी पढ़ें |
AI Bot: ERNIE | Baidu का यह चैटबोट दे रहा है ChatGpt और Google Bard को टक्कर, जाने क्या होगा भविष्य
BharatGPT को बहुत जल्द Lunch करेंगे, मुकेश अंबानी। जानें पूरी जानकारी।
Artificial Intelligence (AI) क्या है?, जाने इसके प्रकार, फायदे, और नुकसान क्या है?
10+ Freelance AI Jobs: जानें भविष्य के बेहतरीन Freelance AI के नौकरियां
DeepFake क्या है, यह कितना खतरनाक है और इसके बचाव के तरीके क्या है? | DeepFake Kya Hai in Hindi
OpenAI का Project Q क्या है? आपके लिए हो सकता है खतरनाक | Project Q Kya Hai in Hindi