Long Distance Relationship: अब तो वैलेंटाइन डे आने के लिए बस अब कुछ ही दिन बाकी है। कपल्स इन दिनों वैलेंटाइन डे का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब इनका इंतजार ख़त्म हुआ, अब बारी हैं इस प्यार को इजहार करने का, लेकिन कई ऐसे भी पार्टनर जो लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में है। हजारों ऐसी नई तकनीकें बाजार में आई हैं जो दावा करती है कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में पास महसूस करवा सकती है।
ऐसे कई डिवाइस ऑनलाइन और ऑफलाइन बिक रहे हैं, जो दावा कर रहे हैं कि वर्चुअल किसिंग, वर्चुअल हगिंग और वर्चुअल इंटरकोर्स की मदद से दूर बैठे हुए प्रेमीयों को एक साथ ला सकते हैं। तो आइये उन गैजेट्स के बारे में जानते है, जिसके बदोलत आप अपने Long Distance Relationship को पास होने का महसूस कर सकते हैं।

टच ब्रेसलेट (Touch Bracelet)
अगर आप भी किसी Long Distance Relationship में है और अपने पार्टनर से दूर रहते है लेकिन आप चाहते है उनसे हमेशा जुड़े रहे उसको आपके पास होने ऐहसास हो तो भारत में एक ऐसा गैजेट्स Launch हुआ है जिसकी सहायता से आप एक दूसरे के करीब रह सकते हैं। यह एक ऐस टच ब्रेसलेट है जो स्क्रीन को छूता है। तो उसे, उसके छूने से डेटा को एप्लिकेशन की सहायता से दूसरे साथी के ब्रेसलेट पर भेजा जाता है।
दूसरी तरफ मौजूद साथी द्वारा वही वाइब्रेशन फील होता है। उसी तरह टच रिंग और कपल वॉच भी काम करते हैं। यादि आप भी लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में है और हर टाइम अपने साथी को महसूस करवाना चाहते हैं कि आप उन्हें याद कर रहे हैं तो आप गैजेट्स उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं। ये गैजेट्स आपको आराम से ऑनलाइन मिल जाएगा। यह एक बहुत अच्छा गैजेट्स है जिससे आप आपकी पार्टनर से हमेशा जुड़े रहेंगे।
टच लैम्प (Touch Lamp)
यह एक ऐसा लैंप है जिसकी सहायता से आप अपनी साथी से हर वक्त जुड़े रहेंगे और अपनेपन का अहसास होगा। टच लैम्प को छूने पर दूसरे साथी के पास की लैम्प अपने आप जल जाती है और साथी को यह समझ में आता है कि उसका पार्टनर उसको याद कर रहा है।
आप भी अपने पार्टनर को ये गिफ्ट कर सकते हैं और उन्हें एहसास करवा सकते हैं कि हर एक समय आप उनको याद करते हैं। इंसानी छुअन, सांसों की गरमाहट और दिल की धड़कनों के होते हुए भी लोग डिवाइस में ये चीजें क्यों ढूंढ रहे हैं। जिसके वजह से कोई भी इंसान पास में अहसास होने का दिलासा दिला सकता हैं।
कपल स्मार्ट वॉच (Couple Smart Watch)
इस कपल स्मार्ट वॉच की सहायता से अपने पार्टनर के पर्सनल डेटा की जानकारी जैसे कि तनाव स्तर, हृदय की धड़कन, श्वास की असमानता, शरीर का तापमान आदि दूसरे साथी को पता चल जाता है। यह गैजेट्स इस लिए भी जरुरी है कि ताकि यह पता चल सके कि साथी को एक दूसरे की आवश्यकता है।
अगर साथी को कुछ ऊपर नीचे होता है तो आप मदद के लिए आसानी से जा सकते हैं। भारत में ज्यादातर लोग त्योहारों पर एक दूसरे को तोहफें दे कर विश करते हैं। इसमें स्मार्टफोन, मिठाई, कोई शोपीस या कपल वॉच गिफ्ट कर सकते हैं। हर कोई ये सोचता है कि वो अपने रिश्तेदारों को ऐसा गिफ्ट दें जो वो जिंदगीभर याद रखें।
ऐसे में आज हम आपको कुछ कपल वॉच के बारे में बताएंगे जिन्हें आप अपने करीबी लोगों को दे सकते हैं। ये कपल वॉच आपको ज्यादा महंगी नहीं पड़ती हैं इन्हें आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट से तगड़े डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
Valentine Day Travel 2024: अपने पार्टनर के साथ इन 6 रोमांटिक जगह पे मनाये वैलेंटाइन डे
Happy Rose Day 2024: कपल्स क्यों मनाते हैं रोज डे? कपल्स क्यों मानते है, गुलाब को प्रेम का प्रतिक
Valentine Day 2024: वैलेंटाइन डे के पीछे का सच! क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को!