Lumpsum Investment: अगर आप भी सोच रहे हैं, कि एक अच्छा और सुरक्षाजनक Investment कौनसा है। तो Lumpsum Investment आपके लिए सबसे Best प्लेटफार्म हो सकता है, क्यूंकि म्यूचुअल फंड में आप कई प्रकार से निवेश कर सकते हैं।
इसके अलावा कई लोग म्यूचुअल फंड में LUMPSUM Investment करते हैं। LUMPSUM में Investment करने का सबसे बड़ा लाभ यह है, की इसमें Invest करने से सबसे अधिक Return प्राप्त होता है। क्योंकि वह म्यूचुअल फंड में उस समय निवेश करते है, जिस समय Share Market थोड़ा डाउन होता है, तो आइये अब हम LUMPSUM के Invest के तरीको के बता रहे जिसके माध्यम से आप एक अच्छा Return पा सकते है।
Lumpsum Investment क्या हैं?
LumpSum की सहायता से आप म्यूचुअल फंड्स में अपने हिसाब से पैसा Investment करते हैं। एकमुश्त निवेश करने का फायदा यह होता है, कि आप Share Market की स्थिति को देखते हुए Investment कर सकते हैं। और इसके उतार-चढ़ाव का फायदा उठा सकते हैं।
इसमें किसी भी प्रकार के जुर्माना या फिर आगेरा-वगैरा नहीं लगता है। लेकिन फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स के अनुसार, LumpSum में पैसा तभी लगाना चाहिए, जब आपके पास एक बड़ी पूंजी हो और आपको मार्केट की अच्छी समझ हो। इसमें छोटी सी गलती आपका नुकसान भी करवा सकती है। इसीलिए अगर आप Market में कम Risk लेते हुए अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं, तो SIP के तहत भी आप Invest कर सकते है।
SIP Investment का नुकसान
म्यूचुअल फंड में SIP सबसे आसान Scheme है। हर महीने की एक निश्चित तारीख को आपके Bank Account से एक निश्चित रकम म्यूचुअल फंड में चली जाती है। सुविधा यह है कि आपको कुछ भी देखने की जरूरत नहीं पड़ती।
परंतु इसका सबसे बड़ा नुकसान है यह है कि, जब मार्केट हाई होता है। तब भी आपका पैसा Stock Market में Investment हो जाता है। इस तरह की Investment पर, थोड़ा कम Return मिलता है। क्योंकि म्यूचुअल फंड एक Long Term Investment है, इसलिए थोड़ा कम Return भी 15 साल बाद काफी असर दिखाता है।
लेकिन म्यूचुअल फंड में Investment करने से ज्यादा दिक्कत नहीं आती है। बस इसमें एक तारिक को तय कर दिया जाता है, जिससे हर महीने का कुछ Return काट लिया जाता है।
LUMPSUM Investment का लाभ
जो लोग अपने इन्वेस्टमेंट के प्रति संवेदनशील होते हैं वह मार्केट पर नजर रखते हैं, और जब Markt डाउन होता है तब एक साथ 3-4 SIP का पैसा Investment कर देते हैं। इसके कारण उन्हें SIP की तुलना में हाई Return मिलता है।
कितना है Bank HD जैसी सिक्योरिटी
अगर आप भी म्यूचुअल फंड से ज्यादासे ज्यादा Return प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको थोड़ा तो जागरूक होना ही पड़ेगा। सबसे पहले अपना Demat Account खोलना होगा। अब यह बहुत आसान हो गया है। इसके बाद EMKAY या इसके जैसी दूसरी एजेंसी की रिपोर्ट पर ध्यान देना होगा।
EMKAY की रिपोर्ट बताती है कि म्यूचुअल फंड, किन कंपनियों में इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं। आप उन्हीं कंपनियों में डायरेक्ट Investment कर सकते हैं। ऐसा करने पर आपको म्यूचुअल फंड की फीस नहीं देनी पड़ेगी। Share Market का पूरा प्रॉफिट आपकी पॉकेट में आएगा।
इस प्रकार के Investment को सुरक्षित माना जा सकता है। क्योंकि म्यूचुअल फंड किसी भी Company में Investment करने से पहले उसकी पूरी जांच पड़ताल कर लेते हैं। EMKAY की रिपोर्ट का फायदा यह है कि, आपको किसी भी कंपनी की जांच पड़ताल नहीं करनी पड़ेगी।
सबसे अधिक म्यूचुअल फंड में Investment करने वाली Companies की List | Best Mutual Fund for Lumpsum Investment 2024
सबसे अधिक म्यूचुअल फंड में Investment करने वाली Companies की List निचे निम्नलिखित हैं।
Sr no. | Companies Name List |
1. | Infosys, Maruti Suzuki |
2. | HCL Tech, ITC, L&T |
3. | Persistent Systems, LTIMindtree, Kotak Mahindra Bank, Indusind Bank, Coforge, Bharti Airtel, Bharat Electronics |
4. | Power Grid, SBI Life, Abbott India, Asian Paints |
5. | SBI, Titan, Axis Bank, M&M, NTPC |
6. | Indian Hotels, Mphasis, TVS Motor, Bajaj Auto, Dr Reddy’s |
7. | Sun Pharma, Tech Mahindra, UltraTech Cement |
8. | TCS, ICICI Bank |
9. | TNestle, Federal Bank, Cholamandalam Investment & Finance, Tata Motors Hindalco, Cipla |
10. | RIL, HDFC Bank |
यह भी पढ़ें |
SBI Green Rupee Term Deposit: जाने क्या है स्कीम, क्या रहेगा ब्याज दर
Bank FD Rate Hike: पंजाब नेशनल बैंक दे रही है, सबसे ज्यादा ब्याज
Mutual Fund NFO: अब मात्र 100 रुपए से शुरू करें निवेश
Mutual Funds में Investment करने से पहले इन बातों को समझ लें
Digital FD: अब Bank FD से ज्यादा ब्याज देगा Corporate FD, निवेश का बेहतरीन मौका
Types of SIP Investment: निवेश करने से पहले जाने SIP इन्वेस्टमेंट कितने प्रकार के है?
SIP Calculator के माधयम से आप भी SIP में निवेश करके बन सकते है करोड़पति, जाने कैसे?