Made in India Gadgets : आज के समय में कई सारे Gadgets मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल बहुत से लोग कर रहे हैं, लेकिन जब हम Gadgets की बात करते हैं, तो हमारे मन में सिर्फ कुछ ही नाम आते हैं। जैसे कि वह Gadgets चीन या जापान में बने हुए होंगे, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि अब भारत में भी कई सारे Gadgets तैयार हो चुके हैं, जो कि आपके होश उड़ा देंगे और यह Gadgets आपको भी जरूर पसंद आएंगे। इन Gadgets के साथ में भारत अन्य कई Gadgets भी भविष्य में लांच करता रहेगा।
Gadgets का इस्तेमाल करना हर किसी को पसंद होता है। ऐसे में जितने भी भारत के नागरिक हैं, उनको Made In India Gadgets भी चाहिए होते हैं, क्योंकि ज्यादातर लोगों की पसंद Made In India Gadget की ही होती है, ऐसे में कुछ कंपनियां है, जो कि मैं Made In India Gadgets बनाना शुरू कर चुकी है और कुछ Gadgets लॉन्च भी कर चुके हैं। जिनको जानकर आप हैरान हो जाएंगे और आपको भी यह गैजेट बहुत पसंद आएंगे, आज हम आपको अपने लेख में पांच ऐसे Gadgets के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनमें आपको कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे जो कि आपको हैरान करेंगे।
Made in India Gadgets उड़ायेंगे होश
हमारे भारत देश के अंदर बहुत सारी ऐसी कंपनियां है, जो की Made In India Gadgets बना रही हैं और भारत सरकार हमेशा कोशिश यही करती है, कि ज्यादा से ज्यादा Made In India Gadgets और डिवाइसेज का उपयोग हो। जिससे भारत तरक्की करें और चीन और जापान की टेक्नोलॉजी से आगे बढ़ सके।
लेकिन भारत में कुछ ही कंपनियां है, जो कि ऐसा कर रही हैं। जिनके प्रोडक्ट्स ज्यादा प्रसिद्ध नहीं हुए, लेकिन हाल ही में कई सारे ऐसे प्रोडक्ट लॉन्च हो चुके हैं, जो कि आपको जरूर पसंद आएंगे और Made In India Gadgets में तीन ऐसे Gadgets हैं। जिन्होंने बहुत से लोगों को अपना दीवाना बनाया है और आपको भी यह Gadgets जरूर पसंद आएंगे जो कि कुछ इस प्रकार है।
Made in India Gadgets में Lava Blaze 5g एक अच्छा विकल्प
आपको जानकर हैरानी होगी कि Made In India Gadgets में Lava Blaze 5G जो की एक स्मार्टफोन है। वह बहुत अच्छा और किफायती विकल्प बन सकता है। क्योंकि जितने भी लोग एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। वह Lava Blaze 5G की तरफ जा सकते हैं और फिर इसमें आपको कई सारे फीचर्स के साथ में Android 13 दिया गया है, जिसके साथ आपको 5000 mAh की बड़ी बैटरी और 4GB से 8GB रैम की सुविधा भी दी गई है। साथ ही साथ इसमें आपको MediaTek Dimensity 700 का प्रोसेसर दिया गया है। जो कि इसकी परफॉर्मेंस को बहुत बेहतर बनाता है, साथ ही साथ इसकी खास बात यह है कि इसकी कीमत मात्र 10000 के आस पास है।
Zebronics Zeb-Juke Bar 9750 Pro Sound bar बनेगा सबका फेवरेट
मार्केट में आज के समय में कई सारी स्पीकर कंपनियां हैं, जो कि अपने स्पीकर्स बेच रही है, लेकिन ऐसे में Made In India Gadgets में जेब्रोनिक्स का नाम भी शुमार है। यह अपने स्पीकर्स के लिए जानी जाती है और फिर काफी समय से जेब्रोनिक्स लोगों की पहली पसंद बना हुआ है, ऐसे में वह अब स्पीकर को सब स्पीकर के साथ लांच कर रही है, जिसमें आपको दो स्पीकर और दो सैटेलाइट स्पीकर देखने को मिलते हैं, जो कि आपकी सारी जरूरत को पूरा करने के लिए सक्षम है।
BoAt Smart Ring ने मचाया हड़कंप
आपको यह जानकारी होगी ही की BoAt एक ऐसी कंपनी है, जो की Made In India Gadgets लॉन्च करती रहती है, ऐसे में BoAt ने Smart Ring को भी लॉन्च कर दिया है, इसमें आपको कई सारे एडवांस फीचर देखने को मिलते हैं और साथ में आपको बता दें कि है यह कोई स्मार्ट वॉच नहीं, बल्कि यह स्मार्ट रिंग है, इसको आप अपनी उंगली में पहन सकते हैं, जिससे आप अपनी हेल्थ को ट्रैक कर सकते हैं क्योंकि इसमें हेल्थ को ट्रैक करने के लिए कई सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं। जैसे कि टेंपरेचर, हार्टबीट और कई सारे ऐसे फीचर्स जो कि इसमें दिए गए हैं, जो की स्मार्ट रिंग को और भी ज्यादा खास बनाते हैं।
यह भी पढ़ें |
Mobile Technology : जाने पिछले वर्ष लोगो ने Mobile फोन में क्या क्या इस्तेमाल किया ?
200MP कैमरा और 120W के चार्जर के साथ Launch हुआ Redmi Note 13 Pro Plus
Apple iPhone 16 Launch In 2024 : इसी साल Apple Launch करेगा कई बेहतरीन प्रोडक्ट्स
Top 10 Kitchen Gadgets Online : अपने किचन को बनाओ Luxury
LG AI Robot | LG ने लॉन्च किया होम मैनेजर रोबोट, करेगा घर के सारे काम