Mahima Chaudhary Husband: 52 साल की एक्ट्रेस महिमा चौधरी और 62 वर्षीय अभिनेता संजय मिश्रा हाल ही में दूल्हा-दुल्हन के लिबास में नजर आए, जिससे सोशल मीडिया पर उनकी शादी की खबर वायरल हो गई। फैंस हैरान रह गए कि क्या महिमा ने दूसरी शादी कर ली है! लेकिन बाद में पता चला कि यह उनकी अपकमिंग फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ का प्रमोशनल स्टंट था। फिल्म का निर्देशन सिद्धांत राज ने किया है और यह एक मजेदार फैमिली कॉमेडी बताई जा रही है।
वायरल वीडियो ने मचाया तहलका
मुंबई में जब पैपराज़ी ने महिमा चौधरी और संजय मिश्रा को साथ देखा, तो हर किसी की नजर उन पर टिक गई। महिमा लाल रंग की पारंपरिक साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि संजय मिश्रा शेरवानी और पगड़ी में नजर आए। दोनों मुस्कुराते हुए मीडिया से बात कर रहे थे और मिठाई बांटने की बात भी कर रहे थे। इस दौरान सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह फैल गई कि 52 साल की उम्र में महिमा चौधरी ने 62 वर्षीय संजय मिश्रा से शादी कर ली है।
असलियत जानकर फैंस रह गए हैरान
हालांकि बाद में पता चला कि यह असली शादी नहीं, बल्कि दोनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ (Durlabh Prasad Ki Doosri Shadi) के प्रमोशन के लिए ऐसा कर रहे थे। फिल्म का निर्देशन सिद्धांत राज ने किया है और इसकी कहानी हास्य और भावनाओं से भरपूर है। फिल्म की टीम ने एक यूनिक प्रमोशन आइडिया अपनाया, जिसमें दोनों कलाकारों ने असली दूल्हा-दुल्हन का लुक लेकर फैंस को सरप्राइज दिया।

कौन हैं महिमा चौधरी के पहले पति?
महिमा चौधरी का असली नाम रितु चौधरी है। उन्होंने बॉलीवुड में साल 1997 में सुभाष घई की सुपरहिट फिल्म ‘परदेस’ से डेब्यू किया था, जिसमें वे शाहरुख खान के साथ नजर आईं। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और महिमा रातोंरात स्टार बन गईं। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया जैसे धड़कन, दिल क्या करे, लज्जा, और बागबान।
महिमा चौधरी की निजी जिंदगी भी चर्चा में रही। पहले उन्होंने टेनिस स्टार लिएंडर पेस को डेट किया था, लेकिन कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। इसके बाद साल 2006 में महिमा ने कोलकाता के बिजनेसमैन और आर्किटेक्ट बॉबी मुखर्जी से शादी कर ली।
संजय मिश्रा की भी हुई दो शादियाँ
महिमा चौधरी की तरह अभिनेता संजय मिश्रा की भी निजी जिंदगी काफी दिलचस्प रही है। उन्होंने पहली शादी रोशनी अचरेजा से की थी, जिनसे उनका एक बेटा है। हालांकि यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और दोनों अलग हो गए। इसके बाद संजय ने साल 2009 में किरण मिश्रा से दूसरी शादी की। किरण से उनकी दो बेटियां हैं — पल और लम्हा।
ये भी पढ़े ! एक्ट्रेस Avneet Kaur ने किये चौकाने वाले दो बड़े खुलासे, सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जायेंगे

