Marigold Flower Farming Business Idea: देश में फूलों की मांग दिनों दिन बढ़ती जा रही है। किसी भी तरह के शुभ कार्य में फूलों की सबसे पहले जरूरत पड़ती है। बिहार सरकार गेंदा के फूलों को बढ़ावा दे रही है। सरकार इसके लिए किसानों को 70 फीसदी तक सब्सिडी मुहैया करा रही है। बारिश के मौसम में पौधे लगने की उम्मीद ज्यादा रहती है।
बिहार सरकार राज्य में गेंदे के फूलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत गेंदे के फूलों की खेती करने पर खेती करने पर 70 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है, तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
गेंदे की खेती पर मिलेंगे 70% सब्सिडी
बिहार कृषि विभाग की ओर से किए गए ट्वीट के मुताबिक, बिहार सरकार गेंदे के फूल की खेती करने के लिए अच्छी खासी सब्सिडी दे रही है। अगर किसी किसान का रुझान फूलों की खेती करने की तरफ है और वह इसे एक व्यवसाय के तौर पर करना चाहता है तो बिहार सरकार की तरफ से उसे इकाई लागत की यानी 40000 रुपये का 70 फीसदी यानी 28000 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। यह सब्सिडी बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय के माध्यम से दी जाएगी।
गेंदे की खेती से कितना होगा मुनाफ़ा
गेंदें की खेती के जानकारों के मुताबिक गेंदे के फूल की खेती सर्दी, गर्मी और बरसात के सीजन में की जा सकती है। यदि किसान गेंदे की हाईब्रिड किस्म के बीजों से इसकी खेती करता है तो इसका खर्च करीब 30 से 35 हजार रुपए प्रति एकड़ आता है।
यदि किसान अपने खेत में गेंदा का फूल लगाते हैं तो वह साल में तीन बार फूलों की पैदावार ले सकते हैं। वहीं गेंदा फूल की मांग लोकल मार्केट में बहुत है। मंदिरों में पूजा-पाठ व अनुष्ठान आदि के लिए इसकी डिमांड काफी है। वहीं त्योहारों, उत्सव में इसकी डिमांड रहती है। ऐसे में गेंदा फूल की खेती से किसान काफी अच्छी इनकम कर सकते हैं।
ये भी पढ़े ! Strawberry Business Idea: घर बैठे शुरू करें स्ट्रॉबेरी का बिजनेस, कम समय में बन जायेंगे लखपति।