Merry Christmas Wishes Whatsapp Video Status 2024: क्रिसमस एक ऐसा सीज़न है जो खुशी, प्यार और आभार से भरा हुआ है। यह दोस्तों और परिवार के साथ एक साथ आने, एक-दूसरे को तोहफे देने और प्यार और प्रशंसा के हार्दिक संदेश साझा करने का समय है।
चाहे आप अपने करीबियों के साथ जश्न मना रहे हों या दूर रहकर छुट्टियों की खुशियां भेज रहे हों, सही शब्द इस त्योहार को और भी खास बना सकते हैं। यहाँ पर हम आपके लिए लेकर आयें है बेहतरीन तरीका, जिससे आप क्रिसमस के लिए एक परफेक्ट व्हाट्सएप वीडियो स्टेटस तैयार कर सकते है, तो आइये जानते है।
Christmas 2024 WhatsApp Stickers कैसे भेजें?
- इसके लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सएप पर जाना होगा और जिस कॉन्टैक्ट को आप स्टिकर भेजना चाहते हैं, उसकी चैट खोलकर इमोजी बटन पर क्लिक करें।
- स्टिकर्स बनाने के लिए चौथा आइकन चुनें और “Create” पर क्लिक करें।
- इस तरह आप क्रिएट स्टिकर पेज पर पहुँच जाएंगे, जहां आपको हाल ही की तस्वीरें और गैलरी इमेजेस नजर आएंगी।
- यहाँ से आप अपनी पसंद की कोई भी इमेज चुन सकते हैं जो क्रिसमस से जुड़ी हो।
- इमेज चुनने के बाद आप उसमें और स्टिकर्स, इमेजेस, इमोजी और टेक्स्ट भी डाल सकते हैं।
- इसके बाद आप उस स्टिकर को अपने करीबियों के साथ शेयर कर सकते हैं।
Christmas 2024 WhatsApp GIFs का उपयोग कैसे करें?
- WhatsApp खोलें और जिस कॉन्टैक्ट को आप GIF भेजना चाहते हैं उसकी चैट खोलें।
- इमोजी सेक्शन पर जाएं, यहाँ दूसरे नंबर पर GIF का ऑप्शन मिलेगा।
- अपने पसंदीदा GIF खोजने के लिए सर्च बार पर जाकर “Christmas 2024” लिखें। आपको ढेर सारे बढ़िया GIFs मिल जाएंगे।
- उनमें से कोई भी GIF चुनकर आप अपने करीबियों को भेज सकते हैं।
Christmas 2024 WhatsApp Status कैसे डाउनलोड करें?
अगर आप क्रिसमस के लिए फ्री वीडियोज़ और फ़ोटोज़ डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास दो तरीका है, जोकि निम्नलिखित हैं।
- पहला: डेडिकेटेड वेबसाइट के जरिए।
- दूसरा: YouTube से डाउनलोड करें।
ये भी पढ़े ! Speech on Christmas Day: इस क्रिसमस डे पर इन भाषण से जीते लोगो का दिल!