Microsoft AI Reading Coach: आज हमारे देश में बच्चो की एजुकेशन के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने बहुत काम किया है, जिससे हमारे देश के बच्चो को पढ़ने में किसी भी तरह का कोई समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी। इसमें Microsoft 365 उपलब्धता के लिए विस्तारित कोपायलट और शिक्षा के लिए लूप शामिल है। हम शिक्षा के लिए निर्मित AI जैसे रीडिंग कोच और शिक्षकों के लिए समय खाली करने और सीखने को निजीकृत करने के लिए डिज़ाइन की गई हैं।
लेकिन जो स्मार्ट वर्क करना चाहते हैं। वहीं स्कूल स्टूडेंट्स, टीचर्स के लिए भी Artificial Intelligence बड़े काम का है। काम को आसान बनाने के लिए Microsoft भी जबरदस्त App लेकर आया है। इस App का नाम “Reading Coach” है, तो आइये इसके बारे में पूरे विस्तार से समझते है।
माइक्रोसॉफ्ट का यह App कैसे काम करता है?
Tech Giant Microsoft Users के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए अपने Artificial Intelligence (AI) फीचर्स का तेजी से विस्तार कर रही है। Company ने अब Microsoft Teams में शिक्षकों के लिए अपने Tool का विस्तार करने के लिए रीडिंग कोच को एक Standalone App के रूप में Launch किया है। नई App Reading Progress Suite का हिस्सा है, जिसे छात्रों को कक्षा और घर में साक्षरता में सुधार करने के लिए डिजाइन किया गया है।
- सबसे पहले आपको Microsoft स्टोर पर जाकर Reading Coach Preview नाम का ऐप Install करना होगा।
- Install करने के बाद अब वहां अपना Microsoft अकाउंट ऐड करें।
- जब आप ऐप में लॉग इन कर लेंगे तो आपको मल्टीपल ऑप्शंस मिलेंगे।
- Create a Story (Using AI)- AI की मदद से आप स्टोरीज क्रिएट कर सकते हैं।
- Read a passage (From our Library)- किसी भी पैसेज पढ़ने की प्रेक्टिस कर सकते हैं।
- Add a passage (Add your own)- आप यहां अपने पैसेज भी ऐड कर सकते हैं।
- Achievements- यहां आपको रीडिंग करने पर Badges मिलेंगे।
किसी संगठन द्वारा तैनात प्रत्येक एप्लिकेशन के लिए एक आभासी वातावरण बनाता है, जिसे “बबल” कहा जाता है। यह वर्चुअल परत सॉफ़्टवेयर के चारों ओर लिपटी होती है, और इसे अन्य एप्लिकेशन और OS से अलग करती है। इसमें एप्लिकेशन को चलाने के लिए आवश्यक फ़ाइलें, सेटिंग्स और अन्य रजिस्ट्री प्रविष्टियाँ भी शामिल हैं। हर बार App Application Launch होने पर क्लाइंट मशीन पर वर्चुअल वातावरण बनाया जाता है।
App Application द्वारा की गई सभी फाइलों और रजिस्ट्री अनुरोधों को वर्चुअल वातावरण में संग्रहीत वर्चुअल कॉपी में इंटरसेप्ट और रीडायरेक्ट करता है। यह एप्लिकेशन को ऐसे चलने देता है जैसे कि स्थानीय रूप से इंस्टॉल किया गया हो और IT को उपयोगकर्ता के व्यक्तिगत डिवाइस को प्रभावित किए बिना वर्चुअल वातावरण को आसानी से प्रबंधित और अपडेट करने में सक्षम बनाता है।
माइक्रोसॉफ्ट एजुकेशन App AI कि क्या है खासियत?
माइक्रोसॉफ्ट एजुकेशन App AI की खासियत निचे निम्नलिखित है।
- Microsoft के इस नई App AI का उपयोग करके यूजर्स को पढ़ने के स्कोर को बेहतर बनता है।
- Microsoft व्यक्तिगत प्रतिक्रिया के साथ-साथ उच्चारण जैसी चीजों को ठीक करने के लिए सुझाव भी प्रदान करेगी।
- छात्रों को व्यस्त रखने के लिए App पाठक को प्रांप्ट चुनने के लिए भी कहेगी, जो कहानी को बदल सकें।
- लंबे समय तक उपयोग के साथ AI Tool उन खास शब्दों को चिह्नित करेगी, पाठक पढ़ने के दौरान जिनका ज्यादातर गलत उच्चारण करते हैं या उसे गलत समझते हैं।
शिक्षकों के लिए कितना उपयोगी हो सकता है ये नया App
शिक्षकों के लिए यह नया App अत्यंत ही उपयोगी है, जानिए कुछ इस प्रकार से:-
- शिक्षक App के भीतर Reflect tool का उपयोग करके यह ट्रैक कर सकेंगे कि छात्र असाइनमेंट के बारे में कैसा महसूस करते हैं।
- छात्रों की प्रतिक्रिया से शिक्षकों यह निर्धारित करने में मदद मिल सकती है कि छात्र किस असाइनमेंट के बारे में सबसे अधिक उत्साहित हैं।
- इससे शिक्षक छात्रों के प्रदर्शन पर नजर रख सकेंगे और आसानी से पाठों के लिए कंटेंट तैयार कर सकेंगे।
- यह ऐप उन सभी User के लिए निःशुल्क होगी, जिनके पास Microsoft Account है।
माइक्रोसॉफ्ट की यह एक ऐसे सर्विस ही जो बिल्कुल फ्री है? माइक्रोसॉफ्ट का यह एक ऐसा App है, जोकि काफी Interesting और Helpful है। ये Web और Window दोनों पर इसका उपयोग किया जा सकता है। अगर आपके पास Microsoft का Account है तभी आप इस सर्विस का लाभ उठा सकते है, अन्यथा इसका लाभ नहीं उठा सकता है।
यह भी पढ़ें |
Microsoft Copilot: अब Ai में होगा बहुत बड़ा बदलाव
Microsoft AI Odyssey Program: फ्री में करें AI की ट्रेनिंग और इस तरह करना होगा रजिस्ट्रेशन
Google Free AI Courses: Google से फ्री में करें ये AI कोर्स, होगी लाखो में कमाई
Technology King: Apple ने दी Samsung को मात, पाया पहला स्थान
Bing AI Image Creator क्या है? AI से शानदार Image कैसे बनाएं?