SIP Investment: एक आम आदमी चाहे तो कंपाउंडिंग की ताकत से छोटी सी राशि को लंबे समय तक किसी अच्छी जगह निवेश करें तो लखपति बन सकता है। एक आदमी छोटी बचत करके भी बड़ा कॉर्पस बना सकता है, इसलिए आज के इस आर्टिकल मे हम आपको लखपति बनने का एक ऐसा आइडिया बताने वाले है जिसे जानकार आपका सपना सच होने मे ज्यादा समय नही लगेगा।
आपका यह सपना म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानि SIP के जरिए निवेश से पूरा हो सकता है।
SIP में निवेशकों को कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है और लॉन्ग टर्म में ज्यादा रिटर्न की संभावना होती है। अगर आप नियमित रूप से लंबे समय तक निवेश करते हैं तो कंपाउंडिंग की ताकत आपके निवेश को काफी हद तक बढ़ा सकती है और आपको लखपति बना सकती है।
100 रुपए हर महीने निवेश करने पर भी आप बन जाएंगे लखपति
मान लीजिए कि आप हर महीने 100 रुपए बचाकर एसआईपी में निवेश करते है। तो अगले 20 सालो में आप 99,914.79 रुपये का फंड बना सकते हैं यहां हम 12 फीसदी सालाना रिटर्न मानकर चल रहे हैं ऐसा नहीं है कि म्यूचुअल फंड एसआईपी पर 12 फीसदी रिटर्न सिर्फ नही मिलता है बाजार में कई ऐसी फंड स्कीम्स हैं, जिन्होंने लॉन्ग टर्म में लोगो को बंपर रिटर्न दिया है।
कुल निवेश रकम – 24 हजार रुपये
कुल ब्याज – 75,915 रुपये
टोटल वेल्थ – 99,914.79 रुपये
100 रुपए का निवेश 30 साल के लिए किया जाएं तो कितने का होगा फंड जमा
अगर आप हर महीने 100 रुपये बचाकर 30 साल तक SIP मे निवेश करते है तो 12 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से 3,52,991 रुपये का फंड बना सकते हैं।
कुल निवेश रकम – 36 हजार रुपये
कुल ब्याज – 3,16,991 रुपये
टोटल वेल्थ – 3,52,991 रुपये
SIP क्या है?
आपको बता दें कि सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान, म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक अच्छा तरीका है, इसके जरिए हर महीने म्यूचुअल फंड में निवेश किया जा सकता है। एसआईपी बिल्कुल बैंक आरडी की तरह होता है, लेकिन यहां आपको बैंक से ज्यादा रिटर्न मिलता है।
इसलिए अधिकतर लोग बैंक RD और SIP मे SIP का ही चयन करते है आपके बैंक अकाउंट से हर महीने तय किए गए समय पर निवेश राशि कटकर एसआईपी में निवेश होती रहेगी, इसलिए ही इसे सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान कहते है।
ये भी पढ़े ! SIP 5 Key Features: SIP कराएगा रिटर्न की तगड़ी बारिश, निवेश करने से पहले जान ले इसके 5 बड़े फायदे !