Mobikwik कंपनी वर्तमान समय मे काफी चर्चा मे बनी हुई है, क्योंकि इसने अपने यूजर्स को 9.5% का ब्याज देने का ऐलान किया है और इसकी खास बात यह है की इस कंपनी मे एफ़डी शुरू करने पर आपको किसी नए बैंक मे खाता खुलवाने की भी जरूरत नही है।
आजकल बाज़ारो मे कई ऐसी कंपनियां आ गई है जो बैंको को काफी कड़ी टक्कर दे रही है, उन्ही कंपनियों मे से एक Mobikwik कंपनी है जिसमे मोबाइल एप्प के जरिये फिक्स्ड़ डिपॉजिट स्कीम (FD) स्कीम शुरू की है। इस बुधवार यानि आज के दिन
महिंद्रा फाइनेंस, श्रीराम फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के साथ पार्टनरशिप में एफडी पेश करने की घोषणा की गई है।
Mobikwik कंपनी FD पर देगी 9.5% का ब्याज
Mobikwik ने अपने यूजर्स को FD पर 9.5% का ब्याज देने का ऐलान किया है, इसी के साथ यदि आप इस स्कीम मे FD करते है तो आपको अलग की किसी ओर बैंक मे खाता खुलवाने की भी जरूरत नही है। इस स्कीम मे आप 1000 रुपए से FD शुरू कर सकते है, इसमे कम से कम 7 दिनो और ज्यादा से ज्यादा 60 महीने यानि 5 साल तक की अवधि के लिए FD कराने की सुविधा दी जाती है Mobikwik ने एक बयान में कहा कि इस फाइनेंशियल प्रॉडक्ट का उद्देश्य अपने यूजर्स के लिए सेविंग्स को आसान बनाना है।
अन्य बैंको की तुलना मे ग्राहको को मिलेगा 2 फीसदी अधिक ब्याज
भारत मे कई ऐसे बैंक है जो अपने ग्राहको को FD की सुविधा देते है, जैसे भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक आदि लेकिन इनमे से कोई भी बैंक ग्राहको को 9.5% का ब्याज एफ़डी पर नही दे रहा है।
SBI बैंक मे 444 दिनों की FD पर अधिकतम 7.25% का ब्याज मिलता है, PNB बैंक मे 400 दिनों की FD पर 7.30% का ब्याज मिलता है, HDFC बैंक मे 4 साल 7 महीने से लेकर 55 महीने की FD पर 7.40% का ही ब्याज मिलता है। इस बीच Mobikwik कंपनी ने ग्राहको को 9.5% का ब्याज देने का ऐलान किया है, तो अगर आप FD के जरिये कम समय मे अधिक रिटर्न प्राप्त करने की सोच रहे है तो Mobikwik आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।