Moto g power 5g 2024: बता दे कि, मोटोरोला ने अपने नए 5G स्मार्टफोन moto g power 5g (2024) का अनावरण किया है। यह स्मार्टफोन कई दमदार फीचर्स के साथ आता है। इसमें 120Hz डिस्प्ले, एक डाइमेंशन 7-सीरीज चिपसेट, 50 मेगापिक्सल कैमरे और 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे ऑप्शन शामिल हैं। तो आइये Motorola के इन दोनों वैरियंट के बारे में पूरी जानकारी जानते है।
Moto G 5G (2024) Specification
डिस्प्ले (Display)
moto g 5G (2024) स्मार्टफोन में 6.6 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है। यह एलसीडी डिस्प्ले है जो एचडी+ रेज्ल्यूशन सपोर्ट करती है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।
प्रोसेसर (Processor)
यह मोबाइल फोन माययूक्स आधारित एंडरॉयड 14 पर लांच हुआ है तथा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 आक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है। गौरतलब है कि Moto G 5G (2024) ब्रांड का पहला फोन है जो इस चिपसेट पर आया है।
मैमोरी (Memory)
नया वाला moto g 5G स्मार्टफोन 4GB RAM के साथ ग्लोबली लॉन्च हुआ है। इसमें 4GB वचुर्अल RAM भी दी गई है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 8GB RAM रैम की ताकत देती है। वहीं फोन में 128GB Internal Storage मौजूद है।
कैमरा (Camera)
फोटोग्राफी के लिए मोटोरोला स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर तथा सेकेंडरी मैक्रो लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए नया मोटो जी 5जी फोन 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
बैटरी (Battery)
Moto G 5G (2024) में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।
Moto G Power 5G (2024) Specification
डिस्प्ले (Display)
यह मोटोरोलो फोन 6.7 इंच की Full HD Display पर लॉन्च किया गया है। पंच-होल स्टाइल वाली यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।
प्रोसेसर (Processor)
Moto G Power 5G (2024) एंडरॉयड 14 पर पेश हुआ है जो माययूक्स पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 आक्टाकोर चिपसेट दिया गया है।
मैमोरी (Memory)
ग्लोबल मार्केट में यह मोटो फोन 8GB RAM पर लॉन्च हुआ है। इस मोबाइल में 128GB Internal Storage दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकता है।
फ्रंट कैमरा (Front Camera)
सेल्फी खींचने, रील्स बनाने तथा वीडियो कॉलिंग के लिए Moto G Power 5G (2024) में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।
बैक कैमरा (Back Camera)
Moto G Power 5G (2024) स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर ओआईएस तकनीक से लैस 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर तथा 118 डिग्री एफओवी वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है।
बैटरी (Battery)
पावर बैकअप के लिए यह नया मोटोरोला स्मार्टफोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मौजूद है।
Moto G 5G (2024) और Moto G Power 5G (2024) की Price
Moto G 5G (2024) कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, Moto G 5G (2024) स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में 4GB RAM + 128GB Storage पर लॉन्च किया गया है। इस मोबाइल का रेट $200 यूएस डॉलर है जो भारतीय करंसी अनुसार 16,500 रुपये के करीब है। मोटोरोला अपने इस फोन को आने वाले दिनों में भारतीय बाजार में भी अनाउंस कर सकती है, लेकिन फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। अमेरिकी बाजार में इस मोटोरोला फोन को Sage Green कलर में परचेज किया जा सकेगा।
Moto G Power 5G (2024) कीमत
बता दे कि, Moto G Power 5G (2024) स्मार्टफोन यूएस में सिंगल मैमोरी वेरिएंट में ही लाया गया है जिसमें 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज मिलती है। इस स्मार्टफोन की कीमत $299 है जो इंडियन करंसी अनुसार 24,699 रुपये के करीब है। अमेरिका में यह स्मार्टफोन Midnight Blue और Pale Lilac कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा। वहीं फोन के इंडिया लॉन्च के लिए अभी इंतजार करना होगा।
ये भी पढ़े:
Poco X6 Neo की लॉन्च डेट हुआ कंफर्म, इस दिन होगा लॉन्च, देखे डिटेल !
जल्द आ रहा Galaxy A35 और Galaxy A55 11 5G, कीमत बस इतना !
सुपरफास्ट चार्जिंग और 16GB तक की रेम के साथ आ रहा है Vivo T3 5G फ़ोन, जाने क्या है कीमत !
क्लासिक डिज़ाइन और प्रीमियम फीचर्स के साथ Vivo V30 Pro or Vivo V30 Launch, अभी करे आर्डर !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google Image