Motorola Edge 50 Pro: यदि आप भी अपने पुराने फोन को चलाकर परेशान हो चुके है, और अब आप कोई नया फोन लेने की सोच रहे है तो इस स्थिति मे आपके लिए ‘Motorola Edge 50 Pro’ एक बेस्ट और बजट फोन हो सकता है क्योंकि इस फोन मे आपको अलग-अलग तरह के फीचर्स देखने को मिलने वाले है जो की इस फोन को और भी जबरदस्त बना देंगे आपको बता दे की ‘Motorola Edge 50 Pro’ पिछले साल लॉंच हुआ Edge 40 Pro से अपग्रेड होगा।
Motorola Edge 50 Pro Specification
Display | 6.67” POLED 165Hz display |
Processar | Snapdragon 8 Gen 2 |
Camera | 50MP+50MP+12MP Rear Camera |
Battery | 4,600mAh battery |
Charging | 125W fast charging |
डिस्प्ले – Motorola Edge 50 Pro इस मोबाइल मे 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है। जो की 165 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट पर काम करती है, इसी के साथ आपको इस फोन मे इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट और गोरीला ग्लास विक्ट्स का प्रोटेक्शन भी दिया जाएगा।

प्रोसेसर – Motorola Edge 50 Pro मोबाइल को 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने क्वॉलकॉम के पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 पर लॉन्च किया गया है। इसी के साथ इस फोन मे एंड्रॉयड 13 OS दिया गया है, जिसके साथ माय यूक्स 4.0 की लेयर मिलती है। यह मोटोरोला मोबाइल 12GB एलपीडीडीआर 5 एक्स रैम तथा 512GB यूएफएस 4.0 स्टोरेज को सपोर्ट करता है।
कैमरा – Motorola Edge 50 Pro मोबाइल मे बैक मे 50MP का कैमरा मिलने वाला है इसके साथ ही 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 73mm का टेलीफोटो कैमरा देखने को मिल सकता है। जो की 6x ज़ूम को सपोर्ट करेगा।
बैटरी – Motorola Edge 50 Pro मोबाइल मे 46,00 MAH की बैटरी दी गयी है, इसी के साथ इस मोबाइल मे आपको 125वोट की फास्ट चार्जिंग मिलने वाली है जो की कंपनी के दावे अनुसार इस फोन को सिर्फ 7 मिनट मे 0 से 50% तक चार्ज कर देगी।और इस फोन मे आपको 15वोट वायरलेस चार्ज़िंग तथा 8वोट रिवर्स वायरलेस चार्ज़िंग टेक्नोलोजी भी मिलने वाली है।
अन्य फीचर्स – Motorola Edge 50 Pro मोबाइल मे आपको डुअल सिम सपोर्ट मिलता है, जो की 4G और 5G दोनों नेटवर्क पकड़ती है। यह फोन ब्लूटूथ 5.3 और वाईफाई 7 जैसे फीचर्स भी सपोर्ट करता है, इसी के साथ आपको चार्ज़िंग व डाटा ट्रांसफर के USB Type C पोर्ट दिया गया है।
Motorola India previews a phone with a Snapdragon 7 Gen 3 SoC, possibly the Motorola Edge 50 Fusionhttps://t.co/HIj4ekvfip
— GadgetBridge (@gadgetbridge) March 16, 2024
Motorola Edge 50 Pro: लॉन्च डेट
इस स्मार्टफोन को भारत मे 3 अप्रैल, 2024 को लॉन्च किया जाएगा मीडिया रेपोर्ट्स के अनुसार इस फोन मे आपको तीन कलर देखने को मिलने वाले है – ब्लेक, पर्पल और व्हाइट है। इस मोबाइल की प्राइस को लेकर अभी तक कोई सूचना नही मिली है। \
ये भी पढ़े:
Samsung के जैसे ही OnePlus भी ला रहा है AI Support वाला OnePlus Ace 3V Smartphone
Poco X6 Neo: 5000mAh बैटरी पावर के साथ लॉन्च हुआ पोको का ये धांसू फ़ोन, जाने क्या है कीमत !
जल्द आ रहा Galaxy A35 और Galaxy A55 11 5G, कीमत बस इतना !
सुपरफास्ट चार्जिंग और 16GB तक की रेम के साथ आ रहा है Vivo T3 5G फ़ोन, जाने क्या है कीमत !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google Image