MS Dhoni Joins chennai king: 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है आईपीएल 2024, इसका ओपनिंग मैच चैनई मे खेला जाएगा, पहले मैच मे चैनई सुपर किंग्स (सीएसके) VS रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (आरसीबी) के बीच होगा। इस मैच को देखने के लिए लाखो फैंस बेकरार है, क्योंकि फैंस को यह जानना है की आखिर 17वे सीजन मे एमएस धोनी मैदान मे खेलेंगे या नही। हाल ही मे सीएसके ने मंगलवार को एक पोस्ट शेयर की है जिसमे महेंद्र सिंह धोनी कार से उतरते हुए नजर आ रहे है।
“A gift for the fans.” – THA7A FOREVER! 🦁💛#Dencoming #WhistlePodu pic.twitter.com/pg0Rmg54WR
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 5, 2024
सीएसके की इस पोस्ट पर फैंस का जमकर रियेकशन देखने को मिल रहा है,
इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन मे फैंस ने बहुत सारे कमेंट किए है, जिनमे किसी ने कहा की धोनी फिर से दहाड़ने के लिए तैयार है, तो किसी ने बोला आखिरकार अब इंतज़ार खत्म हुआ। एक यूजर ने लिखा ”300 दिनो का इंतज़ार अब खत्म हुआ अब चेम्पियन आ चुका है” तो इस पर दूसरे यूजर ने लिखा ”असली शेर आ गया है”
तीसरे यूजर ने कहा ”अब इस नए सीजन मे धोनी को देखने के लिए और इंतज़ार नहीं कर सकता” फैंस के ऐसे रियेकशन से तो हम साफ पता लगा सकते है की फैंस इस आईपीएल के नए सीजन मे ”एमएस धोनी” को देखने के लिए कितने बेकरार है।
MS धोनी IPL 2024 खेलेंगे या नही ?
CSK के फैंस आईपीएल 2024 मे एमएस धोनी को देखने के लिए पागल होए जा रहे है, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल खेलने से पहले अपने बाएं घुटने के इलाज पर फैसला करने के लिए मुंबई मे मे ”स्पोर्ट्स आर्थोपेडिक” एक्सपर्ट की राय लेंगे। यह जानकारी फ्रेंचाइज़ के मुख्य अधिकारी (सीईओ) काशी विश्वनाथ जी ने बुधवार के दिन बताई है। धोनी को इंडियन प्रिमियर की लीग के बीते सीजन मे अपने बाएं पैर के घुटने पर पट्टी लगाकर खेलते हुए देखा गया।
विश्वनाथ जी ने कहां, “हां यह सच है की धोनी के बाएं पैर के घुटने पर चोट लगी है, इस वजह से पहले वो चिकित्सको से सलाह लेंगे और उसी के अनुसार वह फैसला करेंगे। यदि सर्जरी की सलाह दी जाती है, यह रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा यदि वह मैच खेलेंगे तो वह पूरी तरह उनही की मर्जी होगी”।
CSK ने अपने 8 खिलाड़ियो का नाम किया रिलीज
आपको बता दे की सीएसके ने अपनी टीम के 8 खियालीयों का नाम रिलीज कर दिया है, जिसमे ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस भी शामिल है, प्रिटोरियस ने अब तक सीएसके के लिए 2 सीजन खेले है, ड्वेन प्रिटोरियस को सीएसके ने आईपीएल 2022 के ऑक्शन मे 50 लाख रुपए मे खरीदा था, और 2023 के आईपीएल के लिए भी सीएसके ने उन्हे बरकरार रखा था।
सीएसके के लिए 2 सीजन खेले थे प्रिटोरियस ने
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज प्रिटोरियस ने पिछले सीजन यानि 2023 के आईपीएल मे 7 मैच खेले थे और सात मैचो मे उन्होने 44 रन बनाते हुए 6 विकेट लिए। प्रिटोरियस ने अपने इन्स्टा पर पोस्ट करते हुए लिखा ”सीएसके को धन्यवाद, यह शानदार रहा था” इसी के साथ उन्होने यह भी कहा की इस 2 साल के कार्यकाल मे उन्होने सीएसके की टीम से बहुत कुछ सीखा।
सीएसके द्वारा रिलीज किए गए 8 खिलाड़ी
- बेन स्टॉक्स (16.25 करोड़)
- ड्वेन प्रिटोरियस (50 लाख)
- अंबाती रायडू (6.1 करोड़)
- सुभ्रांशु सेनापति (20 लाख)
- सिसांडा मगला (50 लाख)
- भगथ वर्मा (20 लाख)
- काइल जेमिसन (1 करोड़)
- आकाश सिंह (20 लाख)
सीएसके द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी
- एमएस धोनी
- मोईन अली
- डेवोन कॉनवे
- महेश तीक्षणा
- ऋतुराज गायकवाड़
- रवीन्द्र जडेजा
- मथीशा पथिराना
- अजिंक्य रहाणे
- मुकेश चौधरी
- शिवम दुबे
- दीपक चाहर
- निशांत सिंधु
- मिशेल सैंटनर
- राजवर्धन हंगरेकर
- अजय मंडल
- शेख रशीद
- प्रशांत सोलंकी
- सिमरनजीत सिंह
ये भी पढ़े:
IPL 2024: चोट के कारन मोहम्मद शमी हुए IPL से बहार, गुजरात को लगा बड़ा झटका !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google