Mumbai Girl Towel Video: आजकल सोशल मीडिया जैसे प्लेटफॉर्म पर लोग वायरल होने के लिए इस कदर पागल हैं कि कुछ भी कर गुजरने से हिचकिचाते नहीं है। बस चंद लाइक्स पाने के लिए उन्हें समाज की भी परवाह नहीं रही। बिल्कुल इसी से जुड़ा एक नज़ारा सपनो का शहर मुंबई की सड़कों पर देखने को मिला।
एक इंफ्लुएंसर बीच सड़क पर तौलिया लपेटे रील शूट करती हुई नजर आ रही है। इस दौरान अचानक उन्होंने अपना तौलिया उतार फेंका, जिससे वहां मौजूद आस-पास लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई।
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रही सोशल मीडिया सेलिब्रिटी एक फैशन ब्रैंड की विनर तनुमिता घोष हैं। मुंबई की सड़कों पर वो तौलिया पहनकर इधक-उधर चलती दिखीं। उन्हें देख ऐसा लग रहा था जैसे वो तौलिया में बाथरूम से सीधा घूमने निकल गई हो।
इस दौरान उनके बॉडी के साथ-साथ उनके सिर पर भी तौलिया लपेटा हुआ दिखाई दिया। कुल मिलाकर उनके इस लुक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। आप खुद इस वीडियो को देख लीजिये, आपका भी वीडियो देखे बिना नहीं रह पाएंगे।
कौन है ये वायरल लड़की
वीडियो में तौलिया लपेटकर सड़क पर इधक-उधर घूमती हुई नज़र आ रही लड़की कोई और नहीं बल्कि तनुमिता घोष है, जोकि एक फैशन ब्रैंड की विनर है। इस वीडियो को देखकर आपको ऐसा लगेगा कि वो लड़की सीधे नहाकर तौलिया में बाथरूम से निकली है और घूमने आ गई है। ना सिर्फ शरीर में बल्कि सिर पर भी उसने तौलिया लपेटा हुआ है। वायरल हो रहे इस वीडियो में तनुमिता घोष को लेकर लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं।
तनुमिता ने खुद बताई वीडियो के पीछे की सच्चाई
वायरल वीडियो में ‘तौबा-तौबा’कर देने वाला पल तब आता है। जब तनुमिता झटके से अपनी तौलिया उतार देती हैं। दरअसल, तौलिये के अंदर उन्होंने एक प्यारा सा येलो कलर का स्कर्ट और टॉप पहना होता है। फिर एंड में वो पोज देती हैं, जहां वीडियो खत्म हो जाता है।
इस क्लिप को खबर लिखे जाने तक लाखों बार देखा जा चुका है, जबकि 13 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं कमेंट सेक्शन में लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। तनुमिता ने ये साफ किया है कि ये वीडियो एक टास्क का है, जो उन्हें किसी शो के दौरान दिया गया था। उन्होंने जोर देकर कहा कि ये क्लिप सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए है, जोकि सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रही है।
ये भी पढ़े ! Anjali Arora Kacha Badam Viral Video on Internet: सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है ये वीडियो !
I’m really impressed along with your writing skills and also with the format to your blog. Is this a paid subject or did you modify it your self? Anyway stay up the nice high quality writing, it’s rare to look a great weblog like this one nowadays!
First of all I would like to say awesome blog! I had a quick question in which I’d like to ask if you don’t mind.
I waas cirious to find out howw you center yourself and clear your head prior to writing.
I have had a hard time clearing my thoughts in getting my thoughts out.
I do enjoy writing but it jujst seems like the first 10 to
15 minutes are wasted jist trying to figure out howw to begin. Any
recomjendations or hints? Cheers! https://Glassi-App.Blogspot.com/2025/08/how-to-download-glassi-casino-app-for.html