Natasa Stankovic Swimming Video: हार्दिक पंड्या को कोण नहीं जानता, भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ खिलाड़ी में से एक जो अपने दम पर पूरी मैच की कहानी बदल देने का दम रखते है। आज हम बात कर रहे है हार्दिक पंड्या की पूर्व पत्नी Natasa Stankovic की जो की आये दिन इंटरनेट व सोशल मीडिया पे सुर्खियां बटोरती नज़र आती रहती है।
हाल ही में एक वीडियो में मैडम (Natasa Stankovic) अपने बॉयफ्रेंड अलेक्जेंडर के साथ स्विमिंग का मजा लेते हुए नज़र आ रही थी, जो की इंटरनेट पे आग लगा रही थी इस वीडियो में हार्दिक पंड्या की पूर्व पत्नी अपने सो कोल्ड बॉयफ्रेंड के साथ स्विमिंग पूल में नहाते नज़र आये इस वीडियो में नताशा का बॉयफ्रेंड पानी में थे और नताशा मैडम एक स्विमिंग डक पे लेट के नहाने का मजा ले रही थी।
अचानक उनके बॉयफ्रेंड ने डक को पानी के निचे से पलट दिया जिसके कारण नताशा पानी के अंदर चले गयी और अपने आप को बचाते हुए तेर के पानी से बहार निकली। अगर थोड़ी देर और पानी में रहती तो बहुत कुछ हो सकता था इसमें नताशा की जान भी जा सकती थी वो तो भला हो उन्हें तैरना आता था। इस वीडियो को देख के लोगों ने बहुत सारे कमेंट भी किये।
जिसमे एक यूजर ने लिखा दो मिनट का साइलेंस उनलोगों के लिए जिन्हें लगता है कि लोग पैसे से सब खरीद सकते हैं। दूसरे यूजर लिखते है हार्दिक भाई को इस चुरेल से बहुत पहले ही तलाक ले लेना चाइये था, बट देर आये दुरुस्त आये। तीसरे यूजर ने लिखा ये सब बस सोशल मीडिया सुर्खियां बटोरने के लिए कर रही है।
इससे पहले भी नताशा भाभी ने अपने इंस्टाग्राम पे एक वीडियो अपलोड किया था जिसमे उनके कथित बॉयफ्रेंड अलेक्सनेद्र उन्हें साड़ी पहनाते हुए नजर आये थे जिसके लिए लोगों ने नताशा को बहुत ट्रोल भी किया था |
में बताना चाहूंगा की हार्दिक पंड्या और नताश का तलाक हो चूका है, उनका एक बेटा भी है जो फिलहाल अपने माँ के पास रहता है।
ये भी पढ़े ! Natasa Stankovic के साथ कौन आ रहा है नज़र, जानिए क्या है नाता?
Pretty nice post. I just stumbled upon your weblog and wanted to sayy that I hawve truly enjoyed surfing around your blog posts.
After aall I’ll be subscribing to your feed and I hope
you write again soon! https://bookofdead34.Wordpress.com/