Gold Loan: अब आदमी को आर्थिक तनाव के समय, तुरंत प्राप्त होने वाली आर्थिक सहायता की आवश्यकता होती है। ऐसे समय में, आपके लिए एक आसान और सुरक्षित समाधान उपलब्ध है, गोल्ड लोन।
गोल्ड लोन एक तरह का ऋण है, जिसमें आप अपने सोने के आभूषणों को गिरवी रखकर धन प्राप्त कर सकते हैं। इसमें कागजी कार्रवाई भी की जाती है और जल्द पैसा उपलब्ध हो जाता है। तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
HDFC bank को निजी क्षेत्र के बैंको के 2 साल के लिए ₹500000 के सोने के रेट पर 8.5% की ब्याज दर पर ब्याज दे रहा है। इसके साथ ही इस स्थिति में आपकी मासिक EMI के 22556 रुपए बनेगी, तो अगर आप लोन लेना चाहते है तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है।
भारतीय बैंक (Indian Bank)
यदि आप Indian Bank से ₹500000 हेतु 2 साल के लिए लोन लेते हैं तो आपको 8.65% का ब्याज दर देना होगा। इसके साथ ही आपकी मासिक किस्त 22599 रुपए आएगी।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)’
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया से अगर आप लोन लेते है तो आपको 8.7% का ब्याज देना होगा, जिसमें आप 2 वर्ष की अवधि में 22610 की किस्त चुकाएंगे।
बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)
Bank of India दो साल की अवधि के अनुसार 5 लाख रुपये के सोने के ऋण पर 8.8 प्रतिशत ब्याज चार्ज कर रहा है। इसमें आवेदक को 22,631 रुपये का EMI का भुगतान करना होगा।
कैनरा बैंक (Canara Bank)
इनके आलावा कैनरा बैंक और पंजाब नेशनल बैंक भी अपने ग्राहकों को लोन लेने पर दो साल के स्वर्ण ऋण पर 9.25 प्रतिशत ब्याज का भुगतान कर रहे हैं। इसमें आवेदक को EMI 5 लाख रुपये के स्वर्ण ऋण पर 22,725 रुपये होगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
अगर लोन धारक Bank of Baroda से 2 साल के लिए सोने के रेट पर 5 लाख रुपए पर 9.4% का ब्याज चार्ज करती है। बैंक इस पर 22,756 रुपये का मासिक EMI बनेगी।
भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India)
अगर आप State Bank of India से लोन लेते है तो आपको SBI अपने तरफ से दो -वर्ष के सोने के ऋण पर 5लाख के ऋण पर 9.6 प्रतिशत ब्याज चार्ज कर रहा है। इसके साथ ही इसमें 22,798 रुपये का मासिक EMI का भुगतान करना होगा।
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ICICI बैंक ने दो -वर्ष की अवधि के साथ 5 लाख रुपये के सोने के ऋण पर 10 प्रतिशत ब्याज लिया। उधारकर्ताओं को 22,882 रुपये का EMI का भुगतान करना होगा।
ऐक्सिस बैंक (axis Bank)
इन सब के आलावा axis Bank भी इसमें शामिल है, axis Bank से यदि आप ₹500000 का लोन लेते है तो आपको 2 वर्ष की अवधि के लिए गोल्ड लोन देने पर 70% की ब्याज डर लेती है। ऐसे में आपको 24376 की EMI देनी होगी।
ये भी पढ़े:
Mutual Fund Loan 2024: अब घर बैठे मिलेगा लोन, ऐसे करे अप्लाई !
ICICI Bank Personal Loan 2024: ICICI Bank सिर्फ इतने ब्याज़ पे दे रहा है पर्सनल लोन, ऐसे करें आवेदन।
HDFC Bank Personal Loan 2024: घर बैठे HDFC बैंक से पाएं 4 लाख रुपए तक का लोन, ऐसे करें आवेदन।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।