NPS Vatsalya Scheme की मदद से आप आपने बच्चे को करोड़पति बना सकते है, जिसका पूरा तरीका आपको हम इस आर्टिकल मे बताने वाले है। इस स्कीम मे न्यूनतम 1,000 रुपए की राशि से निवेश किया जा सकता है, और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।
यदि आप इस स्कीम के तहत अपने बच्चे को करोड़पति बनाना चाहते है तो आपको 10,000 रुपए से निवेश शुरू करना होगा, बच्चो की आर्थिक सुरक्षा के लिए ही सरकार द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है, इसके तहत बच्चे के माता-पिता, अभिभावक 18 साल से कम उम्र के बच्चो का न्यूनतम 1,000 रुपए के योगदान से खाता खुलवा सकते है और जब बच्चा 18 साल का हो जाएगा तो उसके खाते को सामान्य NPS खाते मे बदल दिया जाएगा,
इस योजना से आपका बच्चा कैसा करोड़पति बनेगा यह जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
लंबी अवधि के लिए इक्विटी है बेहतर विकल्प
लंबी अवधि के निवेश के लिए NPS वात्सल्य की तुलना में इक्विटी बेहतर विकल्प है। क्योंकि इक्विटी में अधिक रिटर्न मिलने की संभावना है। एक निवेशक के लिहाज से एनपीएस वात्सल्य की खराब बात यह है कि इसमें टैक्स संबंधी लाभ नहीं मिलेगा। पैसा लंबी अवधि के लिए लॉक हो जाता है। इसमें मिलने वाले लाभ पर टैक्स की स्थिति भी स्पष्ठ नही है।
NPS Vatsalya Scheme का औसत रिटर्न
- 50 फीसदी हिस्सा इक्विटी, 30 फीसदी कॉरपोरेट डेट और 20 फीसदी सरकारी प्रतिभूतियों में लगाने पर NPS ने औसतन 11.59 फीसदी का रिटर्न दिया है।
- 75 फीसदी हिस्सा इक्विटी और 25 फीसदी सरकारी प्रतिभूतियों में लगाने पर NPS का औसत रिटर्न 12.86 फीसदी रहा है।
- रिटर्न के आंकड़े 19 जुलाई, 2024 तक के हैं।
- वित्त मंत्री का दावा…राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) ने इक्विटी में 14 फीसदी, कॉरपोरेट डेट में 9.1 फीसदी और सरकारी प्रतिभूतियों में 8.8 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है
NPS Vatsalya Scheme के लियए जरूरी दस्तावेज़
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
- बच्चे का आधार कार्ड
- अभिभावक की KYC
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक पासबूक
ऑनलाइन खुलवा सकते है खाता
- सबसे पहले NPS वात्सल्य की वेबसाइट पर जाएं व एनपीएस वात्सल्य (माइनर) पर क्लिक करें। फिर रजिस्टर नाउपर क्लिक कर अभिभावक की जानकारी भरें।
- इसके बाद ओटीपी से सत्यापित करें एंव बच्चे व अभिभावक की जानकारी से जुड़े दस्तावेज अपलोड करें।
- न्यूनतम 1,000 रुपये का निवेश विकल्प चुनें इसके बाद प्रक्रिया पूरी होने पर स्थायी सेवानिवृत्त खाता संख्या (पीआरएएन) जेनरेट हो जाएगा।
सालाना 10,000 रुपए के निवेश की गणित
रिटर्न की दर | अवधि | अनुमानित फंड (रुपये) |
10% | 18 साल | 5,00,000 |
10% | 60 साल | 2.75 करोड़ |
11.59% | 60 साल | 5.97 करोड़ |