Oneplus Nord CE 3 Lite Discount: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Oneplus का नया OnePlus Nord CE 4 Lite 5G स्मार्टफोन 18 जून को भारत में लॉन्च होने वाला है। नए मॉडल के आने से पहले पुराना मॉडल यानी OnePlus Nord CE 3 Lite 5G ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भारी छूट के साथ मिल रहा है।
बताते चले कि वर्तमान में यह 108 मेगापिक्सेल कैमरा वाला सबसे सस्ता 5G Oneplus फोन भी है। अगर आप नया Oneplus फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। दमदार कैमरे के साथ फोन में हैवी रैम और तेजतर्रार प्रोसेसर भी मिलता है। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
लॉन्च के वक़्त इतनी थी कीमत
वैसे तो स्टोरेज के हिसाब से OnePlus Nord CE 3 Lite 5G को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। इसके साथ ही लॉन्च के समय, इसके 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और 256GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये थी। दोनों ही वेरिएंट में स्टैंडर्ड 8GB रैम मिलती है। इसे क्रोमेटिक ग्रे, पेस्टल लाइम कलर में लॉन्च किया गया था।
बैंक 14 हज़ार में कर रहा है ये फ़ोन ऑफर
जानकारी के लिए बता दें कि, Flipkart पर फोन का 128GB स्टोरेज वाला Pastel Lime कलर वेरिएंट मात्र 16,579 रुपये जबकि Chromatic Gray कलर वेरिएंट 16,999 रुपये में मिल रहा है। यानी 128GB पेस्टल लाइम कलर वेरिएंट अपनी लॉन्च प्राइस से फ्लैट 3,420 रुपये कम में मिल रहा है।
OnePlus के इस स्मार्टफोन पर ढेर सारे बैंक ऑफर मिल रहे हैं। लेकिन अगर आपके पास HSBC बैंक कार्ड है तो आप EMI ट्रांजैक्शन के जरिए खरीदी कर 2500 रुपये तक की छूट का लाभ ले सकते हैं।
एक उदहारण के तौर पर मान लीजिए कि, आप पूरा बैंक ऑफर का लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो फोन की प्रभावी कीमत मात्र 14,079 रुपये रह जाएगी, यानी लॉन्च प्राइस से 5,920 रुपये कम। इतना बड़ा डिस्काउंट भी कोई बुरा नहीं है।
इसलिए अगर खरीदने का प्लान है, तो ऑफर खत्म होने से पहले इसका फायदा उठा लीजिए। तो चलिए अब के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी जान लेते है।

Oneplus Nord CE 3 Lite Specifications
Sr no. | Category (केटेगरी) | Specification (स्पेसिफिकेशन) |
1. | General (सामान्य) | Android v13 |
2. | Display (डिस्प्ले) | 6.72 inches, 1080 x 2400 px, 120 Hz Display with Punch Hole |
3. | Camera (कैमरा) | 108 MP + 2 MP + 2 MP Triple Rear & 16 MP Front Camera |
4. | Technical (तकनिकी) | Snapdragon 695 5G, Octa Core, 2.2 GHz Processor |
5. | Connectivity (कनेक्टिविटी) | Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi |
6. | Battery (बैटरी) | 5000 mAh Battery with 67W Fast Charging |
5. | Storage (स्टोरेज) | 8 GB RAM, 128 GB inbuilt |
Oneplus Nord CE 3 Lite Display
Oneplus Nord CE 3 Lite में 6.72 इंच की है जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस दी गई है।
Oneplus Nord CE 3 Lite Processor
ऑनर के पहले फ्लिप स्मार्टफोन को ब्रांड द्वारा Snapdragon 695 5G, Octa Core, 2.2 GHz Processor चिपसेट के साथ लाया गया है।
Oneplus Nord CE 3 Lite Storage
डाटा स्टोर करने के लिए Oneplus Nord CE 3 Lite में ब्रांड ने डिवाइस को 16GB तक RAMऔर 1TB तक Internal Storage के साथ लांच किया गया है।
Oneplus Nord CE 3 Lite Battery
यदि हम इस मोबाइल फ़ोन की बैटरी की बात करे तो इसमें 5000 mAh बैटरी लाइफ के साथ आता है। इसके आलावा इसमें 67W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।
Oneplus Nord CE 3 Lite Camera
कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें प्राइमरी कैमरा 108MP का है जबकि लो लाइट फोटोग्राफी के लिए इसमें 2MP का कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।
ये भी पढ़े:
Redmi Note 12 5G: कम कीमत के साथ मार्केट में सनसनी मचा रहा है Redmi का जबरदस्त स्मार्टफोन।
Redmi 13 4g price in India: Redmi ने लॉन्च किया 108MP कैमरा वाला बजट स्मार्टफोन, देखें फीचर्स।
5200mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ भारत में लांच हुआ Honor X6b 4G स्मार्टफोन।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Hi would you mind sharing which blog platform you’re working
with? I’m going to start my own blog in the near future but I’m having a hardd time choosing between BlogEngine/Wordpress/B2evolution and
Drupal. The reason I ask is because your layout serems different then mot blogs and I’m looking
for something completely unique. P.S My apologies for being off-topic
but I had too ask! https://u7bm8.mssg.me