Opening Ceremony of IPL 2025: भारत वासियों के लिए एक खाश दिन, जी हाँ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज़ 22 मार्च को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में किया जाएगा। जंहा मैच से पहले आईपीएल की ओपनिंग सेरोमनी का आयोजन भी होना है। इस अवसर पे बॉलीवुड की प्रमुख हस्तियां और संगीत जगत के सितारे अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे। वंही कोलकाता और बंगलुरु की टीम का आमना सामना इस आईपीएल के पहले मुकाबले में देखने को मिलेगा।

बॉलीवुड ये सितारे देंगे एक भव्य प्रस्तुति
हर साल की तरह इस साल भी आईपीएल के ओपनिंग सेरोमनी में बॉलीवुड के ये खाश कलाकार जो की अपनी कला से ईडन गार्डन में समां बांधते हुए नजर आएंगे। ‘स्त्री’ जैसी फिल्म से प्रसिद्ध अभिनेत्री, श्रद्धा कपूर अपनी ऊर्जा से भरपूर वाली डांस प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगी। वंही ‘जुड़वा 2’ जैसी फिल्म में अपने अभिनय से पहचान बनाने वाले वरुण धवन, अपने डांस और अभिनय से समारोह में चार चांद लगाएंगे। और इन दोनों का साथ देने के लिए ‘बागी 2’ जैसी फिल्म की अभिनेत्री, दिशा पाटनी अपनी कातिलाना डांस से समारोह में रंग भरेंगी।
वंही दूसरी तरफ अपनी soulful आवाज़ के लिए मशहूर अरिजीत सिंह, रोमांटिक और भावपूर्ण गीतों से वातावरण को मधुर बनाएंगे। तो श्रेया घोषाल अपनी मीठी आवाज़ से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगी। इसके साथ विदेशी दर्शकों के लिए खास तड़का लगाने के लिए अमेरिकी पॉप बैंड “वन रिपब्लिक” को भी आमंत्रित किया गया है, जो अपने हिट गानों से अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को भी आकर्षित करेंगे।

इसके साथ सलमान खान, शारुख खान, कटरीना कैफ, जैसे कई दिग्गज बॉलीवुड सितारे आपको इस आईपीएल ओपनिंग सेरोमनी में दिखेंगे। जो की इस ओपनिंग सेरोमनी में चार चाँद लगते हुए नजर आएंगे।
आईपीएल ओपनिंग सेरोमनी का प्रसारण
जैसा की आप सब जानते है की 22 मार्च से आईपीएल का शुभ आरम्भ होने जा रहा है। उद्घाटन समारोह और मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियोहॉटस्टार पर किया जाएगा, जिससे देश-विदेश में बैठे क्रिकेट प्रेमी इसका आनंद ले सकेंगे।
🔥 IPL 2025: 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगी बॉलीवुड सितारों और क्रिकेट की सबसे बड़ी मस्ती की शुरुआत! 💥https://t.co/SoUGA2fy28#IPL2025 #OpeningCeremony #BollywoodStars #DishaPatani #ShreyaGhoshal #ArijitSingh
— Resham Singh (@bindashreshma) March 18, 2025
ये भी पढ़े ! IPL 2025 Opening Ceremony: इस आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में लगेगा फिल्मी सितारों का मेला, ये कलाकार आएंगे नज़र