Oppo A59 Price Discount : अगर आप अपने पुराने फोन की रैम और स्टोरेज से परेशान हो गए हैं और आपका फोन हर 5 मिनट में गर्म हो जाता है इसी को देखते हुए यदि आपने नए फोन लेने का विचार बना लिया है और आप एक अच्छे फोन की तलाश कर रहे हैं जो आपके बजट में हो यानी कि ज्यादा महंगा भी ना हो और अच्छे फीचर्स भी प्रोवाइड करता हो तो आप सही जगह है।
हम आपको Oppo कंपनी के एक ऐसे बेस्ट फोन के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने एडवांस्ड फीचर्स को प्रोवाइड करता ही है इसी के साथ आपको डिस्काउंट भी मिल रहा है जिससे कि आप उस फोन के असली प्राइस से काफी कम प्राइस में खरीद पाओगे।
तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हम बात कर रहे हैं OppoA59 की। OppoA59 Oppo कंपनी के बेस्ट फोन्स में से एक है। जिस पर अभी काफी अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है।
Oppo A59 की असली कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि OppoA59,4G और 6G दो वेरिएंट में उपलब्ध है, यदि हम OppoA59 4G की बात करें तो इसका रियल प्राइस 14,999 रुपए है लेकिन Oppoकंपनी द्वारा इस पर 1000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा हैं। इसके बाद यह फोन आपको मात्र 13,999 रु. का ही पड़ेगा. और यदि हम OppoA59 के 6G वेरिएंट फोन की बात करें तो यह आपको 15,999 रु. का मिलता है लेकिन हजार रुपए डिस्काउंट के साथ यह फोन आपको मात्र 14,999 रुपए का मिल रहा है। सिल्क गोल्ड और स्टारी ब्लैक इनके फेमस कलर है जो हर कोई देखकर इनके दीवाने हो जाते हैं।
ये है Oppo A59 के फीचर्स
यदि हम OppoA59 के फीचर्स की बात करें तो इसके फीचर्स हैरान कर देने वाले हैं क्योंकि 4G और 6G वेरिएंट दोनों फोन में आपको 33W VOOC का चार्जिंग स्पॉट और 5000 mAh की बैटरी देखने को मिलती है|
इस फोन का फ्रंट कैमरा 8mp और पीछे के दो केमरो में से एक मे 13 MP का मुख्य सेंसर और दूसरा 2MP का बोकेह कैमरा मिलता हैं 6.65 इंच की एचडी डिस्प्ले जिसे 720 निट्स की पिक ब्राइटनेस और 90HZ रिफ्रेश रेट के अनुसार बनाया गया है, और यदि हम 4G वेरिएंट वाले फोन की बात करें तो इस समय आपको 128GB स्टोरेज देखने को मिलती हैं और इसी तरह 6G फोन में भी आपको 128GB स्टोरेज देखने को मिलती है
Oppo A59 के एडवांस फीचर्स
- Cellular network – GSM network
- Color -black gold
- RAM – 4G, 6G
- Pixel Density – 269 PPI
- Resistance -Waterproof
- Connector Type – Micro USB
- Features – Bluetooth, GPS etc.
Oppo A59 4G और 6G मे से कोनसा बेस्ट हैं?
यदि आपके मन में कंफ्यूजन है कि OppoA59 4G और OppoA59 6G में से कौन सा फोन खरीदे तो हम आपका कंफ्यूजन दूर कर देते हैं हम आपको OppoA59 6G खरीदने के लिए ही कहेंगे क्योंकि इन दोनों फ़ोन्स के के प्राइसेस में मात्र ₹1000 का ही अंतर है A59 4G फोन आपको डिस्काउंट के साथ 13,999का और A59 6G फोन आपको डिस्काउंट के साथ 14,999 का ही मिल रहा है।और यदि आपका इतना बजट नहीं है तो आपको OppoA59 4G में भी एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे बस इनमे आपको RAM का ही अंतर देखने को मिलेगा।
तो 1000 के चक्कर में 6G की जगह 4G फ़ोन क्यों खरीदे इस मामले मे हमें 6G ही खरीदना चाहिए ताकि आपका phone एक दो तीन साल की जगह काफी समय चल सके और इसकी स्टोरेज और RAM आपके डिवाइस की ऐप्स आदि को आसानी से मैनेज कर सके।
Oppo A59 क्यों बेस्ट हैं?
ज़ब हम कोई नया फ़ोन लेने के बारे मे सोचते हैं तो हम सबसे पहले उस फ़ोन की क़ीमत को देखते हैं या पूछते हैं उसके बाद ही उसकी क्वालिटी और फीचर्स पर ध्यान देते हैं ऐसे मे यदि हम Oppo A59 के 4G और 6G दोनों फोनो की बात करें तो इसकी क़ीमत काफ़ी कम हैं इसी के साथ यह काफ़ी अच्छे और एडवांस फीचर्स के साथ आता है दोनों फ़ोन्स की 128 GB स्टोरेज इसे काफ़ी समय तक चलने मे मदद करती हैं।
हमने ऊपर Oppo A59 के सभी फीचर्स के बारे मे बताया है जिनसे स्पष्ट होता है की Oppo A59 बेस्ट फ़ोन्स मे से एक हैं।
यह भी पढ़ें |
iPhone14 Sale: 69,900 का iPhone14 खरीदो मात्र 4 से 5 हजार मे, बस एक सरत पे ! जाने कैसे