Oppo K Series: निर्माता कंपनी Oppo ने कथित तौर पर K सीरीज के एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जोकि चाइनीज मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। अभी हाल ही में एक टिप्स्टर द्वारा खुलासा किया गया था कि इस फोन का मॉडल नम्बर PKS110 है। अब इसी टिप्स्टर ने फोन के बारे में स्पेसिफिकेशंस का खुलासा भी कर दिया है, तो चलिए इसके लीक स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते है।
Oppo K Series Specifications Leak
Oppo K Series Display
कंपनी ने इस डिवाइस में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का डिस्प्ले को भी शामिल किया गया है।
Oppo K Series Processor
अच्छे पर्फोमन्स के लिए Oppo ने इस K सीरीज में अच्छे अनुभव के लिए स्नैपड्रैगन SM7550 चिपसेट यानी स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर दिया है, जोकि काफी तगड़ा है।
Oppo K Series Camera
कैमरा फीचर्स की बात करे तो कंपनी ने इस फ़ोन में 32MP का मेन कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा सेटअप दिया गया है, जोकि अच्छे फोटो क्लिक करने के लिए बेहतर अनुभव प्रदान करता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फ़ोन में 8MP का कैमरा दिया गया है।
Oppo K Series Battery
पवार बैकअप के लिए कंपनी ने इस फ़ोन में 6,500mAh बैटरी के साथ इसमें 80W फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट भी दिया है।
ये भी पढ़े ! DSLR से भी तगड़ा कैमरा वाला Oneplus 11R हुआ 11,000 रुपये सस्ता, देखे कीमत !