Oppo Reno 12 Review: निर्माता कंपनी Oppo ने अपने Reno 11 सीरीज को लांच करने के कुछ ही महीने बाद Reno 12 सीरीज को भी इंडिया में लांच कर दिया है। इस फ़ोन की सबसे खास बात यह है कि, इसमें AI फीचर भर-भर के दिए गए है।
इसके आलावा इस स्मार्टफोन में हार्डवेयर से लेकर कैमरा फीचर में भी अपग्रेड्स देखने को मिल रहे हैं। वैसे तो Oppo ने इस स्मार्टफोन सीरीज में Reno 12 और Reno 12 Pro नाम से लॉन्च किए हैं। ये दोनों ही स्मार्टफोन दिखने में एक जैसे ही लगते है। तो चलिए इनके तगड़े फीचर्स के बारे में जानते है।
Oppo Reno 12 5G Premium Look
कंपनी ने Oppo Reno 12 5G में बैक पैनल पर फिनिशिंग लुक के साथ अच्छे क्वालटी के कर्व्ड डिस्प्ले भी दिए गए है। इसके आलावा दोनों ही रेनो डिवाइस में 2412 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई हैं। और दोनों ही फ़ोन्स में 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1200निट्स पिक ब्राइटनेस मिलती है।
Oppo Reno 12 5G Performance
अच्छे अनुभव के लिए कंपनी ने इसमें MediaTek Dimensity 7300 Energy प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। साथ ही B LPDDR4X RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज का सपोर्ट भी उपलब्ध कराया है। इतना ही नहीं, बल्कि कंपनी ने इसमें ओल्ड जेनरेशन को रैम और स्टोरेज टेक्नोलॉजी में भी इस्तेमाल किया है।
ये भी पढ़े ! Infinix Hit 50 Pro: तबाही मचाने आया Infinix का 6000mAh बैटरी और 200MP कैमरा वाला
Oppo Reno 12 5G Camera
कैमरा सेंसर के मामलो में कंपनी ने Oppo ने Reno 11 के मुकाबले Reno 12 को काफी ज्यादा अपग्रेड किया है। इस फोन में 50MP का मेन Sony LYT600 कैमरा के साथ 8MP का प्रोट्रेट और 2MP का मैक्रो कैमरा भी दिया गया है। इसके आलावा कैमरा परफॉर्मेंस के लिए आपको डे-लाइट में नेचुरल कलर भी देखने को मिल जाता है।
Oppo Reno 12 5G OS
Oppo का यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड ColorOS 14 पर काम करता है। फोन के कस्टमाइज्ड यूजर इंटरफेस का लुक और फील Realme UI और OxygenOS की तरह ही है। कंपनी इस फोन के साथ 60 से ज्यादा प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स ऑफर करती है।
Oppo के इस फ़ोन को एक AI फोन भी कहा जाता है। इसकी मुख्य वजह फोन में दिए जाने वाले AI टूल्स हैं, जिनमें AI Summary, AI Speak, AI Writer, AI Clear Voice, AI Eraser 2.0, AI Best Face, AI Clear Face जैसे फीचर्स शामिल हैं।
Oppo Reno 12 5G Battery
पवार के लिए कंपनी ने इस फ़ोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 80W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। वहीं, दोनों फोन के बेस मॉडल 256GB Storage सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही इसमें 1TB का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है, जोकि LPDDR4X RAM + UFS 3.1 Storage तकनीक पर काम करते हैं।
ये भी पढ़े ! सस्ते में मिल रहा है 6000mAh बैटरी के Vivo Y58 5G स्मार्टफोन, देखें असली कीमत।