Poco C51: अब आपके बजट के अंदर एक बेहतरीन कीमत में तगड़े फीचर्स के साथ Flipkart पर 43% का भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते है। Poco का ये धासु Phone, जिसका नाम Poco C51 हैं। यह एक Best Smartphone है कम बजट वालो के लिए, इसे आप आज ही आर्डर कर सकते है। यह Phone आपके पास 1 फ़रवरी तक उपलब्ध हो जायेगा। इस Phone की खासियत यह भी है की ये काफी कम कीमत में आपको मिलता है। तो आइये अब हम इसके फीचर्स व स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।
Poco C51 Specification
Poco के इस Smartphone में 6.52-इंच HD+ (1600 x 720 Pixel ) की Display दी गई है। इस Smartphone में 120Hz के टच सैंपलिंग रेट और 400 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल का एपोर्ट मिलता है। Smartphone Android 13 (Go Adishan) आउट-ऑफ-द-बॉक्स रन करता है। प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G36 SoC चिपसेट दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो फोन में 6GB तक रैम और 128GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
Display | Camera | Battery | Connectivity |
6.52 inch, IPS Screen | 8 MP + 0.08 MP Dual Rear Camera | 5000 mAh Battery | 4G, VoLTE |
720 x 1600 pixels | 1080p @ 30 fps FHD Video Recording | 10W Fast Charging | Bluetooth v5.0, WiFi |
60 Hz Refresh Rate, 120 Hz Touch Sampling Rate | 5 MP Front Camera | microUSB v2.0 | |
Water Drop Notch Display |
POCO C51 पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट
POCO C51 (4GB+64GB) को आप Flipkart से ऑर्डर कर सकते हैं। इस Smartphone की कीमत 9,999 रुपए है और आप इसे 43% डिस्काउंट के बाद 5,699 रुपए में खरीद सकते हैं। इस Phone पर कई तरह के बैंक ऑफर्स भी चल रहे हैं। Canara Bank Credit Card से पेमेंट करने पर 10% Discount मिल सकता है। Citi Credit Card पर भी 10% ऑफ मिल रहा है।
फीचर्स का तो कोई जवाब ही नहीं
बैटरी (Battery)
Poco C51 में 5,000mAh बैटरी मिलती है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस थोड़ी सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग, थोड़ी इंस्टेंट मैसेजिंग और कॉलिंग और कुछ घंटों की मीडिया स्ट्रीमिंग के साथ फोन आराम से लगभग 2 दिन निकाल सकता है।
कैमरा (Camera)
Poco C51 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 8-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और एक VGA डेप्थ सेंसर शामिल है। अच्छी रोशनी में मेन कैमरा अच्छा काम करता है।HDR परफॉर्मेंस भी कंसिस्टेंट नहीं थी। कुछ तस्वीरों में बैकग्राउंड काफी ज्यादा एक्सपोज आया।
परफॉर्मेंस (Performance)
Poco C51 में MediaTek Helio G36 SoC मिलता है और यह Phone 4GB रैम और 6GB रैम दोनों वेरिएंट में Launch किया गया है। कंपनी ने स्मार्टफोन में Android 13 Go Edition दिया है, जो एक तरह से एंड्रॉयड 13 का लाइट वर्जन है।
डिस्प्ले (Display)
Poco C51 में 6.52-इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो स्टैंडर्ड रिफ्रेश रेट और HD+ रिजॉल्यूशन से लैस है। डिस्प्ले ज्यादा क्रिस्प नहीं है, लेकिन क्वालिटी औसत से ऊपर है। इसमें रंग थोड़े डल दिखाई देते हैं और आपको इन्हें एडजस्ट करने का ऑप्शन भी नहीं मिलता है।
POCO C51 at Rs.5999/-https://t.co/WdiGQ31t7w#ad #FLAME #LightUpDiya #Staracademy #BiggBoss17Finale #Jawan pic.twitter.com/YXjtUTNuff
— DEALS99999 (@deals99999) January 30, 2024
भारत में POCO C51 की Price
इस Phone की अगर Price की बात करें तो POCO C51 का शुरुआती 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट 6,499 रुपये में पेश किया गया था। नया 6GB + 128GB वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 8,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा कंपनी इसे 10 प्रतिशत तक के बैंक ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। इस फोन को ब्लैक और रॉयल ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें |
Oppo Reno11 5G: 32MP का सेल्फी कैमरा और 12GB रैम वाला ये 5G Smartphone मिल रहा है सस्ते में