Poco F6 Pro: आपकी जानकारी के लिए बता देँ कि, Poco F6 Pro को लेकर आजकल बहुत सी खबरें निकलकर आ रही है। इसके आलावा इस स्मार्टफोन को FC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। वेबसाइट पर इसके कुछ फीचर्स की जानकारियां भी सामने आ रही है।
ऐसा दावा किया जा रहा है कि, Poco का यह स्मार्टफोन यानी Redmi K70 के रिब्रांडेड वर्जन होगा। MySmartPrice के रिपोर्ट के अनुसार Poco F6 Pro का मॉडल नंबर 23113RKC6G होगा और लिस्टिंग में ये भी बताया गया है कि 4,880mAh की बैटरी दी जाएगी। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
Poco F6 Pro Specifications
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस स्मार्टफोन को थाईलैंड के नेशनल ब्रॉडकास्टिंग एंड टेलीकम्युनिकेशंस कमीशन (NBTC) की वेबसाइट पर मॉडल नंबर 23113RKC6G के साथ देखा गया है। इस लिस्टिंग में बताया गया है कि Poco F6 Pro की मैन्युफैक्चरिंग चीन में हुई है। इस लिस्टिंग और मॉडल नंबर से इसके चीन में लॉन्च किए गए Redmi K70 का रीब्रांडेड वर्जन होने का संकेत मिल रहा है। इस स्मार्टफोन के 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस CNY 2,499 (लगभग 29,000 रुपये) था।
Poco F6 Pro को Redmi K70 के रीब्रांडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च करने पर इसमें 6.67 इंच OLED 2K रिजॉल्यूशन (1,440×3,200 पिक्सल) डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है।Poco F6 Pro में प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 2 SoC और 12 GB के RAM और 1 TB तक की स्टोरेज के साथ हो सकता है। इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है।
इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया जा सकता है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi के K70 में 5,000 mAh की बैटरी 120 W वायर्ड चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ है।
Sr no. | Category (केटेगरी) | Specification (स्पेसिफिकेशन) |
1. | General (सामान्य) | Android v14 |
2. | Display (डिस्प्ले) | 6.72 inches, 1440 x 3200 px, 144 Hz Display with Punch Hole |
3. | Camera (कैमरा) | 108 MP + 8 MP + 2 MP Triple Rear & 32 MP Front Camera |
4. | Technical (तकनिकी) | Snapdragon 8 Gen2, Octa Core, 3.2 GHz Processor |
5. | Connectivity (कनेक्टिविटी) | Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi, NFC, IR Blaster |
6. | Battery (बैटरी) | 5500 mAh Battery with 120W Fast Charging |
5. | Storage (स्टोरेज) | 8 GB RAM, 128 GB inbuilt |
डिस्प्ले (Display)
Poco F6 Pro में 6.67-इंच का 2K OLED 12-बिट TCL CSOT C8 डिस्प्ले दिया गया है इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 3840Hz PWM डिमिंग और 4000निट्स पीक ब्राइटनेस देखें को मिल जाती है।
प्रोसेसर (Processor)
Poco F6 Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ लांच किया जायेगा। इस स्मार्टफोन में तगड़े गेमिंग के लिए अच्छी प्रोसेसर दिए जायेंगे।
स्टोरेज (Storage)
डाटा को स्टोर करने के लिए इस समर्टफोने में 24GB तक LPDDR5x रैम और 1TB UFS 4.0 दिए जायेंगे।
बैटरी (Battery)
बैटरी के मामले में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिल जाती है। साथ ही इस स्मार्टफोन में सर्ज G1 बैटरी मैनेजमेंट चिप भी उपलब्ध कराईं गई है।
POCO F6 Pro: Upcoming HyperOS phone spotted with massive battery on FCChttps://t.co/vjjJ8HWAkp#POCO #POCOF6Pro #technews pic.twitter.com/g2cyL7Pisg
— GIZMOCHINA (@gizmochina) April 15, 2024
कैमरा (Camera)
इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप लैस दिया है, जिसमें 50MP लाइट हंटर 800 प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है। वहीं, फ्रंट पैनल में वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 16MP का सेंसर दिया गया है।
ये भी पढ़े:
Nokia Classic Phones 2024: नोकिया के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, अब पुराने फोन में मिलेंगे नए फीचर !
Fairphone Fairbuds 5 Price in India: रिप्लेसेबल बैटरी के साथ लांच हुआ फेयरफोन फेयरबड्स !
Vivo t2 Pro 5g: 64MP कैमरा और 256GB स्टोरेज वाले इस स्मार्टफोन पर लगा बंपर सेल, जानें पूरी जानकारी !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।