Poco X6 Neo: यदि आप एक नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है जिसमे काफ़ी अच्छे लेवल के फीचर्स हो और कैमरे की क्वालिटी भी मायने रखती है। तो हमारे अनुसार यदि आप एक बेस्ट क्वालिटी का स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो आपको कुछ दिन और इंतजार कर लेना चाहिए क्योंकि Poco नाम की कंपनी अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है, जिसमे काफ़ी एडवांस लेवल के फीचर्स दिए गए है।
अगर बात करें इसके फ्रंट कैमरे की तो फ्रंट कैमरा 16 मेगापिकसल का दिया गया है जो 30fps स्पोर्ट के साथ 1080p क्वालिटी की वीडियो call और सेल्फी कैप्चर करेगा।
जानकारी के लिए बता दे की Poco कम्पनी द्वारा Poco X6 Neo फोन लॉन्च किया जाना है ऑफिसियल वेबसाइट्स की जानकारी के मुताबिक poco X6 Neo को 13 मार्च दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जायेगा और इसे जनवरी मे लॉन्च की गयी Poco X6 और Poco X6 pro की सीरीज मे ही एड किया जायेगा जिससे Poco की एक पावरफुल सीरीज बन जाएंगी।
तो चलिए Poco X6 Neo के फीचर्स और इसके कैमरा स्पेसिफिकेशन के बारे मे जान लेते है इसी के साथ इसे कैसे और कहा से खरीदा जा सकेगा, इस पर भी चर्चा करेंगे।
क्या है Poco X6 Neo के Advanced Features?
Poco X6 Neo मे आपको 6.6 इंच की FHD और OLED डिस्प्ले देखने को मिलती है, जिसमे 120 HZ का रिफ्रेश रेट दिया गया है। यदि बात करें इसके चिपसेट की तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 का चिपसेट दिया गया है Poco X6 Neo की थिकनेस 7.69 mm और बेजल लेस डिज़ाइन 93.3 फीसदी स्क्रीन टू बॉडी होगा। साथ ही इसमें 8 GB रैम मिलेगी।
Poco X6 Neo Specifications
डिस्प्ले (Display)
Poco X6 Neo ब्रैंड के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 6.67 इंच की Full HD+ 120Hz एमोलेड डिस्प्ले, 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है। ये फोन आपको 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 93.30 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ मिलेगा।
प्रोसेसर (Processor)
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
सॉफ्टवेयर (Software)
Poco X6 Neo स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो ये फोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित MUI 14 पर काम करता है।
रैम और स्टोरेज (RAM and Storage)
Poco X6 Neo स्मार्टफोन को कंपनी ने 8GB/12GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लांच किया है।
कैमरा (Camera)
Poco X6 Neo के इस स्मार्टफोन में पिछले हिस्से में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलता है।
बैटरी (Battery)
Poco X6 Neo के इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है, इस फोन के साथ रिटेल बॉक्स में 33 वॉट फास्ट Type C चार्जर दिया गया है।
कनेक्टिविटी (Connectivity)
Poco X6 Neo में कनेक्टिविटी के लिए आप लोगों को डुअल बैंड वाई-फाई, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, सिंगल स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमॉस और ब्लूटूथ वर्जन 5.3 सपोर्ट मिलेगा।
कब होगी Poco X6 Neo की Live Sale
जानकारी के लिए बता दे कि, Poco X6 Neo को अर्ली बर्ड सेल में खरीदने का मौका दे रही है। Poco का यह न्यूली लॉन्च्ड स्मार्टफोन को 13 मार्च, 2024 को शाम 7 बजे लांच आकर दिया है, साथ ही इसे आप अपने नजदीकी बाजारों में यह Flipkart के प्लेटफार्म पर जाकर खरीद सकते है।
1. | अर्ली बर्ड सेल (Early Bird Sale) | 13 मार्च 2024, शाम 7 बजे हो चुकी है। |
2. | वेबसाइट (Website) | फ्लिपकार्ट (Flipkart) |
Poco X6 Neo स्मार्टफोन की Price
जानकारी के मुताबिक, आपको बता दे कि, Poco X6 Neo स्मार्टफोन को कंपनी ने 15999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लांच कर दिया है। इस कीमत पर इस स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट (8GB+128GB) खरीदा जा सकता है। Poco X6 Neo स्मार्टफोन के टॉप वेरिएंट की बात करें तो डिवाइस (12GB+256GB) 17999 रुपये कीमत पर लांच कर दिया है।
इस स्मार्टफोन की खरीदारी पर बैंक डिस्काउंट भी ऑफर भी दिया जा रहा है। इसमें बैंक ऑफर के साथ-साथ इस स्मार्टफोन की कीमत पर 1000 रुपये का डिस्काउंट पाया जा सकता है। यह ऑफर ICICI Bank Card यूजर्स को मिल रहा है।
Sr no. | वेरिएंट (Variants) | लॉन्च प्राइस (Launch Price) | डिस्काउंट के बाद कीमत (Price After Discount) |
1. | 8GB+128GB | 15,999 रुपये | 14,999 रुपये |
2. | 12GB+256GB | 17,999 रुपये | 16,999 रुपये |
I'm Sxy and I know it!
— POCO India (@IndiaPOCO) March 9, 2024
POCO X6 Neo – #SleekNSxy
Launching on 13th March,12:00 PM on @Flipkart
Know More👉https://t.co/07W9qvZSye#POCOX6Neo #SleekNSxy #POCOIndia #POCO #MadeOfMad #Flipkart pic.twitter.com/odYmfs6bcn
ये भी पढ़े:
जल्द आ रहा Galaxy A35 और Galaxy A55 11 5G, कीमत बस इतना !
सुपरफास्ट चार्जिंग और 16GB तक की रेम के साथ आ रहा है Vivo T3 5G फ़ोन, जाने क्या है कीमत !
क्लासिक डिज़ाइन और प्रीमियम फीचर्स के साथ Vivo V30 Pro or Vivo V30 Launch, अभी करे आर्डर !
Lava Blaze Curve 5G स्मार्टफोन दमदार प्रोसेसर और 16GB RAM के साथ हुई लॉन्च, जानें पूरी जानकारी !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google Image