PPF Loan Scheme: पब्लिक प्रोविडेंट फंड जिसका शॉर्ट फॉर्म PPF है, इसके बारे मे आपने कभी न कभी तो सुना होगा और यदि आपको अभी तक इसके बारे मे कोई जानकारी नही है तो हम आपको बता दे की PPF एक सरकारी स्कीम है जिसे सरकार चलाती है कोई भी भारतीय नागरिक इसमे मात्र 500 रुपए से निवेश कर सकता है और अधिकतम 1.5 लाख रुपए से,
यह स्कीम लंबी अवधि की है जो की 15 साल बाद मैच्योर होती है, सरकार इस स्कीम पर 7.1 फीसदी का ब्याज निवेशको को दे रही है, साथ ही इस स्कीम मे टैक्स बेनिफिट्स भी मिल जाते है, PPF मे निवेश करके कोई भी निवेशक अपने लिए अच्छा खासा फंड जोड़ सकता है।
लेकिन क्या आपको यह पता है की पीपीएफ़ पर आपको लोन की सुविधा भी दी जाती है, पीपीएफ़ पर मिलने वाला लोन पर्सनल लोन के ब्याज के मुक़ाबले काफी कम होता है, ऐसे मे आप मुश्किल समय मे इस स्कीम से लोन का लाभ लेकर अपने लिए पैसो का इंतजाम कर सकते है, यदि आप पीपीएफ़ से लोन लेने के लिए इच्छुक है तो यह आर्टिकल आपकी काफी मदद करने वाला है
क्योंकि इस आर्टिकल मे आपको पीपीएफ़ पर लोन के लिए अप्लाई कैसे करते है, इसकी शर्ते और ब्याज के बारे मे जानकारी दी गई है इसलिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा।
PPF से लोन लेने के लिए कम से कम 1 साल पुराना होना चाहिए अकाउंट
पीपीएफ़ पर लोन की सुविधा केवल उन्हे ही मिलती है जिनका अकाउंट कम से कम 1 साल पुराना हो, वही अगर आपके अकाउंट को 5 साल हो चुके है तो आपको लोन की सुविधा नही मिलेगी, क्योंकि इसके बाद आपको अकाउंट से आंशिक निकासी की सुविधा मिल जाती है, आपके पीपीएफ़ अकाउंट मे जितनी राशि जमा है, आप उसकी 25 फीसदी राशि लोन के तौर पर ले सकते है।
जैसे की मान लीजिये की आपका अकाउंट तीन साल पुराना है और आप 1 लाख रुपए सालाना के हिसाब से अकाउंट मे 3 लाख रुपए जमा कर चुके है तो आप 3 लाख रुपए का 25 फीसदी यानि 75,000 रुपए लोन के तौर पर ले सकते है।
PPF मे मिलने वाले लोन पर क्या ब्याज होता है?
पीपीएफ़ लोन की ब्याज दर, पीपीएफ़ अकाउंट के इन्टरेस्ट रेट से सिर्फ 1% ज्यादा होती है, यानि अगर आप पीपीएफ़ अकाउंट पर 7.1% का ब्याज ले रहे है तो आपको इसमे मिलने वाले लोन पर 8.1% का ब्याज चुकाना होगा।
36 महीने के अंदर लोन चुकाना है जरूरी
पीपीएफ़ पर लिए गए लोन को 36 महीनो मे चुकाना जरूरी होता है, आप इस लोन को दो तरीको से चुका सकते है – पहला या तो आप एकमुश्त चुका दे या दूसरा आप किस्तों मे भी इस लोन को चुका सकते है, यदि आप इस लोन को 36 महीनो मे नही चुका पाएं तो दंडस्वरूप आपको पीपीएफ़ पर मिलने वाले ब्याज से 6% अधिक ब्याज दर के हिसाब से लोन चुकाना होगा।
PPF पर लोन के लिए कैसे करें अप्लाई?
पीपीएफ़ पर लोन की सुविधा लेने के लिए आपको जिस बैंक या पोस्ट ऑफिस मे आपका अकाउंट खुला है, उस बैंक या पोस्ट ऑफिस मे जाकर फॉर्म भरकर लोन के लिए अप्लाई करना होगा, एसबीआई बैंक मे इसके लिए फॉर्म D का इस्तेमाल होता है, इसके साथ ही आपको फॉर्म मे लोन की रकम और उसे चुकाने की अवधि लिखनी होगी, और यदि आपने पहले कोई लोन लिया हो तो उसका भी जिक्र करना होगा इसके बाद PPF पासबूक को जमा करना होगा इस पूरी प्रक्रिया के बाद करीब 1 हफ्ते मे आपका लोन पास हो जाता है।
ये भी पढ़े:
PPF Vs SIP: पीपीएफ़ या एसआइपी कौनसी स्कीम आपको जल्दी बनाएगी मालामाल, यहां देखें दोनों का कम्पेरिजन !
ऐसे करें PPF Investment, रिटायरमेंट Age के 5 साल पहले बन जाओगे करोड़पति !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google