PPF Scheme Rule Change: 1 अक्टूबर, 2024 से सुकन्या समृद्धि योजना समेत कई स्मॉल सेविंग स्कीम के नियमो मे बदलाव होने जा रहे है, जिसका असर अकाउंट होल्डर्स पर पड़ने वाला है। तो अगर आपका भी पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) के तहत अकाउंट है तो आपको इन नए नियमो की जानकारी होनी बेहद जरूरी है, क्योंकि आपको भी पता चलना चाहिए की इन नियमो से आपके अकाउंट पर कितना असर होने वाला है।
दरअसल, पिछले महीने वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग ने पोस्ट ऑफिस के जरिए खोले गए मौजूदा सार्वजनिक भविष्य निधि खातों को सुव्यवस्थित करने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए थे। PPF नियमो के बदलाव 1 अक्टूबर 2024 से लागू किए जाएंगे, जो नाबालिगों के नाम पर खोले गए PPF खातों, कई PPF अकाउंट्स और डाकघर के माध्यम से राष्ट्रीय बचत योजनाओं मे विदेशियों द्वारा खोले गए PPF अकाउंट से संबधित है।
PPF खातो के लिए बदले जाएंगे ये 3 नियम
1. नाबालिगो के लिए PPF अकाउंट
संशोधित नियमो के अनुसार, नाबालिग बच्चो के नाम पर खोले गए सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) खातों पर डाकघर बचत खाता (POSA) ब्याज तब तक मिलता रहेगा, जब तक नाबालिग 18 वर्ष का नहीं हो जाता।
2. एक से ज्यादा PPF अकाउंट्स पर नियम
निवेशक द्वारा किसी भी डाकघर या एजेंसी बैंक में चयनित प्राथमिक पीपीएफ अकाउंट पर योजना दर के अनुसार ब्याज मिलेगा, जिसकी शर्त यह है की जमा राशि वार्षिक अधिकतम सीमा से अधिक नही होनी चाहिए। अगर किसी दूसरे अकाउंट मे शेष राशि है तो उसे पहले अकाउंट के कंसोलाइड कर दिया जाएगा, हालांकि इस अकाउंट के तहत जमा पैसे पर ब्याज नहीं दिया जाएगा।
3. NRI के लिए PPF अकाउंट्स
1968 की सार्वजनिक भविष्य निधि योजना (PPF) के तहत खोले गए सक्रिय पीपीएफ खातों (NRI) यानि विदेशियों के लिए, जब फॉर्म एच में खाताधारक की निवास स्थिति के बारे में कोई पूछताछ नहीं की गई थी, लागू ब्याज दर 30 सितंबर, 2024 तक POSA दिशानिर्देशों के अनुसार होगी, जिसके बाद 1 अक्टूबर 2024 से खाते पर शून्य प्रतिशत ब्याज दर से ब्याज मिलना शुरू हो जाएगा।
PPF योजना की कुछ खास बातें
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) केंद्र सरकार की लोकप्रिय योजनाओ मे से एक है, यह योजना लोगो को लॉन्ग टर्म मे अच्छा रिटर्न देती है। इसकी मैच्योरिटी अवधि 15 साल के लिए होती है, जिसके पूरा होने के बाद 5-5 साल के लिए ओर आगे बढ़ाया जा सकता है। इस योजना की खास बात यह है की इसमे टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है।