Rakhi Thali Decoration Ideas 2024: राखी की थाली सजाते समय बातों का रखें ध्यान, इन चीजों को जरूर शामिल करें रक्षाबंधन का त्योहार इस साल 19 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा।
रक्षाबंधन भाई बहनों का प्यार भरा त्यौहार होता है यह साल में एक बार मनाया जाता है हिंदू धर्म का सबसे महान पर्व होता है जिसमें की भाई- बहन को इस पर्व का बेसब्री से इंतजार होता है।
बहन बहुत ही प्यार से राखी की थाल सजाकर अपने भाई के हाथों में राखी बांधती है और उसकी लंबी उम्र की प्रार्थना करती है ऐसे में अगर आप भी रक्षाबंधन की थाली खूबसूरत तरीके से सजाना चाहते हैं तो आईए जानते है राखी की थाली सजाने के टिप्स।
राखी की थाली की सजावट
- राखी की थाली सजाने के लिए आप एक सुंदर सा थाली ले। थाली उतना ही साइज का ले जिसमें कि आप सारी सामग्रियों को सजा सके।
- अब एक अच्छा सा कपड़ा ले जो की लाल और पीले रंग का हो उसे गोल काट ले और थाली पर चिपका दें इससे आपका थाली सुंदर दिखेगा।
- राखी के थाली को गेंदे के फूल से भी सजा सकते हैं, अब राखी की थाली में स्वास्तिक का निशान बना ले माना जाता है कि स्वास्तिक का निशान बहुत ही शुभ होता है।
- अब इसमें रोली और हल्दी रखें, थाली में घी के दीपक भी रखें और राखी और मिठाई का होना अत्यंत आवश्यक है।
- इन चीजों को लेकर पूजा करना होता है और राखी की थाली में भगवान गणेश की छोटी प्रतिमा और जल का कलश भी रखें। माना जाता है कि इसे रखने से बहुत ही शुभ होता है पूजा की थाल जल के कलश के बिना अधूरी होती है।
- लड़कियां भगवान गणेश से सुरक्षा की प्रार्थना करती है और सबसे पहले उनकी कलाई पर राखी बांधती है ताकि यह सुनिश्चित हो सके।
- सबसे शक्तिशाली भगवान हमेशा उनकी रक्षा करते रहे भाइयों की तरह, उनका मानना है कि गणेश जी हमेशा उनकी रक्षा करेंगे इसलिए हर साल रक्षाबंधन पर उन्हें राखी बांधनी चाहिए।
ये भी पढ़े ! Raksha Bandhan Mehndi Design: मेहंदी लगाने के लिए नहीं है समय, तो झटपट लगाएं ये लेटेस्ट डिजाइन।
Thhis site was… how do I ssay it? Relevant!! Finally I have
fohnd something that helped me. Thank you! https://glassi-app.blogspot.com/2025/08/how-to-download-glassi-casino-app-for.html