WhatsApp Unread Message Filter: अगर आपके भी WhatsApp Account पर रोजाना ढ़ेर सारे मैसेज आते हैं, तो इनमें से आपके कई सारे मैसेज ऐसे होते है, जो आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन किसी कारणवश वह मैसेज मिस हो जाते हैं।
वही कई बार आप बिजी होते हैं, तो उस वक्त आप किसी वॉट्सऐप मैसेज का रिप्लाई नहीं देते है और इस वजह से भी आप मैसेज को मिस कर देते हैं। इससे बचने के लिए WhatsApp ने एक नया चैट फिल्टर फीचर लॉन्च कर दिया है।
इस फीचर को पूरे दुनियाभर में रोलआउट कर दिया गया है। यह फीचर आपके चैट को All, Unread और Group जैसी अलग-अलग कैटेगरी में बांट देता है। इससे आपका कोई भी मैसेज मिस नहीं होता है, तो चलिए इसके बारे में पूरे विस्तार से जानते है।
क्या है WhatsApp का अनरीड मैसेज फिल्टर
देश के पॉपुलर मेसेंजर ऐप WhatsApp ने खास तौर पर अपने यूजर्स के लिए अलग-अलग प्रकार की फिल्टर की सुविधा देता है। जैसे ही आप WhatsApp को अगर ओपन करते हैं, तो उसके टॉप बार में आपको All Unread Favourites और Groups फिल्टर नजर आ जाएंगे।
WhatsApp के इस अनरीड फिल्टर के साथ आप ऐप के उन सारे मैसेज को चेक कर सकते हैं, जोकि आपने रीड ही नहीं किए हैं। इसके आलावा इस लिस्ट में फिल्टर कर अनरीड मैसेज को भी दिखाया जाता है, जोकि यूजर के लिए एक खास फीचर है।
WhatsApp पर ऐसे चेक करें अनरीड मैसेज
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपना WhatsApp अपडेट करना होगा। यदि आप एंड्रॉइड यूजर्स हैं, तो आपको गूगल प्ले स्टोर से ऐप अपडेट करना होगा। वही अगर आप iOS यूजर्स हैं, तो ऐपल ऐप स्टोर से ऐप को अपडेट किया जा सकेगा।
- इसके बाद आपको Chat ऑप्शन पर जाना होगा। जहां टॉप में आपको तीन ऑप्शन All, Unread, Group मिलेंगे।
- अगर आपने कोई मैसेज या चैट रीड नहीं की है, तो वो अनरीड कैटेगरी में जाएगी।
- इसके अलावा ग्रुप मैसेज को अलग से देखा जा सकेगा।
- इस तरह यूजर्स के एक भी मैसेज मिस नहीं होगें। साथ ही आपके मैसेज पहले से व्यवस्थित हो जाएंगे।
ये भी पढ़े ! WhatsApp Privacy Features: बदले अपने व्हाट्सप्प के ये 5 प्राइवेसी सेटिंग, म्मैसेज रहेंगे सुरक्षित !