Realme 12 Series: जैसा कि आप सबको पता है कि रियलमी एक पॉपुलर और ट्रस्टेड स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी है और इसके यूजर्स का नेटवर्क काफी बड़ा है और इसी को देखते हुए रियलमी अपने नए-नए फोन लॉन्च करती रहती है और जैसे ही कोई फोन लॉन्च होता है तो भारी संख्या में उसकी बिक्री होती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस बार रियलमी ने अपनी realme 12 सीरीज मे दो नये फोन लॉन्च कर दिए है जो की realme 12 5G व realme 12 + 5G है। और हर बार की तरह रियलमी ने इस बार भी अपने दोनोंस्मार्टफोन्स में काफी तगड़े लेवल के फीचर दिए हैं। जिससे आशा है कि यह फोन मार्केट में धूम मचाने वाले हैं
इसी के साथ दोनों फोनों की कीमत भी काफी कम रखी गई है और इनके कैमरे काफ़ी शानदार है तो चलिए बिना किसी देरी के इन दोनों फोन्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे मे जान लेते है और इसकी कीमतों पर भी चर्चा करते है….
Features (फीचर्स)
Realme 12 5G Features
यदि बात करें रियलमी 12 5G के फीचर्स की तो यह काफी एडवांस फीचर्स के साथ लांच हुआ है इसमें आपको 5000 mAh की बैटरी और 45W की फ़ास्ट चार्जिंग का ऑप्शन मिलता है यदि चिपसेट की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 + का चिपसेट दिया गया है रियलमी 12 5G में 6.72 इंच की FHD + आईपीएस एलसीडी स्क्रीन देखने को मिलती है जिसमें 950 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल मिलता है और इसी के साथ इसमें 120 HZ का रिफ्रेश रेट भी मिलता है।
सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड फिंगरप्रिंट ऑप्शन दिया गया है यदि कमरे की बात करें तो इसमें 108 एमपी का मेंन कैमरा दिया गया है और इसके रियल में 2 एमपी का पोर्ट्रेट सेंसर और सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा 8 एमपी का दिया गया है और यह फोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड रियलमी UI 5.0 पर काम करता है।
Realme 12 plus 5G Features
इस फोन में दूसरे के मुकाबले एम्युलेटेड स्क्रीन दी गई है जो कि 6.67 इंच FHD की है और 2000 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल दिया गया है यदि बात करें इसके चिपसेट की तो इसमें रियलमी 12 5G के मुकाबले मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट लगाया गया है |
इसमें सेल्फी कैमरा 16 एमपी का दिया गया है और 5000 mAh बैटरी के साथ 65 W का फास्ट चार्जिंग ऑप्शन दिया गया है। इसमें प्राइमरी सेंसर 50 एमपी सोनी LYT 600 का मिलता है। और इसमें भी 120 HZ का रिफ्रेश रेट मिलता है और यह भी एंड्रॉयड 14 रियलमी UI 5.0 पर काम करता है।
Realme 12 Series Price
Realme 12 5G Price
- यह दो वेरिएंट में आता है जिसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज का वेरिएंट 16,999 रु. का है।
- और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज का वेरिएंट 17,999 रु. का मिलता है।
Realme 12 plus 5G Price
- 8GB रैम और 128GB स्टोरेज का वेरिएंट 20,999 रु. का है
- और 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज का वेरिएंट 21,999 रु. का है।
क्या है ऑफर्स और कब होगी बिक्री शुरू?
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इन दोनों फोंस की बिक्री 6 मार्च दोपहर 12:00 बजे शुरू होगी और यह 10 मार्च तक चलेगी अगर आप इन दिनों में इनमें से कोई भी फोन खरीदतें हैं तो आपको उस फोन पर 2 हजार का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा जो फोन की रियल कीमत में से घटा दिया जाएगा।
कहां से खरीदें?
आप रियलमी 12 5G और रियलमी 12 प्लस 5G को किसी भी ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से खरीद सकते हो अगर आप एक्स्ट्रा बोनस और ऑफर चाहते हैं तो हमारे अनुसार आपको यह फोन फ्लिपकार्ट या अमेजॉन से खरीदना चाहिए।
Realme 12 5G And Realme 12 plus 5G
(Realme 12 5G And Realme 12 plus 5G) Specification
Features | Realme 12 5G | Realme 12 plus 5G |
Ram | 6 GB8GB | 8GB8GB |
स्टोरेज | 128 GB128 GB | 128 GB256 GB |
बेटरी | 5000 mAh | 5000 mAh |
फ़ास्ट चार्जिंग | 45W | 65W |
पिक ब्राइटनेस | 950 निट्स | 2000 निट्स |
डिस्प्ले | 6.72 इंच FHD+ IPS LCD | 6.67 FHD AMOLED |
चिपसेट | मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ | मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 |
ये भी पढ़े:
Lava Blaze Curve 5G स्मार्टफोन दमदार प्रोसेसर और 16GB RAM के साथ हुई लॉन्च, जानें पूरी जानकारी !
Nothing Phone 2a Price In India: लॉन्च से पहले 6 हजार का मिल रहा बंपर डिस्काउंट, अभी करे बुकिंग !
Realme Narzo 70 Pro 5G: Realme लेके आ रहा है, इशारों पे काम करने वाला फोन, जाने कब होगा लांच !
OPPO F25 Pro 5G: दमदार फीचर्स और तगड़े डिस्प्ले के साथ हुआ लांच, जानें पूरी जानकारी !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google