Realme 12x 5g: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Realme ने हाल ही में चीन में Realme 12X 5G को लॉन्च किया जा सकता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 6100+ SoC और 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन जल्द ही भारत में पेश किया जा सकता है।
एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि देश को कुछ बदलाव के साथ लाया जाएगा। यह पिछले वर्ष लॉन्च किए गए Realme 11X 5G की जगह लेगा। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि Realme 12X 5G में 45 W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट हो सकता है। इसमें Realme 12 5G के समान डायनैमिक बटन दिया जा सकता है। यह विभिन्न फंक्शंस के लिए शॉर्टकट बटन के तौर पर कार्य करता है। हाल ही में इस स्मार्टफोन को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की वेबसाइट पर भी देखा गया था।
Realme 12x 5g Specifications
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, चीनी कंपनी रियलमी (Realme) ने अपनी नई सीरीज 12 के तहत नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन को फिलहाल घरेलू मार्केट में उतारा गया है और इसका नाम रियलमी 12 एक्स (Realme 12X) है। इस फोन में कंपनी ने मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ प्रोसेसर दिया है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 15W वायर्ड चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
Sr no. | Category (केटेगरी) | Specification (स्पेसिफिकेशन) |
1. | General (सामान्य) | Android v14 |
2. | Display (डिस्प्ले) | 6.67″ 120Hz Screen |
3. | Camera (कैमरा) | 50MP Dual Rear Camera |
4. | Technical (तकनिकी) | MediaTek Dimensity 6100+ |
5. | Connectivity (कनेक्टिविटी) | Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi |
6. | Battery (बैटरी) | 45W 5,000mAh Battery |
5. | Storage (स्टोरेज) | 12GB RAM + 512GB Memory |
Realme 12x 5g Display
Realme 12x 5g स्मार्टफोन में 6.67 इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है। यह पंच-होल स्टाइल वाली डिस्प्ले एलसीडी पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 625निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।
Realme 12x 5g Battery & Charger
पावर बैकअप के लिए Realme 12X स्मार्टफोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। बता दें कि चीन में यह फोन 15वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ आया है, लेकिन इंडियन मॉडल में 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है।
Realme 12x 5g Camera
फोटोग्राफी के लिए रियलमी 12एक्स में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इस बैक कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिग के लिए यह स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Realme 12x 5g RAM & Storage
यह रियलमी मोबाइल 12जीबी रैम सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में 12जीबी वचुर्अल रैम भी दी गई है जो फोन की फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 24जीबी रैम (12GB+12GB RAM) की ताकत प्रदान करती है।
Realme 12x 5g Processor
Realme 12X एंड्रॉयड 14 आधारित रियलमी यूआई 5.0 पर लॉन्च हुआ है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डिमेनसिटी 6100+ आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है।
Exclusive: Realme 12x 5G to launch in India soon
— 91mobiles (@91mobiles) March 22, 2024
– 5000mAh battery, 45W SUPERVOOC
– Dynamic Button#Realme12xhttps://t.co/zkFdQ4pc6V
Realme 12x 5G Launch Date in India
एक रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि, अप्रैल महीने में रियलमी 12एक्स 5जी फोन इंडिया में लॉन्च होगा। फिलहाल कोई तय लॉन्च डेट तो सामने नहीं आई है लेकिन आने वाले कुछ ही दिनों में कंपनी इस फोन को इंटरनेट पर टीज़ करना शुरू कर देगी। उम्मीद कर सकते हैं कि अप्रैल के पहले पखवाड़े में ही Realme 12x 5G इंडिया में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
Realme 12x 5G Price in India
चाइना में रियलमी 12X स्माटफोन को 12GB RAM पर लॉन्च हुआ है जिसके 256GB Storage वेरिएंट का रेट 1499 युआन यानी तकरीबन 17,000 रुपये तथा 512GB Storage वेरिएंट का प्राइस 1799 युआन यानी 20,000 रुपये के करीब है। आशा कर सकते हैं कि इंडिया में रियलमी 12X स्मार्टफोन इसी रेंज में उपलब्ध कराय जा सकता है।
ये भी पढ़े:
Nokia 3210 Relaunch: एक बार फिर से पुराणी यादे ताज़ा करने आ रही है 108MP कैमरे के साथ
Itel Icon 3 Smartwatch भारत में बहुत जल्द करेंगी एंट्री, लांच से पहले खूबियां आई सामने !
8GB रैम, 108MP कैमरे के साथ लॉन्च होगा Samsung Galaxy M55 5G, जानकारियां हुई लीक !
Nothing Phone 2a vs iQOO Z9 5G vs Poco X6: जानें तीनों के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में !
Realme GT Neo 6 SE की जल्द होगी एंट्री, यूजर को मिलेंगे कई खास फीचर्स !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google Image