Realme Buds Air 6: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, 22 मई को Realme अपने दमदार Realme GT 6T स्मार्टफोन के साथ अपने नए हेडफोन को भी लॉन्च करेगी। इस नए ईयरफोन को Realme Buds Air 6 के नाम से लॉन्च किया जाएगा और यह रियलमी बड्स एयर 5 का अपग्रेडेड वर्जन होगा। बता दें लॉन्च डेट की घोषणा करते हुए Realme ने इसके खास फीचर्स और उपलब्धता के बारे में भी जानकारी साझा की है। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
Realme Buds Air 6 Specifications
Brand | Realme |
Deep Bass | Yes |
Driver Unit | 10 mm |
Connectivity | Wireless |
Model | Realme Buds Air 6 |
Bluetooth Range | 10 m |
Call Controls | Accept/Reject calls |
Battery Life | 40 hours with Case (ANC Off)11 hours (Earbuds with ANC Off)7.5 hours (Earbuds with ANC On) |
Warranty | 1 year, Brand Warranty |
Charging Time | 1.5 hours (Case) |
चीन में लॉन्च हो चुके हैं यह बड्स
बता दें, Realme Buds Air 6 को कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में ही चीन में लॉन्च किया गया था। इन ईयरबड्स को 12.4mm टाइटैनियम प्लेटेड डायनैमिक ड्राइवर्स के साथ लाया गया था। माना जा रहा है कि कंपनी भारत में भी चीनी वेरिएंट डिवाइस को ला सकती है।
22 मई को लॉन्च होंगे Realme Buds Air 6
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, Realme ने कंफर्म कर दिया है कि अपकमिंग Realme Buds Air 6 भारत में 22 मई को दोपहर 12 बजे Realme GT 6T के साथ लॉन्च होगा। और इसे अमेजन, कंपनी की ऑफिशियल साइट और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर के माध्यम से खरीदा जा सकेगा। इसके लिए एक अमेजन पर एक माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है।
सेगमेंट फर्स्ट 6-माइक ENC वाला ईयरबड्स
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि, Realme Buds Air 6 में 50dB तक एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) सपोर्ट मिलने की भी पुष्टि की गई है। ईयरबड्स में एनवायरनमेंट नॉइज कैंसिलेशन (ENC) सपोर्ट के साथ 6-माइक सिस्टम भी होगा, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह शोर वाले माहौल में भी यूजर को क्लियर कॉल क्वालिटी प्रदान करेगा।
इसके अलावा, रियलमी ईयरबड्स 55ms लैटेंसी के साथ आएंगे, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह यूजर के गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में मदद करेगा। कहा जा रहा है कि ANC ऑन होने पर ईयरबड्स 6 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करेंगे।
भारत में कितना होगी इस ईयरबड्स की कीमत
वैसे तो इस अपकमिंग ट्रू वायरलेस ईयरबड्स में 12.4 मिमी ड्राइवर्स लगे होंगे, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट में सबसे बड़े होंगे। हालांकि, कंपनी ने अभी तक ऑडियो वियरेबल की कीमत या प्राइस रेंज का खुलासा नहीं किया है, इसलिए हमें सटीक कीमत जानने के लिए 22 मई तक इंतजार करना होगा।
लेकिन बता दें कि पुराने रियलमी बड्स एयर 5 को देश में 3,699 रुपये में लॉन्च किया गया था। ऐसे में उम्मीद है कि नए मॉडल की कीमत भी इसी के आसपास होगी। बता दें कि इसे चीन में लॉन्च किया जा चुका है जहां इसकी कीमत 3100 रुपये है। चीन में इसे टाइटेनियम स्काई ऑरेंज, फैंटेसी पर्पल और सेरेनिटी ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
ये भी पढ़े:
भारत में लांच हुआ Noise Pop Buds, मिलेगी पूरे 50 घंटे की बैटरी लाइफ।
Fairphone Fairbuds 5 Price in India: रिप्लेसेबल बैटरी के साथ लांच हुआ फेयरफोन फेयरबड्स !
38 घंटे बैटरी लाइफ के साथ Realme Buds T110 ईयरबड ने भारत में मारी एंट्री !
सिर्फ इतने में घर लाये धाकड़ साउंड वाले Wireless Bluetooth Speakers, जिससे घर बन जाएगा डीजे हाउस।
Apple Earbuds: सभी को खरीदना चाहिए Apple का ये सस्ता Earbuds, जानें कब होंगे लॉन्च?
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google