Realme C65: Realme ने इस बार अपने C-Series के एक नए स्मार्टफोन Realme C65 को वियतनाम में लॉन्च कर दिया है। यह एक ऐसा स्मार्टफोन है जोकि LTE-ओनली हैंडसेट है, जिसमें MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इस लेटेस्ट C-Series स्मार्टफोन में 90Hz LCD स्क्रीन और 5000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। तो चलिए इसके खूबियों के ऊपर प्रकश डालते है।
Realme C65 Specification
Sr no. | Category (केटेगरी) | Specification (स्पेसिफिकेशन) |
1. | General (सामान्य) | Android v13 |
2. | Display (डिस्प्ले) | 6.72 inches, 1080 x 2400 px, 120 Hz Display with Punch Hole |
3. | Camera (कैमरा) | 50 MP + 2 MP Dual Rear & 8 MP Front Camera |
4. | Technical (तकनिकी) | Dimensity 6020, Octa Core, 2.2 GHz Processor |
5. | Connectivity (कनेक्टिविटी) | Dual Sim, 3G, 4G, VoLTE, Wi-Fi |
6. | Battery (बैटरी) | 5000 mAh Battery with 45W Fast Charging |
5. | Storage (स्टोरेज) | 6 GB RAM, 128 GB inbuilt |
डिस्प्ले (Display)
Realme C65 में बड़ा 6.67 इंच का एलसीडी पैनल है जोकि एचडी + रिजॉल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस स्क्रीन में सेल्फी लेने के लिए पंच होल कटआउट है जो मिनी कैप्सूल 2.0 भी प्रदान करता है, जिसे डायनामिक आइलैंड कहा जाता है।
प्रोसेसर (Processor)
बता दे कि, Realme के इस मोबाइल में एंट्री लेवल मीडियाटेक हेलियो जी85 SoC की लॉन्चिंग की गई है। इसके साथ ग्राफिक्स के लिए ब्रांड ने Mali G52 GPU लगाया है। कुल मिलकर यूजर्स को इसमें बढ़िया परफॉरमेंस मिल जाता है।
रैम और स्टोरेज (RAM & Storage)
यह स्मार्टफोन स्टोरेज के मामले में यह तीन मेमोरी वैरियंट में आता है। जिसमें सबसे टॉप मॉडल 8GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसके साथ 8GB का एक्सटेंटेड रैम सपोर्ट भी मिलता है जिसकी मदद से 16GB तक का पावर इस्तेमाल किया जा सकता है।
कैमरा (Camera)
Realme C65 में पीछे की ओर डुअल कैमरा LED फ्लैश के साथ सेटअप किया गया है। जिसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा और एक AI लेंस लगा हुआ है। जबकि फ्रंट में 8 MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है।
बैटरी (Battery)
मोबाइल को पावर देने के लिए ब्रांड ने इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी है। इसे फटाफट चार्ज करने के लिए शानदार 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।साथ ही इसमें Realme C65 में 4G कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ 5.0, 3.5 मिमी हेडफोन जैक, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और पानी और धूल से बचाव वाली IP54 रेटिंग दी गई है।
Realme C65 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, Realme C65 को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ आएगा, पहला – 6GB RAM + 128GB, दूसरा – 8GB RAM + 128GB और तीसरा – 8GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत VND 3,690,000 (लगभग 12,000 रुपये) है। इसके अन्य दो वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः VND 4,290,000 (लगभग 14,000 रुपये) और VND 4,790,000 (लगभग 16,000 रुपये) है। इसे ब्लैक मिल्की वे और पर्पल नेबुला कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा।
Realme C65 é nova opção acessível da marca, com recargas rápidas de 45 W, visual de Galaxy S22 e recurso de controle por gestos https://t.co/T1fC0P3krv
— Canaltech (@canaltech) April 5, 2024
साथ ही यह स्मार्टफोन Android 14 बेस्ड Realme UI 5.0 पर चलता है। जोकि फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा और LED फ्लैश के साथ एक AI लेंस दिया गया है। और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है। इसकी बैटरी 5000mAh की है और यहां 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।
ये भी पढ़े:
Apple iPhone 16 Pro Max के लीक हुई कवर, पिल-शेप्ड रियर कैमरा सेटअप भी दिया गाय है !
iphone 13 Flipkart Sale: फिर सस्ता हुआ iPhone 13, अब सबके बजट में आया फ़ोन !
6000mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज के साथ Honor X7b 5G ने भारत दी दस्तक, पढ़े पूरी जानकारी !
अरे बाप रे ! इतने कम पैसों में घर ले जा सकते है OnePlus 11 5G स्मार्टफोन, फटाफट कर लें बुकिंग
9300 प्रोसेसर, Full HD डिस्प्ले समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ लांच होगा iQOO Pad 2 Pro
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।