Realme Narzo 60X 5G: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, आजकल के इस भागदौड़ वाली जिंदगी में हर कोई दो पैसे के लिए किसी ना किसी कामों में उलझे हुए रहते है। ऐसे में वे लोग सस्ते दामों में एक बेहतरीन फ़ोन लेने के बारे में सोच रहे है। तो उनके लिए यह गुड न्यूज़ साबित हो सकता है।
वैसे तो मार्केटों में भी ऐसे कई स्मार्टफोन उपलब्ध है, जिसकी रैम से लेकर कैमरा काफी कुछ तगड़ा है। वो भी आपके सस्ते और अच्छे दामों में देखने को मिल जायेंगे। उसी में से एक स्मार्टफोन है Realme Narzo 60X 5G जोकि आपको मार्केट में 10,000 रुपये की रेंज में मिल जायेगा। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
10 हज़ार की कीमत में घर लाएं?
आपको बताते चले कि, अभी हाल ही में अमेज़न पर लाइव हुए बैनर से मालूम हुआ है कि Realme Narzo 60X 5G को 10,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचा जा रहा है। इसमें खास बात यह है कि एक्सचेंज ऑफर के तहत इस स्मार्टफोन को 9,900 रुपये के डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात यह है कि इसका 50MP AI डुअल कैमरा, 5000mAh की लम्बी बैरी लाइफ के साथ मार्केट में आया है। तो आइये अब इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जान लेते है।
Realme Narzo 60X 5G Specifications
Sr no. | Category (केटेगरी) | Specification (स्पेसिफिकेशन) |
1. | General (सामान्य) | Android v13 |
2. | Display (डिस्प्ले) | 6.72 inches, 1080 x 2400 px, 120 Hz Display with Punch Hole |
3. | Camera (कैमरा) | 50 MP + 2 MP Dual Rear & 8 MP Front Camera |
4. | Technical (तकनिकी) | Dimensity 6100 Plus, Octa Core, 2.2 GHz Processor |
5. | Connectivity (कनेक्टिविटी) | Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi |
6. | Battery (बैटरी) | 5000 mAh Battery with 33W Fast Charging |
5. | Storage (स्टोरेज) | 4 GB RAM, 128 GB inbuilt |
Realme Narzo 60X 5G Display
Realme Narzo 60X 5G स्मार्टफोन को 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.72 इंच की Full HD+डिस्प्ले के साथ लांच किया गया है। यह डिस्प्ले 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करती है तथा इसपर 680निट्स ब्राइटनेस प्राप्त होती है।
Realme Narzo 60X 5G Processor
Realme Narzo 60X 5G स्मार्टफोन में 6 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। जोकि, 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली G57 GPU दिया गया है।
Realme Narzo 60X 5G Storage
Realme के इस मोबाइल फ़ोन में डायनॉमिक रैम टेक्नोलॉजी मौजूद है। और इस तकनीक के चलते फोन में मौजूद 6जीबी फिजिकल रैम को बढ़ाकर 12GB तक किया जा सकता है। वहीं फोन में 128GB Internal Storage दिया गया है।
Realme Narzo 60X 5G Battery
यदि हम इस मोबाइल फ़ोन की बैटरी की बात करे तो इसमें 5,000mAh की बैटरी लाइफ दी गई है। इसके आलावा इसमें 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।
Realme Narzo 60X 5G Camera
इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप लैस दिया है, इसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल पोर्टरेट लेंस मौजूद है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Realme Narzo 60X 5G स्मार्टफोन में एफ/2.05 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
ये भी पढ़े:
Best Oppo Phones Under 25000: कम बजट में खरीदें तगड़ा परफॉर्मेंस वाला फोन, लुक भी मिलेगी प्रीमियम।
Xiaomi के Xiaomi Mix Fold 4 में हो सकते हैं 16GB तक RAM और रियर कैमरा अपग्रेडेड।
बहुत जल्द Nokia लांच करेगा The Boring Phone, जो यूजर को देगा सुकून।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit- Google