Realme Narzo 70x: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, Brand Company Realme अगले सप्ताह भारत में एक और सस्ता बजट 5G स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर रही है। हाल ही के कुछ दिनों पहले लॉन्च हुए Realme Narzo 70 Pro के टोन्ड डाउन वर्जन की लॉन्चिंग कंपनी ने कंफर्म कर दी है।
इस स्मार्टफोन को कंपनी ने ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर लिस्ट कर दिया है। इस स्मार्टफोन का लुक और डिजाइन Narzo 70 Pro 5G की तरह ही है। इसके अलावा कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत भी रिवील कर दी है। आपको बता दे कि, इस स्मार्टफोन को 12 हजार रुपये से भी कम कीमत में लॉन्च कर दिया जाएगा। तो चलिए इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में पूरी जानकारी जानते है।
Realme Narzo 70x 5g Specifications
Sr no. | Category (केटेगरी) | Specification (स्पेसिफिकेशन) |
1. | General (सामान्य) | Android v14 |
2. | Display (डिस्प्ले) | 6.72 inches, 1080 x 2400 px, 120 Hz Display with Punch Hole |
3. | Camera (कैमरा) | 50 MP + 8 MP Dual Rear & 16 MP Front Camera |
4. | Technical (तकनिकी) | Dimensity 6080, Octa Core, 2.4 GHz Processor |
5. | Connectivity (कनेक्टिविटी) | Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fii |
6. | Battery (बैटरी) | 5000 mAh Battery with 45W Fast Charging |
5. | Storage (स्टोरेज) | 6GB RAM + 128GB Storage / 4 GB RAM, 128 GB inbuilt |
Realme Narzo 70x Display
Realme Narzo 70x 5g स्मार्टफोन में 6.72 इंच की FULL HD+ डिस्प्ले दिया गया है। लीकहुई जानकारी के अनुसार, इस फ़ोन में पंच-होल स्टाइल स्क्रीन भी दी जाएगी, जोकि IPS LCD पैनल पर बनी होगी तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी।
Realme Narzo 70x Processor
प्रोसेसर के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक का 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट दिया जाएगा। और यह आक्टा-कोर प्रोसेसर में 2.2GHz स्पीड वाले 2 Arm Cortex-A76 कोर तथा 2.0GHz स्पीड वाले 6 Arm Cortex-A55 कोर को भी इस फ़ोन में उपलब्ध कराया गया हैं।
Realme Narzo 70x Storage
डाटा को स्टोर करने के लिए इस समर्टफोने में दो मैमोरी वेरिएंट्स के साथ भारत में लांच कर सकता है। इसके बेस वेरिएंट में 4GB RAM देने की सम्भावना है। और इसके टॉप के वैरियंट में 6GB RAM के साथ मार्केट में एंट्री ले सकता है। एक रिपोर्ट की मानें तो यह मोबाइल फ़ोन LPDDR4x RAM + UFS 2.2 storage तकनीक पर काम करेगा।
Realme Narzo 70x Battery
यदि हम इस मोबाइल फ़ोन की बैटरी की बात करे तो इसमें 5,000mAh की बैटरी लाइफ दी गई है। इसके आलावा इसमें 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।
Realme Narzo 70x Camera
इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप लैस दिया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा लेंस ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइज़शन तकनीक के साथ दिया गया है। इसके साथ 2MP का सेेकेंडरी सेंसर देखने को मिल सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फ़ोन में 8MP का फ्रंट कैमरा भी देखें को मिल जाता है।
New launch alert📲
— 91mobiles (@91mobiles) April 17, 2024
realme NARZO 70x 5G launching in India on April 24th
– Priced under Rs 12,000
– 45W fast charging confirmed pic.twitter.com/8ofO7pNdrU
Realme Narzo 70x Price in india
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, कंपनी ने Realme Narzo 70x की कीमत का खुलासा भी कर दिया है। Realme का यह स्मार्टफोन एक बाजत समर्टफोने होगा, जिसे कंपनी 12 हजार रुपये से भी कम की रेंज में लांच करेगी।
ये भी पढ़े:
Oppo A series: लांच हुआ Oppo का दो नए स्मार्टफोन, 12GB RAM, 5000mAh की बैटरी के साथ मचाएंगे धूम !
Realme Pad 2: 8360mAh की बैटरी और वाई-फाई वेरिएंट के साथ भारत में लांच हुआ Realme का धांसू पैड !
Poco F6 Pro: जल्द लांच किया जा सकता है पोको का यह स्मार्टफोन, इसकी फास्ट चार्जिंग मचाएगी तहलका !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।