SIP Power: यदि आप भी करोड़पति बनने का सपना देखते है और ऐसी चाह रखते है की जल्द से जल्द करोड़पति बन जाएं…तो आपका ये सपना सच हो सकता है, अगर आप सिस्टमैटिक प्लानिंग करें तो, सिस्टेमैटिक तरीके से किसी जगह निवेश करके आप जल्द करोड़पति बन सकते है, इस आर्टिकल मे हम आपको एक ऐसी ही प्लानिंग के बारे मे बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप निवेश करके जल्द से जल्द बन सकते है करोड़पति।
सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये निवेश करके आप ना सिर्फ करोड़पति बन सकते है, बल्कि 5 करोड़ रुपए तक की रकम जमा कर सकते है, SIP एक ऐसा जरिया है जिसकी मदद से आप हर महीने एक निश्चित राशि म्यूचुअल फंड मे निवेश कर सकते है, म्यूचुअल फंड मे निवेश की गई राशि पर कंपाउंडिंग रेट मिलता है, जो तेजी से आपकी निवेश की गई राशि को बढ़ाता है, इसके साथ ही म्यूचुअल फंड बाज़ार से लिंक होने के कारण ज्यादा रिटर्न भी देता है जिससे वेल्थ मे तेज़ गति से लाभ होता है।
SIP क्या है?
SIP का पूरा नाम सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान है। SIP म्यूचुअल फंड द्वारा प्रस्तावित एक ऐसा निवेश कर जरिया है जिसके माध्यम से एक व्यक्ति एक निर्धारित राशि, नियमित अंतराल मे म्यूचुअल फंड के किसी स्कीम मे जैसे – मासिक या त्रैमासिक, बजाय एक मुश्त रकम की अदायगी के, निवेश कर सकता है। SIP म्यूचुअल फंड निवेशको के बीच काफी लोकप्रिय होता जा रहा है, इसलिए की ये निवेशको को बाज़ारो के उथल-पुथल और समय गणना की चिंता से अलग रखकर एक अनुशशित तरीके से लाभ प्रदान करने मे मदद करता है।
SIP जे जरिये कितने निवेश पर बनेंगे करोड़पति
फंडसइंडिया रिसर्ज रिपोर्ट के अनुसार, योगदान 10 फीसदी सालाना ग्रोथ के साथ अगर आप हर महीने 50 हज़ार रुपए से निवेश करते है तो आपको इसपर कम से कम 12 फीसदी का ब्याज मिलता है जो की 7 साल मे 80 लाख रुपए होगा, इसके बाद अगले ही 3 साल मे 80 लाख रुपए हो जाएंगे, वहीं तीसरे 80 लाख रुपए 2 साल मे ही हो जाएंगे, इस तरह 10 साल के भीतर आपके फंड मे 1.60 करोड़ रुपए जमा हो जाएंगे।
यदि आप इस ग्रोथ को ऐसे ही जारी रखेंगे तो अनुमानित 12 फीसदी ब्याज के हिसाब से 17वें साल तक आपके पास 5.6 करोड़ रुपए हो जाएंगे, हालांकि यह तय नही है की म्यूचुअल फंड मे अनुमानित ब्याज 12 फीसदी ही हो, यह ज्यादा और कम भी हो सकता है जिसका असर आपको राशि पर पड़ेगा।
10% योगदान मे बढ़ोत्तरी नही होने पर क्या होगा?
मान लीजिये की आप हर महीने म्यूचुअल फंड मे इन्वेस्ट कर रहे है, लेकिन अगर आप सालाना आधार पर अपने योगदान मे 10 फीसदी रकम नही बढ़ाते है तो आपको 5 करोड़ रुपए का लक्ष्य हासिल करने के लिए थोड़ा समय लग सकता है, अगर आप हर साल अपनी जमा राशि मे 10 फीसदी की बढ़ोत्तरी नही करते है तो आपको जहां पहले 5.6 करोड़ रुपए जमा करने मे 17 साल का समय लग रहा है वहां आपको 21 साल मे समय लगने वाला है।
नोट: इस आर्टिकल मे हमने आपको निवेश की सलाह नही दी है, म्यूचुअल फंड मे निवेश करने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले।
ये भी पढ़े:
PPF Vs SIP: पीपीएफ़ या एसआइपी कौनसी स्कीम आपको जल्दी बनाएगी मालामाल, यहां देखें दोनों का कम्पेरिजन !
Mutual Funds : लगातार बढ़ता जा रहा है SIP का क्रेज FY24 मे 28% का निवेश !
Types of SIP Investment: निवेश करने से पहले जाने SIP इन्वेस्टमेंट कितने प्रकार के है?
SIP Calculator के माधयम से आप भी SIP में निवेश करके बन सकते है करोड़पति, जाने कैसे?
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।