Sister Dance in Brothers Wedding: वैसे तो आपने कभी ना कभी किसी के शादी के एल्बम्स से एक गाना जरूर सुना होगा, गाने का बोल हैं, ‘प्यारा भैया मेरा, दूल्हा राजा बनके आ गया.’ ये गाना प्रीति जिंटा की फिल्म ‘क्या कहना’ का है। इस गाने को गायिका अल्का याग्निक और कुमार सानू ने मिलकार गाया है।
वैसे तो इंडियन वेडिंग में ये गाना जरूर बजता है, लेकिन एक बहन ने तो इस गाने पर ऐसा डांस किया कि सोशल मीडिया पर लोग उस पर प्यार लुटाते नहीं थक रहे। भाई की शादी में ये बहन अपनी मंडली के साथ मिलकर कमाल का डांस करती हुई दिखाई दे रही है।
बहन ने किया बेहद ही खूबसूरत डांस
सोशल मीडिया पर तक्ष ग्रुप नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया गया, जिसमें एक शादी के दौरान लड़कियां डांस करती दिख रही हैं। बड़े भाई की शादी में छोटी बहन अपने ग्रुप के साथ प्यारा भैया मेरा गाने पर दिल खोल कर डांस करती नजर आ रही है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में लड़की के डांस से ज्यादा उसके एक्सप्रेशन्स लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। भाई की शादी को लेकर बहन इतनी एक्साइटेड है कि वह उसके चेहरे और डांस में भी साफ तौर से झलक रही है।
जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 17 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और 10 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके है। ढेरों लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा कि बहन अपने भाई की शादी में सबसे अधिक खुश होती है।
वहीं कुछ ने लिखा कि वह भी भैया की शादी में ऐसे ही डांस करना चाहती हैं। एक यूजर ने लिखा, बहनों की खुशी का ठिकाना नहीं है। वीडियो अपर लोग जमकर अपना प्रतिकिर्या दिखा रहे है।
ये भी पढ़े ! 30 वर्षीय महिला ने रचाई 15 साल के छोटे बच्चे से शादी, वीडियो जमकर हो रहा वायरल।
I am really impressed with your writing abilities as well as with the structure to your weblog. Is that this a paid subject or did you modify it yourself? Either way stay up the nice high quality writing, it’s rare to see a nice blog like this one these days!