Special Tips for Designing Washroom: वैसे तो हर कोई अपने घर को खूबसूरत बनाने के लिए हर छोटी-छोटी चीजों का बारीकी से ध्यान रखते है। ऐसे में अगर आपके घर का बाथरूम हमेशा गंदा दिखता है, तो इससे आपके घर की खूबसूरती पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
अगर आप भी अपने घर के वॉशरूम को लग्जरी बनाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत ज्यादा मददगार साबित हो सकता है। दरअसल, आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें फॉलो कर आप आसानी से अपने वॉशरूम को लग्जरी बना सकते हैं, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
फॉलो करें ये 5 बेहतरीन टिप्स
अगर आप भी अपने घर को खूबसूरत बनाना चाहते हैं, तो अपनी बाथरूम को लग्जरी लुक दे सकते हैं। इससे आपके घर पर आने वाले सभी मेहमान आपके घर की बाथरूम की तारीफ करते थकेंगे नहीं, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
1. बाथरूम में करें नेचुरल लाइट का इस्तेमाल
इसके लिए आप अपने एक दीवार को किसी बोल्ड रंग या पैटर्न से हाइलाइट करके बाथरूम में एक दिलचस्प टच दे सकते हैं। साथ ही आप अपनी बाथरूम में बड़ी खिड़कियां या स्काई लाइट्स लगाएं, और अपनी बाथरूम में नेचुरल लाइट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सॉफ्ट और वार्म लाइट भी आपके बाथरूम को बहुत बेहतरीन तरीको से लग्जरी लुक प्रदान करती है।
2. स्मार्ट स्टोरेज का उपयोग करें
आप चाहे तो अपने वाशरूम को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए स्मार्ट स्टोरेज का उपयोग कर सकते है। लग्जरी बाथरूम में गंदगी और सामान इधर- उधर इसलिए नहीं फैला होता है, क्योंकि लोग स्मार्ट स्टोरेज का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए अपने बाथरूम को लग्जरी लुक देने के लिए स्मार्ट स्टोरेज का उपयोग करना चाहिए।
3. मिरर के चारों ओर लाइट्स लगाएं
बाथरूम को रॉयल लुक देने के लिए आप बड़ा मिरर लगवा सकते है, इसके साथ ही मिरर के चारों ओर लाइट्स लगाकर अपने बाथरूम को और भी ज्यादा शानदार बना सकते हैं। फ्लोरिंग के लिए आप मार्बल, ग्रेनाइट, सिरेमिक या वुडन फ्लोरिंग का चुनाव कर सकते हैं, यह बाथरूम की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।
4. पौधों का इस्तेमाल करें
इसके आलावा अपने बाथरूम को लग्जरी बनाने के लिए छोटे-छोटे पौधे, को गमले में रख सकते हैं, जोकि आपके वॉशरूम को लग्जरी लुक देगा। आप इन्हें साइड में एक ट्रे में जमा कर सकते हैं। आपको ऐसे पौधों का इस्तेमाल करना चाहिए जिन्हें सूरज की धूप के बिना अंदर रखा जा सके, ताकि उससे पौधे में कोई समस्या उत्पन ना हो।
5. गेट के बाहर लगाएं खूबसूरत पायदान
बाथरूम के गेट के बाहर आप खूबसूरत पायदान भी रख सकते हैं। ताकि जब भी आपके घर पर मेहमान आये और बाथरूम यूज करने जाएंगे, तो आपके बाथरूम की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे।
ये भी पढ़े ! Cloud Kitchen Business Model | जाने खुद के किचन से पैसे कैसे कमाए ?