TATA SUVs Cars In India : भारत में ऑटो सेगमेंट की कारों ने धूम मचा रखी है हर कोई ऑटो सेगमेंट की हैचबैक, SUV ओट सेडान आदि कारो की ही बात करता है क्योंकि यह देशभर में अपने एडवांस फीचर्स और शानदार लुक, डिजाइन के लिए जानी जाती है स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल की मांग दिनों में बढ़ती जा रही है और उनकी सेलिंग में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब कोई कंपनी किसी कार को लॉन्च करती है तो लॉन्च करने से पहले उसे कर को ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम ( Global NCAP ) दोबारा पूरी तरह से जांचा जाता है और उसका क्रैश टेस्ट किया जाता है जब वह कर उसे टेस्ट में अच्छे स्कोर से पास होती है तभी उसे मार्केट में लॉन्च किया जाता है अन्यथा नहीं। लेकिन अब भारत ने अपना खुद का टेस्टिंग प्रोग्राम बना लिया है जिसका नाम भारत न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम रखा गया हैं।
तो इस आर्टिकल में हम आपको चार ऐसी SUV cars के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने अच्छे स्कोर के साथ ग्लोबल न्यू कर असेसमेंट प्रोग्राम टेस्ट को पास किया है और उनकी रैंकिंग 5 तक है इन कार की डिमांड दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है और भारी संख्या में इनकी बिक्री होती है किसी के साथ इनकारों में आपको हाई क्वालिटी की सिक्योरिटी मिलती है इसमें आपको एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।
तो चलिए जान लेते हैं कि कौन-कौन सी वह SUV कार्स है जिन्हें सिक्योरिटी का ध्यान रखते हुए बनाई गई है और साथ ही हम उनके कुछ फीचर्स और कीमतों पर भी नजर डालेंगे और यदि आप नई कार लेने का सोच रहे हैं और आपको SUV cars काफी पसंद है तो इन चार कारों में से कोई भी एक कार आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं।
TATA Nexon
TATA नेक्सॉन SUV cars मे बेस्ट cars की लिस्ट मे आती हैं क्योंकि इसको ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम टेस्ट में फाइव स्टार की रेटिंग दी गई है जिसने मार्केट में आते ही धूम मचा दी और लोगों को अपना दीवाना बना लिया यह सुरक्षा के लिए आपको 6 स्टैंडर्ड एयरबैग की सुविधा प्रोवाइड करती है इसी के साथ टाटा नेक्सोंन काफी एडवांस लेवल के फीचर्स के साथ पेश हुई है।
इसकी कीमत 815000 से स्टार्ट होती है और 15 लाख 60000 रुपए तक जाती है।
TATA Safari
टाटा सफारी ने भी ग्लोबल एनसीएपी टेस्ट में काफी अच्छे रिजल्ट शो किए जिसमें उन्होंने 49 नंबर में से 45 नंबर लाकर अपनी रेटिंग 5 स्टार पर पहुंचाई इसके बाद इसके यूजर्स में काफी ज्यादा संख्या में बढ़ोतरी हुई क्योंकि टाटा सफारी आपको 6 स्टैंडर्ड एयरबैग देती है जो की पूरी फैमिली के लिए एक सुरक्षित और सिक्योर कार के रूप में उभरी है।
टाटा सफारी की कीमत 16 लाख 19 हजार से स्टार्ट होती है और 27 लाख 34000 तक जाती है।
TATA Harrier
टाटा हैरियर और टाटा सफारी को एक साथ लांच किया गया था और दोनों कार्स ने ग्लोबल एनसीएपी और भारतीय एनसीएपी टेस्ट मे शानदार स्कोर लिए इसमें भी आपको 6 स्टैंडर्ड एयरबैग देखने को मिलते हैं |
इसकी कीमत 15 लाख 49000 से स्टार्ट होकर 26 लाख 44000 पर खत्म होती है।
Volkswagen Taigun
वोक्सवैगन टाइगुन को भी ग्लोबल एनसीएपी टेस्ट में फाइव स्टार की रेटिंग मिली हैं लेकिन ऊपर बताई गई तीनों टाटा की कार्स में आपको 6 एयरबैग देखने को मिलते हैं लेकिन फॉक्सवैगन टाइगुन में आपको सिर्फ दो एयरबैग ही मिलते हैं जिस कारण से इसकी कीमत 11 लाख 70 हजार रूपये से 20 लाख रु. हैं। लेकिन इस कर को भी लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है क्योंकि इसकी लुक और डिजाइन काफी आकर्षित है।
यह भी पढ़ें |
Best 10+ Automobile Companies in India, जानें पूरी जानकारी।
Xiaomi SU7 And Xiaomi SU7 Max : Xiaomi की ये EV देगी Tesla और Porsche को टक्कर