Tech Trends In 2024 : आपने देखा होगा कि 2023 में कई सारे Technology में बदलाव देखे गए हैं और कई सारे प्रोडक्ट और गैजेट्स लॉन्च हुए थे, जिन्होंने 2023 में खास बदलाव दिखाए थे और लोगों को खुश भी किया था साथ ही साथ अब 2024 आ चुका है, जिसमें New Tech Trends आने वाले हैं और Technology में कई सारे बदलाव आपको देखने को मिलेंगे। साथ ही साथ लोगों की पसंद में भी बदलाव आएंगे क्योंकि जैसे-जैसे नए-नए Tech और Gadgets आते जाएंगे, वैसे-वैसे लोगों की पसंद भी बदलती जाएगी।
हमारे भारत देश में नए-नए Tech Trends आते रहते हैं और इसी तरीके से 2023 में भी कई सारे तक Tech Trends और गैजेट आए थे। जिसके बाद अब 2023 में नई-नई Technology का आगमन होगा, जो कि लोगों को काफी ज्यादा हैरान करने वाले हैं और पसंद आने वाले हैं। इसमें आपको एक या दो प्रोडक्ट या Technology या गैजेट देखने को नहीं मिलेगा, बल्कि आपको कई सारी चीज बदलती हुई नजर आएगी, लोगों की पसंद बदलती हुई नजर आएगी और फिर लोगों की जरूरत और आसानी से पूरी करने के लिए नई-नई Technology में बदलाव किए जाते रहेंगे, इसी तरह हम आपको Tech Trends In 2024 के बारे में बताएंगे।
Tech Trends In 2024 ( Technology में होंगे बड़े बदलाव )
हर रोज नई-नई Technology आती रहती है, और हर साल नई नई टेक्नोलोजी आती रहती है, जिसमें तरह-तरह के बदलाव होते हैं और फिर लोगों को वह बदलाव अच्छे भी लगते हैं, क्योंकि हो सकता है कि काफी सारी ऐसी Technology है, जो कि लोगों की जरूरत को और भी आसान तरीके से करने में सक्षम हो। ऐसे में 2023 में भी कुछ नहीं Technology और गैजेट्स आने वाले हैं जो कि कुछ इस प्रकार है:
1: Foldable Smartphone
आपने 2023 में फोल्डेबल स्माटफोन देखे ही होंगे, लेकिन फोल्डेबल स्माटफोन कुछ ही कंपनियां है, जो की बना पा रही हैं। जिस वजह से 2023 में फोल्डेबल स्माटफोन को लेकर बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला, लेकिन आने वाले समय में यानी की 2024 में हमको बहुत से ऐसे Smartphone देखने को मिलेंगे, जो की फोल्डेबल होंगे और फिर कई सारी कंपनियां होंगी, जो कि इस तरीके के फोन बनाएंगे और यह Smartphone एक अलग लुक के साथ आते हैं, जो कि लोगों को जरूर से पसंद आएंगे और हो सकता है कि लोग Normal Smartphone से फोल्डेबल स्माटफोन में स्विफ्ट भी होने लग जाए।
2: Ai Assistant
आपने 2023 में नए-नए Ai और Machine Learning के बारे में सुना होगा और फिर 2024 की Technology में जो सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, वह Ai की दुनिया में ही होगा, क्योंकि इस Ai की बढ़ती हुई डिमांड और Ai की क्षमताओं का आकलन लगा पाना बहुत ज्यादा मुश्किल है। और इसी तरीके से हमको अपने Smartphone में भी Ai की सुविधा और भी बेहतरीन तरीके से देखने को मिलेगी, जो कि हमको न सिर्फ एक सामान्य डाटा दिखाएगा, बल्कि हमारे शरीर या फिर हमारे हेल्थ से जुड़ी कई सारी जानकारी भी हमको देने में सक्षम होगा, साथ ही साथ इसमें कुछ ऐसे खास बदलाव भी आएंगे जिसे हम सोच भी नहीं सकते हैं।
3: Ai Hardware
अभी तक आपको सिर्फ Ai सिर्फ Digital Technology में ही देखने को मिला था, यानी कि आपको कुछ devices में, Smartphone में, वेबसाइट पर, ऐप पर, देखने को मिला था। लेकिन 2024 में Ai में नया बदलाव होगा या फिर यूं कहें कि Ai नए क्षेत्र में आगे बढ़ेगा। जिसमें हार्डवेयर के साथ Ai को जोड़ा जाएगा, जो की LG ने भी कर दिखाया है LG ने अपना Ai Robot तैयार कर लिया है, और इसी तरीके से नई-नई Ai हार्डवेयर बनने शुरू हो जाएंगे, जो की एक बहुत बड़ा बदलाव लेकर आएंगे और Ai की क्षमता को और भी ज्यादा निखार कर साबित करेंगे।
यह भी पढ़ें |
Cloud Kitchen Business Model | जाने खुद के किचन से पैसे कैसे कमाए ?
Top 10 Kitchen Gadgets Online : अपने किचन को बनाओ Luxury
Apple VR Headset Price in India : स्मार्टफोन हो जायेंगे बंद, जाने क्या है भविष्य
Apple iPhone 16 Launch In 2024 : इसी साल Apple Launch करेगा कई बेहतरीन प्रोडक्ट्स
2024 में Personal Technology में आग लगाने आएंगे ये बेहतरीन प्रोडक्ट्स