Tecno Phantom V Fold 2 and V Flip 2: भारत में बहुत जल्द ब्रांड सेगमेंट की फ़ोन Samsung, Vivo जैसी कंपनी की मुश्किलें बढ़ाने आ रही है Tecno कि अपना फ्लिप और फोल्ड स्मार्टफोन। वैसे तो कंपनी ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है।
इसकी सबसे खास बात यह है कि, Tecno की तरफ से इन दोनों कंपनियों के मुकाबले में आधी कीमत में फोल्डेबल और फ्लिप फोन लॉन्चिंग की तैयारी है। कंपनी इससे पहले एक सस्ता फ्लिप फोन लॉन्च करके डेमो दे चुकी है, उस फो को भारत में करीब 45 हजार रुपये के प्राइस प्वाइंट में लॉन्च किया गया था, जो सैमसंग के फ्लिप फोन के मुकाबले में आधी कीमत से कम है। तो चलिए इस फ़ोन के बारे में पूरी जानकारी जानते है।
बहुत जल्द होगी दोनों फ़ोन कि लॉन्चिंग
Techno कंपनी ने Techno Phantom V Fold 2 स्मार्टफोन को को गूगल प्ले कंसोल पर देखा गया था। दरअसल, अब इस डिवाइस को BIS वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जिससे इसके भारत में जल्द लॉन्च होने के संकेत मिल रहे हैं।
इसके आलावा Tecno Phantom V Fold 2 पिछले साल लॉन्च हुए टेक्नो फैंटम V फोल्ड का अगला वर्जन होगा। टेक्नो फैंटम V फोल्ड 2 को भारत में लॉन्च किया जाना है। तो चलिए अब इसके लीक हुई स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते है।
ये भी पढ़े ! 7,000 से कम की कीमत में लांच किया Lava Yuva Star 4G स्मार्टफोन, मिलेगा महंगे फोन जैसा फीचर्स।
Tecno Phantom V Fold 2 and V Flip 2 Smartphone Leak Specifications
Tecno Phantom V Fold 2
- कंपनी की ओर से गूगल प्ले कंसोल पर आई हुई जानकारी के मुताबिक, Tecno Phantom V Fold 2 में MediaTek MT6983Z/TCZA कोडनेम वाला चिपसेट मिल सकता है। यह MediaTek Dimensity 9000+ होने की उम्मीद है।
- वहीं, TECNO Phantom V Fold 2 मोबाइल में करीब 12GB RAM दी जा सकती है।
- गीकबेंच पर यह भी खुलासा हुआ है कि नया डिवाइस Android 14 OS के साथ आ सकता।
- TUV लिस्टिंग में फोल्ड मॉडल में 5610mAh (2973 mAh + 2637 mAh) की डुअल बैटरी दिए जाने की बात सामने आई थी।
Tecno Phantom V Flip 2
- अगर हम बात करें Tecno Phantom V Flip 2 कि तो इसे FCC सर्टिफिकेशन में देखा गया था।
- वहीं, लिस्टिंग में डिवाइस करीब 8GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज वाला बताया गया है।
- FCC सर्टिफिकेशन से पता चला है कि डिवाइस में डुअल बैटरी मिल सकती है, जिसका साइज 3410mAh + 1180mAh यानी कुल 4590mAh रखा जा सकता है।
- Tecno Phantom V Flip 2 5G में चार्जिंग के लिए 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की सम्भावना जताया जा रही है।
ये भी पढ़े ! जल्दी ही लांच होने वाला है Realme C63 5G स्मार्टफोन, कीमत जान उड़ जायेंगे होश !