Tecno Pova 6 Pro 5g: Tecno एक तरफ से अपने ग्राहक के लिए बहुत अच्छा काम कर रहा है। वो ये कि सबके बजट के अंदर एक भी आता है। आज के समय में Tecno एक ऐसा Mobile Brand बन चूका है जो अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक Best Smartphone Launch करता है। जोकि एक आम आदमी के बजट में आ सके और उनके बजट के हिसाब से हो।
इसी कंडीसन को ध्यान में रखते हुए Techno Company ने अपने नए फोन को Launch किया है। जोकि काफी दामदार और सुपरफास्ट चार्जिंग के साथ आता हैं। Techno के तरफ से जानकारी सामने आई है जोकि Company अपने लेटेस्ट फोन Tecno Pova 6 Pro 5G को फरवरी के अंत में बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 में लॉन्च किया जाएगा। यह Phone जब Launch होगा तब काफी धमाल मचाएगा क्यूंकि इसके अंदर लाजवाब सब फीचर्स शामिल किये गए है। तो आइये इनके लाजवाब सब Specifications के बारे में जानते है।
Tecno Pova 6 Pro 5g Specifications
Techno Company ने अपने आधिकारिक तौर पर Tecno Pova 6 Pro 5G को फरवरी के अंत में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 में Launch किया जाएगा। इस Brand द्वारा प्रौद्योगिकी बाजार में Pova 6 Pro 5G Mobile Phone Launch करेगा।
डिजाइन और बिल्ट क्वॉलिटी (Design and built quality)
Tecno Pova 5G को कंपनी ने स्टाइलिश और प्रीमियम दिखाने के लिए पूरा जोर लगा दिया है। बजट रेंज में कैसे किसी स्मार्टफोन को प्रीमियम रेंज का दिखाना है ये बात Tecno ने समझ ली है और इसी को ध्यान में रखकर कंपनी ने ये स्मार्टफोन तैयार किया है।
जानाकरी के लिए आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन का रियर डिजाइन बेहतरीन है और इसमें आपको ग्लॉसी फिनिश देखने को मिलेगी जिसपर डुअल कलर टेक्स्चर देखने को मिलता है। स्मार्टफोन का रियर पैनल देखने पर ये मेटल का फील देता है, हालांकि इसे बनाने में प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है जिससे वजन को कम रखा जा सके।
डिस्प्ले (Display)
Tecno Pova 6 Pro 5G सीरीज़ के वनिला मॉडल की ही तरह 6.78 इंच की Full HD+ स्क्रीन सपोर्ट करता है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।
प्रोसेसर (Processor)
यह Smartphone Android 13 आधारित HiOS 13.1 पर Launch हुआ है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन माली-जी57 एमसी2 जीपीयू सपोर्ट करता है।
रियर कैमरा (Rear Camera)
फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और सेकेंडरी AI लेंस मौजूद है।
फ्रंट कैमरा (Front Camera)
Selfie और Video कॉलिंग के लिए Tecno POVA 5 Pro फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी व चार्जिंग (Battery and Charging)
Tecno POVA 5 Pro Smartphone को 68वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000 mAh बैटरी भी दी गई है।
Tecno Pova 6 Pro 5G is confirmed to launch at the #MWC2024https://t.co/AlLCa31AV5
— Gadgets 360 (@Gadgets360) January 30, 2024
Techno के इस फ़ोन में मिलेगा Dolby Support
- ट्रांसन होल्डिंग्स की इस कंपनी ने लेटेस्ट पोवा सीरीज स्मार्टफोन में ब्रांड-फर्स्ट डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट को साथ Launch करेगा।
- टेक्नो ने अपने पोवा 6 सीरीज स्मार्टफोन में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट देने के लिए डॉल्बी लेबोरेटरीज के साथ एक साझेदारी की हैं।
- इस सीरीज के साथ-साथ कैमोन और फैंटम सीरीज के स्मार्टफोन में भी डॉल्बी एटमॉस मिलने की बात कही गई है।
- टेक्नो ने कहा कि यह साझेदारी टेक्नो के ग्लोबल यूजर्स को बेहतरीन डॉल्बी एटमॉस स्पेशियल साउंड एक्सपीरियंस दिया जाएगा, जिसे आप अपने चारों ओर महसूस कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
Poco C51: अब Poco का ये फ़ोन हुआ सस्ता, ऑफर जानकर कर देंगे अभी ही ऑर्डर